कोटा हाड़ौती ट्रेवल मार्ट का भव्य उद्घाटन : हाड़ौती में पर्यटन स्थल अपार, दो साल के अंदर और करेंगे विकसित

देश के 26 राज्यों से 500 से अधिक ट्यूर ऑपरेटर्स ने लिया हिस्सा

कोटा हाड़ौती ट्रेवल मार्ट का भव्य उद्घाटन : हाड़ौती में पर्यटन स्थल अपार, दो साल के अंदर और करेंगे विकसित

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि कोटा और पूरे हाड़ौती संभाग में अपार पर्यटन स्थल हैं। फिर चाहे जल, जंगल और जमीन हो या किले व महल। आने वाले दो साल में और नए पर्यटन स्थल विकसित किए जाएंगे। आवश्यकता है देशी विदेशी पर्यटकों को इन पर्यटन स्थलों के बारे में बताने और यहां तक लाने की।

कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि कोटा और पूरे हाड़ौती संभाग में अपार पर्यटन स्थल हैं। फिर चाहे जल, जंगल और जमीन हो या किले व महल। आने वाले दो साल में और नए पर्यटन स्थल विकसित किए जाएंगे। आवश्यकता है देशी विदेशी पर्यटकों को इन पर्यटन स्थलों के बारे में बताने और यहां तक लाने की। यह काम करेंगे देशभर के ट्यूर ऑपरेटर्स।  बिरला ने ये विचार शुक्रवार शाम को चम्बल रिवर फ्रंट के शौर्य घाट पर कोटा हाड़ौती ट्रेवल मार्ट के उद्घाटन समारोह में व्यक्त किए। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय इस आयोजन के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोटा में गढ़ पैलेस, शाहबाद का किला, गागरोन का किला व बूंदी का किला, गरडिया महादेव, मथुराधीश मंदिर, के. पाटन मंदिर, बीजासन माता मंदिर समेत धार्मिक व आध्यात्मिक पर्यटन स्थलों की भी कमी नहीं है।

ट्रेवल मार्ट के माध्यम से ट्यूर ऑपरेटर्स यहां के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करें और अपनी आइटनरी में कोटा व हाड़ौती के पर्यटन स्थलों को शामिल करते हुए देशी विदेशी पर्यटकों को यहां लेकर आएं। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि वे विभिन्न देशों के दूतावास व राजनयियों को भी कोटा लेकर आएं। जिससे विदेशी पर्यटक भी यहां आ सकें। साथ ही ट्रेवल मार्ट का आयोजन हर साल कोटा में करवाने का भी प्रयास रहेगा। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने स्वागत उद्बोधन में इस आयोजन से लेकर हाड़ौती के पर्यटन स्थलों तक की जानकारी दी। अगले दो दिन तक ऑक्सीजोन सिटी पार्क में बी-2 मीटिंग का आयोजन होगा। साथ ही ऑपरेटर्स को हाड़ौती के पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।  

भव्य आतिशबाजी ने लगाए चार चांद
इस दौरान रोशनी से जगमग रिवर फ्रंट व नदी के किनारे सर्द हवाओं के बीच भव्य आतिशबाजी ने आयोजन में चार चांद लगा दिए। इससे पहले सुबह देशभर से आए ऑपरेटर्स का रिवर फ्रंट के ईस्ट साइड पर सभी का स्वागत व पंजीयन किया गया। उसके बाद गोल्फ कोर्ट से सभी को रिवर फ्रंट का भ्रमण कराया गया। रिवर फ्रंट पर करीब 150 से अधिक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।  

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

एसीबी की कार्रवाई : सहायक व्यवस्थापक 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, फसल बीमा योजना राशि का मुआवजा पास करने की एवज में ली रिश्वत एसीबी की कार्रवाई : सहायक व्यवस्थापक 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, फसल बीमा योजना राशि का मुआवजा पास करने की एवज में ली रिश्वत
एसीबी अजमेर इकाई ने ग्राम सेवा सहकारी समिति धातोल के सहायक व्यवस्थापक परमेश्वर कुमार प्रजापत को 30 हजार रुपए की...
कांग्रेस शुरू करेगी मनरेगा बचाओ अभियान : 45 दिनों तक चलेगा राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन, केसी वेणुगोपाल ने कहा- श्रमिकों का हक छीनता है नया अधिनियम
भीलवाड़ा में मंदिर परिसर में दिखा तेंदुआ : लोगों में दहशत, स्थानीय लोगों में बढा डर
यात्रियों को शानदार यात्रा अनुभव प्रदान करेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन : यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए दिया विशेष ध्यान, अश्विनी वैष्णव ने कहा- लोग अपने अनुसार कर सकेंगे रोशनी
कोटा में अनियंत्रित होकर पलटी बस : हादसे में 12 से अधिक यात्री घायल, कोहरे में भी तेज गति से चला रहा था चालक
उत्तराखंड में बढ़ी वन्यजीवों की सक्रियता : मैदानी इलाकों में भालू और हाथी से दहशत, गलियों में आए नजर
बजट पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का फोकस : जनप्रतिनिधियों और आमजन से संवाद, कहा- बढ़ता राजस्थान–निखरता राजस्थान थीम पर बनेगा बजट