असर खबर का - तकनीकी शिक्षा के निदेशक ने प्राचार्य को दिया नोटिस, मांगा जवाब
गर्ल्स पॉलिटेक्निक कॉलेज में जंगल होने का मामला
जगह-जगह कूडे-कचरों का ढेर लगा हुआ है।
कोटा। झालावाड़ रोड स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स पॉलिटेक्निक कॉलेज में जंगल होने का मामला तकनीकी शिक्षा निदेशालय जोधपुर तक पहुंच गया। नवज्योति की खबर पर निदेशक तकनीकी शिक्षा राजेश कुमार शर्मा ने बुधवार को पत्र जारी कर प्राचार्य लीना बम्बानी से कॉलेज भवन में अव्यवस्थाओं व कमियों पर स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही निदेशालय को अविलम्ब रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि कॉलेज की अव्यवस्थाओं को लेकर दैनिक नवज्योति ने 6 अगस्त को जंगल में गवर्नमेंट गर्ल्स पॉलिटेक्निक कॉलेज, खतरे में छात्राओं की जान..शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। कॉलेज बिल्डिंग चारों ओर से जंगल से घिरी हुई है। जहरीले जीव-जंतुओं की मौजूदगी रहने से छात्राओं की जान संकट में रहती है। यहां छात्राओें के लिए सुविधाओं का अभाव है। सुविधा घरों के हालत बदहाल है। जगह-जगह कूडे-कचरों का ढेर लगा हुआ है। नवज्योति ने खबर प्रकाशित कर कॉलेज प्रशासन की लापरवाही से जिला प्रशासन को अवगत कराया।

Comment List