असर खबर का - फिर से रोशन हो उठा डीसीएम मार्ग व नई धानमंडी चौराहा
केडीए ने खराब रोड लाइटों को करवाया ठीक
नवज्योति में समाचार प्रकाशित होने के बाद केडीए प्रशासन हरकत में आया।
कोटा। शहर के सबसे व्यस्ततम चौराहे में शामिल नई धानमंडी चौराहा और डीसीएम रोड पर कई दिनों से गुल रोड लाइटों की बत्ती अब फिर से जल गई है। यहां पर लम्बे समय से रोड लाइटें बंद होने के कारण राहगीरों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। रात के समय आए दिन दुर्घटनाएं होने लगी थी। वहीं रात को फलों व सब्जियों से भरे वाहनों को भी निकलने में दिक्कत हो रही थी और आए दिन जाम की स्थिति होने लगी थी। अब केडीए ने इस मार्ग और चौराहे की सुध लेते हुए खराब रोड लाइटों को ठीक करवा दिया है। रात के समय फिर से मार्ग और चौराहा रोड लाइटों से रोशन हो गया है। इससे अब रात के समय में आवागमन की राह आसान हो गई है।
रात को जाम से मिली निजात
डीसीएम रोड पर स्थित थोक फलसब्जी मंडी में रात के समय सब्जियों से भरे वाहन आते हैं। मंडी में तड़के से ही सब्जियों की खरीद-फरोख्त का कार्य शुरू हो जाता है। इस कारण बाहरी राज्यों और लोकल किसान वाहनों में फल और सब्जियां लेकर आते हैं। रात के समय रोड लाइट नहीं होने से इस चौराहे पर रोजाना जाम की स्थिति बन रही थी। रात को करीब नौ बजे के बाद सब्जियों से भरे ट्रक काफी संख्या में आते हैं। इनमें से कई चालक तो गलत साइड में ट्रक को घुसा देते हैं, जिससे कई बार हादसे भी हो जाते थे। अब रोड लाइटें चालू होने के बाद रात को जाम लगने से निजात मिल गई है। बड़े वाहनों का आसानी से आवागमन होने लगा है।
चौराहे पर हो रहे थे चक्करघिन्नी
डीसीएम रोड पर थोक फलसब्जीमंडी होने के कारण चौराहा बनाया गया है। इस चौराहे पर रात होने के बाद यातायात के सभी नियम गौण हो जाते हैं। यहां पर अपनी सुविधा के अनुसार वाहन चालक चौराहे से निकलने की कोशिश करते हैं, जिससे कई बार दुर्घटनाएं तक हो जाती है। चौराहे से निकलने के लिए प्रशासन ने चारों तरफ आवागमन की सुविधा दे रही है, लेकिन कई छोटे और भारी वाहन नियमों को दरकिनार कर निकलने की कोशिश करते हैं, जिससे हादसों की संभावना बन जाती है। इस चौराहे पर गलत साइड से कई वाहन निकलते रहते हैं। इसके चलते कई बार चौराहे पर दुर्घटनाएं तक हो चुकी है। रात को रोड लाइट बंद होने के कारण राहगीरों की परेशानी और बढ़ गई थी। अब रोड लाइट चालू होने से राहगीरों को राहत मिल गई है।
नवज्योति ने उजागर की थी समस्या
नई धानमंडी चौराहा और डीसीएम रोड पर रोड लाइटें बंद होने के सम्बंध में दैनिक नवज्योति में 1 मई को प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया गया था। जिसमें बताया था कि शहर के बीच में स्थित नई धानमंडी चौराहा और डीसीएम रोड की, जहां पर पिछले कई दिनों से रोड लाइटें बंद पड़ी हुई है। यह शहर का सबसे व्यस्ततम मार्ग है, जिस पर वाहनों का लगातार आवागमन होता है। दिन-रात वाहन गुजरने रहते हैं। इसके बावजूद रोड लाइटों की सुध नहीं ली जा रही है। जिससे रात के समय दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। एक-दो दिन पहले रात के समय चौराहें पर वाहन टकराने की घटनाएं हो चुकी है। समाचार प्रकाशित होने के बाद केडीए प्रशासन हरकत में आया और खराब रोड लाइटों को ठीक करवा दिया।
इनका कहना
थोक फल सब्जीमंडी में रात के समय ही माल से भरी गाड़ियां आती है। ऐसे में चौराहे पर रोड लाइट नहीं होने से दुर्घटना का खतरा बढ़ गया था। अब रोड लाइटों को ठीक करवाने से आवागमन आसान हो गया है।
- शब्बीर वारसी, महासचिव, थोक फलसब्जी विक्रेता यूनियन
डीसीएम रोड और धानमंडी चौराहे पर रोड लाइट बंद होने की जानकारी मिलते ही सम्बंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए थे। अब वहां की रोड लाइटों को ठीक करवा दिया गया है।
- पवन शर्मा, एक्सईएन, केडीए
Comment List