असर खबर का - स्ट्रीट वेंडर्स की समस्याओं का अब शीघ्र हो सकेगा समाधान
स्थानीय निकाय विभाग से मिली टाउन वेंडिंग कमेटी को स्वीकृति
कोटा उत्तर निगम के लिए गठित हुई 25 सदस्य कमेटी।
कोटा। शहर में अब स्ट्रीट वेंडर्स की समस्याओं का शीघ्र ही समाधान हो सकेगा। इसके लिए नगर निगम कोटा उत्तर में 25 सदस्यीय टाउन वेंडिंग कमेटी का गठन किया गया है। जिसे स्थानीय निकाय विभाग से स्वीकृति मिल गई है। स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक एवं विशिष्ट सचिव इंद्रजीत सिंह द्वारा जारी आदेश से कमेटी का गठन कर स्वीकृति जारी की गई है। नगर निगम कोटा उत्तर द्वारा स्ट्रीट वेंडर्स का चयन कर कमेटी गठन कर स्वीकृति के लिए करीब 4 महीने पहले दिसम्बर 2024 में ही मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा जा चुका था। वहां से कमेटी का गठन कर उसकी स्वीकृति जारी की गई है। कमेटी का गठन होने के बाद शहर में जगह-जगह सड़क किनारे और फुटपाथ पर ठेले व थड़ी और फुटकर सामान बेचने वाले स्ट्रीट वेंडर्स की समस्याओं का समाधान हो सकेगा। विशेष रूप से कमेटी द्वारा स्ट्रीट वेंडर्स के लिए वेंडिंग जोन का चयन कर इन स्ट्रीट वेंडर्स को वहां शिफ्ट किया जाएगा। जिससे इन्हें बार-बार अतिक्रमण का शिकार नहीं होना पड़ेगा।
कोटा उत्तर आयुक्त होंगे कमेटी के अध्यक्ष
निदेशालय द्वारा जारी की गई 25 सदस्यीय कमेटी में नगर निगम कोटा उत्तर के आयुक्त कमेटी के अध्यक्ष होंगे। उपायुक्त व स्वास्थ्य अधिकारी सदस्य सचिव होंगे। इनके अलावा पुलिस उप अधीक्षक,पार्षद ममता कानावत,पार्षद बीरबल लोधा, पार्षद अजय सुमन व उप नगर नियोजक को सदस्य बनाया गया है। वहीं व्यापार मंडल रामपुरा के प्रतिनिधि महेन्द्र गर्ग,व्यापार मंडल सोगरिया के प्रतिनिधि राजेश शर्मा,एनजीओ प्रतिनिधि नरेन्द्र चौरसिया,जितेन्द्र सिंह चौहान, रेजीडेंट वेलफेयर सोसायटी के प्रतिनिधि जितेन्द्र चौधरी, चमन केलवा,अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक को भी सदस्य के रूप में शामिल किया है।
निर्वाचित 10 स्ट्रीट वेंडर्स भी हैं सदस्य
कमेटी में पूर्व में निर्वाचित महिला-पुरुष स्ट्रीर वेंडर्स को भी सदस्य बनाया गया है। जिनमें अयोध्या बाई, कांता बाई,श्रीमती जानू, नितिन सैनी,राजेन्द्र कुमार शर्मा,पिताम्बर, बृजमोहन नामा सुरेश डोली, महावीर वर्मा व विजय प्रजापति को शामिल किया गया है।
5 साल बाद हुआ गठन, फिर होगा एक निगम
वेंडर पुरूषोत्तम सोनी ने बताया कि कोटा में पहले एक नगर निगम था। दो निगम बनने के बाद से दोनों निगमों के लिए नए सिरे से कमेटी का गठन किया जाना था। इसके लिए स्ट्रीट वेंडर्स का चयन कर निर्वाचिन प्रक्रिया की गई। इस प्रक्रिया में इतना अधिक समय लगा कि 5 साल में कमेटी का गठन हुआ है। एक निगम बनने के बाद कमेटी का अस्तित्व क्या रहेगा यह समय ही बताएगा।
कोटा दक्षिण में 30 अप्रैल तक मांगी सूची
इधर कोटा दक्षिण नगर निगम में टाउन वेंडिंग कमेटी का गठन करने के लिए स्ट्रीट वेंडर्स का चयन 30 अप्रैल तक करने को कहा गया है। जिसमें 7 पुरुष व 3 महिला सदस्यों का चयन कर सूची नगर निगम में जमा करवानी है। जिससे रा’य सरकार के निर्देशानुसार निर्वाचन अधिकारी के समक्ष चयन प्रक्रिया अपनाई जा सके। गौरतलब है कि नगर निगम कोटा उत्तर की तरह ही कोटा दक्षिण में भी निजी फर्म के माध्यम से स्ट्रीट वेंडर्स का सर्वे किया जा चुका है।
नवज्योति ने किया था प्रकाशित
गौरतलब है कि टाउन वेंडिंग कमेटी का गठन होने के बाद भी मुख्यालय से स्वीकृति के अभाव में अटकी होने का मामला दैनिक नव’योति ने उठाया था। समाचार पत्र में 22 दिसम्बर 2024 को पेज 6 पर‘ मुख्यालय से अनुमोदन के अभाव में अटकी टाउन वेंडिंग कमेटी’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। जिसमें बताया था कि स्ट्रीट वेंडर्स का चयन होने के बाद भी कमेटी का गठन नहीं हो सका है। जिससे स्ट्रीट वेंडर्स की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। उस समय कोटा उत्तर आयुक्त ने बताया था कि उन्होंने प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा हुआ है। वहां से स्वीकृति मिलने पर ही कमेटी का गठन हो सकेगा। डीएलबी ने 24 अप्रैल को ही कमेटी का गठन कर स्वीकृति जारी की है।
इनका कहना है
स्ट्रीट वेंडर्स का चयन कर टाउन वेंडिंग कमेटी को स्वीकृति के लिए प्रस्ताव दिसम्बर में ही मुख्यालय को भेज दिए थे। वहां से एक दिन पहले ही स्वीकृति का आदेश प्राप्त हुआ है। अब अगले सप्ताह से स्ट्रीट वेंडर्स की समस्याओं व वेंडिंग जोन के संबंध में काम की शुरुआत की जाएगी।
- अशोक त्यागी, आयुक्त नगर निगम कोटा उत्तर
Comment List