असर खबर का - पीडब्ल्यूडी ने सही करवाया सड़क मार्ग का गड्ढा
राहगीर हो रहे थे परेशान
दैनिक नवज्योति में खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आया विभाग।
बूढ़ादीत। दैनिक नवज्योति में खबर प्रकाशित होने के बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग ने हरकत में आते हुए बनेठिया-बूढादीत सड़क मार्ग पर हो गहरे गड्ढे को भरवाकर ठीक करवाया। गौरतलब है कि बनेठिया-बूढादीत सड़क मार्ग पर गहरा गड्ढा हो जाने से लगातार राहगीरों को परेशान होना पड़ रहा था। जिससे भारी वाहन चालकों को हादसे का डर सताने लगा था। आमजन की इस समस्या को लेकर दैनिक नवज्योति ने बूढादीत बनेठिया सड़क मार्ग पर गहरा गड्ढा बना परेशानी को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिस पर सार्वजनिक निर्माण विभाग सुल्तानपुर ने संज्ञान लेते हुए सड़क मार्ग के गड्डे को मिट्टी एंव गिट्टी भरवाकर राहत प्रदान की।
ग्रामीणों, राहगीरों ने दैनिक नवज्योति और सार्वजनिक निर्माण विभाग का आभार जताया।
Related Posts
Post Comment
Latest News
14 Dec 2025 19:00:23
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...

Comment List