असर खबर का - स्ट्रीट वेंडर्स की समस्याओं का अब शीघ्र हो सकेगा समाधान

स्थानीय निकाय विभाग से मिली टाउन वेंडिंग कमेटी को स्वीकृति

 असर खबर का - स्ट्रीट वेंडर्स की समस्याओं का अब शीघ्र हो सकेगा समाधान

कोटा उत्तर निगम के लिए गठित हुई 25 सदस्य कमेटी।

कोटा। शहर में अब स्ट्रीट वेंडर्स की समस्याओं का शीघ्र ही समाधान हो सकेगा। इसके लिए नगर निगम कोटा उत्तर में 25 सदस्यीय टाउन वेंडिंग कमेटी का गठन किया गया है। जिसे स्थानीय निकाय विभाग से स्वीकृति मिल गई है। स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक एवं विशिष्ट सचिव इंद्रजीत सिंह द्वारा जारी आदेश से कमेटी का गठन कर स्वीकृति जारी की गई है। नगर निगम कोटा उत्तर द्वारा स्ट्रीट वेंडर्स का चयन कर कमेटी गठन कर स्वीकृति के लिए करीब 4 महीने पहले दिसम्बर 2024 में ही मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा जा चुका था। वहां से कमेटी का गठन कर उसकी स्वीकृति जारी की गई है।  कमेटी का गठन होने के बाद शहर में जगह-जगह सड़क किनारे और फुटपाथ पर ठेले व थड़ी और फुटकर सामान बेचने वाले स्ट्रीट वेंडर्स की समस्याओं का समाधान हो सकेगा। विशेष रूप से कमेटी द्वारा स्ट्रीट वेंडर्स के लिए वेंडिंग जोन का चयन कर इन स्ट्रीट वेंडर्स को वहां शिफ्ट किया जाएगा। जिससे इन्हें बार-बार अतिक्रमण का शिकार नहीं होना पड़ेगा। 

कोटा उत्तर आयुक्त होंगे कमेटी के अध्यक्ष
निदेशालय द्वारा जारी की गई 25 सदस्यीय कमेटी में नगर निगम कोटा उत्तर के आयुक्त कमेटी के अध्यक्ष होंगे। उपायुक्त व स्वास्थ्य अधिकारी सदस्य सचिव  होंगे। इनके अलावा पुलिस उप अधीक्षक,पार्षद ममता कानावत,पार्षद बीरबल लोधा, पार्षद अजय सुमन व उप नगर नियोजक को सदस्य बनाया गया है। वहीं व्यापार मंडल रामपुरा के प्रतिनिधि महेन्द्र गर्ग,व्यापार मंडल सोगरिया के प्रतिनिधि  राजेश शर्मा,एनजीओ प्रतिनिधि नरेन्द्र चौरसिया,जितेन्द्र सिंह चौहान, रेजीडेंट वेलफेयर सोसायटी के प्रतिनिधि  जितेन्द्र चौधरी, चमन केलवा,अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक को भी सदस्य के रूप में शामिल किया है।  

निर्वाचित 10 स्ट्रीट वेंडर्स भी हैं सदस्य
कमेटी में पूर्व में निर्वाचित महिला-पुरुष स्ट्रीर वेंडर्स को भी सदस्य बनाया गया है। जिनमें अयोध्या बाई, कांता बाई,श्रीमती जानू, नितिन सैनी,राजेन्द्र कुमार शर्मा,पिताम्बर, बृजमोहन नामा सुरेश डोली, महावीर वर्मा व विजय प्रजापति को शामिल किया गया है। 

5 साल बाद हुआ गठन, फिर होगा एक निगम
वेंडर पुरूषोत्तम सोनी ने बताया कि कोटा में पहले एक नगर निगम था। दो निगम बनने के बाद से दोनों निगमों के लिए नए सिरे से कमेटी का गठन किया जाना था। इसके लिए स्ट्रीट वेंडर्स का चयन कर निर्वाचिन प्रक्रिया की गई। इस प्रक्रिया में इतना अधिक समय लगा कि 5 साल में कमेटी का गठन हुआ है। एक निगम बनने के बाद कमेटी का अस्तित्व क्या रहेगा यह समय ही बताएगा। 

