कोटा हाड़ौती ट्रेवल मार्ट का भव्य उद्घाटन : हाड़ौती में पर्यटन स्थल अपार, दो साल के अंदर और करेंगे विकसित
देश के 26 राज्यों से 500 से अधिक ट्यूर ऑपरेटर्स ने लिया हिस्सा
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि कोटा और पूरे हाड़ौती संभाग में अपार पर्यटन स्थल हैं। फिर चाहे जल, जंगल और जमीन हो या किले व महल। आने वाले दो साल में और नए पर्यटन स्थल विकसित किए जाएंगे। आवश्यकता है देशी विदेशी पर्यटकों को इन पर्यटन स्थलों के बारे में बताने और यहां तक लाने की।
कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि कोटा और पूरे हाड़ौती संभाग में अपार पर्यटन स्थल हैं। फिर चाहे जल, जंगल और जमीन हो या किले व महल। आने वाले दो साल में और नए पर्यटन स्थल विकसित किए जाएंगे। आवश्यकता है देशी विदेशी पर्यटकों को इन पर्यटन स्थलों के बारे में बताने और यहां तक लाने की। यह काम करेंगे देशभर के ट्यूर ऑपरेटर्स। बिरला ने ये विचार शुक्रवार शाम को चम्बल रिवर फ्रंट के शौर्य घाट पर कोटा हाड़ौती ट्रेवल मार्ट के उद्घाटन समारोह में व्यक्त किए। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय इस आयोजन के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोटा में गढ़ पैलेस, शाहबाद का किला, गागरोन का किला व बूंदी का किला, गरडिया महादेव, मथुराधीश मंदिर, के. पाटन मंदिर, बीजासन माता मंदिर समेत धार्मिक व आध्यात्मिक पर्यटन स्थलों की भी कमी नहीं है।
ट्रेवल मार्ट के माध्यम से ट्यूर ऑपरेटर्स यहां के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करें और अपनी आइटनरी में कोटा व हाड़ौती के पर्यटन स्थलों को शामिल करते हुए देशी विदेशी पर्यटकों को यहां लेकर आएं। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि वे विभिन्न देशों के दूतावास व राजनयियों को भी कोटा लेकर आएं। जिससे विदेशी पर्यटक भी यहां आ सकें। साथ ही ट्रेवल मार्ट का आयोजन हर साल कोटा में करवाने का भी प्रयास रहेगा। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने स्वागत उद्बोधन में इस आयोजन से लेकर हाड़ौती के पर्यटन स्थलों तक की जानकारी दी। अगले दो दिन तक ऑक्सीजोन सिटी पार्क में बी-2 मीटिंग का आयोजन होगा। साथ ही ऑपरेटर्स को हाड़ौती के पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।
भव्य आतिशबाजी ने लगाए चार चांद
इस दौरान रोशनी से जगमग रिवर फ्रंट व नदी के किनारे सर्द हवाओं के बीच भव्य आतिशबाजी ने आयोजन में चार चांद लगा दिए। इससे पहले सुबह देशभर से आए ऑपरेटर्स का रिवर फ्रंट के ईस्ट साइड पर सभी का स्वागत व पंजीयन किया गया। उसके बाद गोल्फ कोर्ट से सभी को रिवर फ्रंट का भ्रमण कराया गया। रिवर फ्रंट पर करीब 150 से अधिक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

Comment List