असर खबर का - खराब सड़कों को तुरंत ठीक करने के दिए निर्देश

लोगों की सुविधा के अनुरूप हो सीवरेज का कार्य

असर खबर का - खराब सड़कों को तुरंत ठीक करने के दिए निर्देश

कोटा दक्षिण विधायक ने केडीए अधिकारियों के साथ किया दौरा।

कोटा। कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने कोटा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों  को निर्देश दिए कि सीवरेज लाइनों को डालने का काम लोगों को सुविधा को ध्यान में रखते हुए  किया जाए। साथ ही सीवरेजके कारण खराब हुई सड़कों को तुरंत दुरुस्त करवाने के भी निर्देश दिए। विधायक शर्मा ने मंगलवार को केडीए अधिकारियों के साथ बालाकुंड क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने विधायक को बताया कि गत कई महीनों से सीवरेज ठेकेदार द्वारा सड़क को खोद कर सीवरेज पाइप लाइन डाली गयी थी । लेकिन लाइन डालने के बाद  इस सडक को दुरूस्त नहीं किया गया। जिससे लोग दुर्घटना का शिकार व चोटिल हो रहे हैं। इस पर विधायक शर्मा ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को तुरंत सड़क निर्माण कराने के निर्देश देते हुए कहा कि विकास के काम हों । लेकिन उसमें आम जन की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए। महीनों तक सड़कें खुदी हुई पड़ी रहे, यह किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सीवरेज लाइन डालने के कार्य की मोनीटरिंग की जाए और संवेदकों को समयबद्ध काम करने के लिए पाबंद किया जाए। इसमें लापरवाही बरतने और घटिया निर्माण करने वाले संवेदक के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की जाए। उन्होंने इसके  अलावा शहर में विशेष रूप से कोटा दक्षिण क्षेत्र में अन्य स्थानों पर हो रहे सीवरेज केकामों को सही तरीकेसे करने व सीवरेज के कारण खराब हुई सड़कों कोसही करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के नमामी गंगे योजना के तहत सीरवेज पाइप लाइन कार्य की स्वीकृति दी थी। लेकिन पूर्ववर्ती सरकार ने इस बड़ी परियोजना की निगरानी करने के बजाय जनता को ठेकेदारों के हवाले छोड़ दिया। सीवरेज पाइप लाइन डालने में लापरवाही बरती गयी। पूरे शहर को बेतरतीबी से खोद डाला और सडकें बदहाल स्थिति में पहुंच गयी, जिसका खामियाजा आम जनता को उठाना पड़ा। सैंकड़ों लोग दुर्घटना में घायल हो गये और दर्जनों लोग असमय ही काल के गाल में समागये। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से कहा कि सीवरेज लाइन डालने के बाद सड़क की मरम्मत में देरी करने वाले और घटिया मरम्मत करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ नोटिस जारी कर वसूली की कार्रवाई की जाए। इस निर्माण से लोगों को असुविधा नहीं होनी चाहिए, रास्ते बन्द नहीं हो और लोगों का आवागमन सुगम होना चाहिए। इस दौरान पूर्व पार्षद विनोद नायक, दीनू बंजारा, अंजू शर्मा, भवानी राजौरा, अक्षय चौधरी व अधिकारी उनके साथ उपस्थित थे।

नवज्योति ने उठाया था मुद्दा
गौरतलब है कि सीवरेज के कारण सड़कों की दशा बिगाड़ने व अरबों रुपए का नुकसान होने का मामला दैनिक नव’योति ने प्रमुखता से उठाया है। समाचार पत्र में 3 दिसम्बर के अंक में  पेज 7 पर‘ यूं डूब गए अरबों रुपए पानी में’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। समाचार प्रकाशित होने के बाद विधायक ने केडीए अधिकारियों के साथ क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों को सीवरेज के कारण खराब हुईसड़कों को तुरंत सही करने व सीवरेज कार्य को आमजन  की सुविधा को ध्यान में रखकर करने के निर्देश दिए। 

महानगर विस्तार योजना में पार्क का किया निरीक्षण
विधायक संदीप शर्मा ने महावीर नगर विस्तार योजना में अधिकारियों के साथ गणगौर पार्क का निरीक्षण किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने पार्क की बदहाल व्यवस्था के बारे में उन्हें अवगत कराया। लोगों ने बताया कि पार्क की चारदीवारी जगह जगह से टूटी पडी है। केडीए द्वारा लगाये गए घटिया गुणवत्ता का आॅपन जिम एक साल में ही टूट गया।  जिससे सुबह की सैर करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पडता है। बच्चों के झूले टूटे पडे़ है, लाईटें खराब हैं, पार्क में बैंचें नहीं हैं वॉकिंग फुटपाथ टूटा पड़ा है। विधायक ने तुरन्त मौके पर उपस्थित अधिकारियों को पार्क में विकास कार्य कराने के निर्देश दिये हैं।

Read More किसान रजिस्ट्री शिविर : जिला स्तरीय हेल्प डेस्क गठित, किसानों के लिए 11 अंकों की बनाई जाएगी एक डिजीटल आईडी

Post Comment

Comment List

Latest News

वरुण इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल वरुण इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल
मेजबान भारत और इंग्लैड के बीच टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को मेहमान टीम...
गुकेश को हरा प्रज्ञानंद ने जीता शतरंज खिताब, अपना पहला टाटा स्टील शतरंज खिताब जीता
मांगरोल थाना क्षेत्र में हादसा : दो कार में आमने-सामने भिंड़त में दो की मौत, 3 घायल
आज का भविष्यफल     
पंचायत चुनाव कब होंगे, कार्यकाल पूरा होने के बाद सरपंचों को प्रशासक कैसे लगाया : हाईकोर्ट
मिक्सर मशीन में छिपाकर हो रही थी 60 लाख के सोने की तस्करी
विश्व कैंसर दिवस : जागरूकता के लिए अस्पतालों में हुए आयोजन