Read More एक तरफ कचरा पॉइंट खत्म करने हैं, दूसरी तरफ लाखों खर्च कर नए बना रहे

कोटा  दक्षिण में 30 अप्रैल तक मांगी सूची
इधर कोटा दक्षिण नगर निगम में टाउन वेंडिंग कमेटी का गठन करने के लिए स्ट्रीट वेंडर्स का चयन 30 अप्रैल तक करने को कहा गया है। जिसमें 7 पुरुष व 3 महिला सदस्यों का चयन कर  सूची नगर निगम में जमा करवानी है। जिससे रा’य सरकार के निर्देशानुसार निर्वाचन अधिकारी के समक्ष  चयन प्रक्रिया अपनाई जा सके।  गौरतलब है कि नगर निगम कोटा उत्तर की तरह ही कोटा दक्षिण में भी निजी फर्म के माध्यम से स्ट्रीट वेंडर्स का सर्वे किया जा चुका है। 

Read More कांग्रेस खुले मंच पर आए, डेढ़ साल में उतना कम किया जितना कांग्रेस ने 5 साल में नहीं किया : भजन लाल शर्मा 

नवज्योति ने किया था प्रकाशित
गौरतलब है कि टाउन वेंडिंग कमेटी का गठन होने के बाद भी मुख्यालय से स्वीकृति के अभाव में अटकी होने का मामला दैनिक नव’योति ने उठाया था। समाचार पत्र में 22 दिसम्बर 2024 को पेज 6 पर‘ मुख्यालय से अनुमोदन के अभाव में अटकी टाउन वेंडिंग कमेटी’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। जिसमें बताया था कि स्ट्रीट वेंडर्स का चयन होने के बाद भी कमेटी का गठन नहीं हो सका है। जिससे स्ट्रीट वेंडर्स की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। उस समय कोटा उत्तर आयुक्त ने बताया था कि उन्होंने प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा हुआ है। वहां से स्वीकृति मिलने पर ही कमेटी का गठन हो सकेगा।  डीएलबी ने 24 अप्रैल को ही कमेटी का गठन कर स्वीकृति जारी की है। 

Read More एरिया डोमिनेशन विशेष धरपकड़ अभियान : 44 टीम, 258 पुलिसकर्मी, 207 ठिकाने, 91 अपराधी चढे हत्थे

इनका कहना है
स्ट्रीट वेंडर्स का चयन कर टाउन वेंडिंग कमेटी को स्वीकृति के लिए प्रस्ताव दिसम्बर में ही मुख्यालय को भेज दिए थे। वहां से एक दिन पहले ही स्वीकृति का आदेश प्राप्त हुआ है। अब अगले सप्ताह से स्ट्रीट वेंडर्स की समस्याओं व वेंडिंग जोन के संबंध में काम की शुरुआत की जाएगी। 
- अशोक त्यागी, आयुक्त नगर निगम कोटा उत्तर 

Post Comment

Comment List

Latest News

सरकारी स्कूल के 241 बच्चों ने पहली हवाई यात्रा की : प्रधानमंत्री संग्रहालय, राष्ट्रपति भवन, संसद भवन, इंडिया गेट जैसे राष्ट्रीय स्थलों का किया दौरा सरकारी स्कूल के 241 बच्चों ने पहली हवाई यात्रा की : प्रधानमंत्री संग्रहालय, राष्ट्रपति भवन, संसद भवन, इंडिया गेट जैसे राष्ट्रीय स्थलों का किया दौरा
संस्था के एरिया कन्वीनर सतीश लश्करी, राजस्थान चेयरमैन अनुतोष संचेती और राष्ट्रीय अध्यक्ष चेतन देव सिंह ने इसमें पूरा सहयोग...
मॉनसून की मेहरबानी, 17 बांध फुल, 352 को अभी पानी का इंतजार
इंडस्ट्री कनेक्ट प्रोग्राम : अकादमिक, उद्योग सहयोग और संवाद के लिए गतिशील मंच तैयार 
नार्को कॉर्डिनेशन सेंटर की समिति की बैठक आयोजित : युवाओं को नशे की लत से दूर रखने के लिए प्रभावी कदम उठाएं- डॉ. सोनी 
ट्रम्प ने की इजरायल-ईरान के बीच युद्ध विराम की घोषणा, दोनों देशों को दी बधाई 
राजस्थान विश्वविद्यालय का तुगलकी फैसला वापस, बंद नहीं होंगे वाणिज्य के तीनों संकाय
सेना ने दिया 450 सुसाइड ड्रोन नागास्त्र का ऑर्डर : दुश्मन पर छिपकर अटैक, हवा में ही टारगेट का काम तमाम