बरसात में अंडरपास से निकलना बड़ी चुनौती
घुटनों तक पानी भरने से वाहन हो रहे बंद, गोविंद नगर अंडरपास का मामला
अंडरपास से निकलते समय रोजाना कई वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त भी हो रहे हैं।
कोटा। क्षेत्र में दुकान है। उन्हें अपने घर से रोजाना दुकान जाने के लिए अंडरपास हे ही निकलना पड़ रहा है। वहां ढलान होने से सीपेज के अलावा बरसात का पानी बहकर आने से पानी अधिक हो गया है। जिससे उसमें से निकलना कष्ट दायक है। राजेन्द्र हाड़ा का कहना है कि उन्हें रोजाना अंडरपास से निकलना पड़ रहा है। यहां पिछले कई सालों से सीपेज का पानी भरा हुआ है। बरसात में यह पानी अधिक बढ़ने पर वाहन से निकलना तक मुश्किल हो रहा है। बाबूलाल मीणा व अक्षय वाल्मीकि का कहना है कि औद्योगिक क्षेत्र के हजारों लोग रोजाना इस अंडरपास से परेशानी झेलते हुए निकल रहे हैं लेकिन उसके स्थायी समाधान पर किसी का ध्यान ही नहीं है। यहां से निकलते समय रोजाना कई वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त भी हो रहे हैं।
अधिकारियों को बताया लेकिन समाधान नहीं
स्थानीय पार्षद गिर्राज महावर का कहना है कि गोविंद नगर अंडरपास रेलवे के अधिकार क्षेत्र में है। इस अंडरपास के बनने से समय से ही तकनीकी खामी के कारण सीपेज का पानी भरता है। इस संबंध में कई बार रेलवे के अधिकारियों को अवगत करवा दियाहै लकिन कोई समाधान अभी तक नहीं हुआ है। बरसात के समय में यहां से निकलने पर लोगों के वाहन बीच में ही बंद हो रहे हैं। कई लोग गिरने से चोटिल हो रहे हैं। सबसे अधिक परेशानी महिलाओं को झेलनी पड़ रही है।

Comment List