ये डिवाइडर सड़क है या पार्किंग स्थल?

पेयजल योजना के नल कनेक्शन छोड़े, मोबाइल पोल के गड्ढे और बिजली का पोल सड़क पर छोड़े

ये डिवाइडर सड़क है या पार्किंग स्थल?

करोड़ो की राशि खर्च होने के बाद भी लोग फोरलेन युक्त डिवाइडर सड़क से वंचित रहेगें।

रामगंजमंडी। रामगंजमंडी में इन दिनों रामगंजमंडी से कुदायला पारसा माताजी चौराहे तक डिवाडर युक्त सड़क बनाई जा रही है,किन्तु सड़क का निर्माण ही इस तरह से किया है कि पूरी तरह से पार्किंग स्थल बनी हुई है। अतिक्रमण हटाने में प्रशासन की निष्क्रियता से ऐसा हो रहा है। इसकी बानगी हाल ही में नारायण टॉकीज चौराहे पर डिवाइडर सड़क की बनाई गई ,एक साइड सड़क पर देखने को मिली। जहां सड़क के बीच मे ही पेयजल योजना के नल कनेक्शन छोड़ने के लिए वाल्व लगे है इन्हें सड़क से दूर नहीं किया, सड़क के बीच में ही ले लिया है। एक निजी मोबाइल कम्पनी की लाइन से कनेक्टेड गड्डा है जो कनेक्शन की देखरेख के लिए छोड़ दिया गया है। सड़क के समीप ही दुकाने बनी हुई है जिनके होर्डिंग व ग्राहकों के वाहन भी इसी रोड़ पर ही  खड़े होंगे। क्योकि वाहन खड़े करने की  जगह नही है, अतिक्रमण नही हटाये गए है। कुल मिलाकर करोड़ो की राशि खर्च होने के बाद भी लोग फोरलेन युक्त डिवाइडर सड़क से वंचित रहेगें।

सड़क पर खड़े है वाहन
डिवाइडर फॉर लेन सड़क में जाली होना व साइड रोड होना चाहिए,जिससे छोटे वाहन व बाइक सवार पैदल चल  सके। हाल ही बनाई गई डिवाइडर सड़क में सुकेत रोड़ पर बिल्कुल दुकानों के पास से रोड़ बना दिया गया है,अब यही दुकानदार जिनमे मिस्त्री की दुकानें है वह रोड़ पर ही काम कर रहे है। कुछ दुकानदारों ने सामान रख दिए, कुछ दुकानदारों के सामने ग्राहकों की फोरव्हीलर हमेशा खड़ी रहती है।कुल मिलाकर दोनों ओर 10-10 फिट तो दूकानदारो ने घेर ली। अब शेष सड़क बची है टू लेन सड़क है।आम राहगीरों ने बताया कि इस डिवाइडर सड़क बनने का कोई ओचित्य नही है,रोड तो चौड़े हुए है लेकिन रोड के  पास साइड सड़क व पार्किंग  न बनने से फॉर लेन सड़क वाहनों की पार्किंग नजर आ रही है। डिवाइडर सड़क पर विद्युत पोल सड़क पर आने के मामले में विभाग के सहायक अभियंता कहते है कि पोल हटा दिया जाएगा, जबकि 1 साल से कुदायला से सुकेत तक बने रोड के मामले में भी यही कहा था कि पोल हटा देंगे, विभाग को लिख दिया है जबकि आज भी वहां पोल खड़े है।विभाग सड़क बनाने से पूर्व विद्युत पोल व अन्य व्यवधान आखिर हटाता क्यो नहीं है? ये विद्युत पोल व अन्य कोई सड़क यातायात में बाधक बने सरकारी उपक्रमों को हटने के बाद ही रोड बनाया जाना चाहिए। सड़क बनने के बाद फिर कोई विद्युत पोल व अन्य कोई अवरोधक हटते नही है, जबकि नवनिर्मित सड़क पर विद्युत्त्त पोल व जलदाय विभाग के वाल्व कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकते है। क्योकि पानी छोड़ते समय कोई भी वाहन आ सकता है, पानी छोड़ने वाले कर्मचारी दुर्घटना की चपेट में आ सकता है। ऐसे वाल्व बीच सड़क में न रहकर अन्य जगह शिप्ट होना चाहिए।

इनका कहना
हॉल ही में रामगंजमंडी सुकेत सड़क पर बनाए डिवाइडर सड़क का कोई औचित्य नहीं है,आसपास के अतिक्रमण न हटने से दुकानों के सामने रोड बना देने से सभी लोग वाहन खड़ा करेंगे, और पेयजल योजना के वाल्व व मोबाइल कम्पनी की लाइनों को डिवाइडर सड़क पर रखने से आवागमन में बाधा होगी,अतिक्रमण हटाकर साइड सड़क बने तब डिवाइडर सड़क का महत्व है। सरकार के करोड़ो रुपए यूं ही समाप्त हो गए,प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
- कमल पारेता संरक्षक लोकल ट्रक यूनियन रामगंजमंडी 

यह रोड व्यस्त रोड है और यहाँडिवाइडर सड़क बनाई गई है, किन्तु अतिक्रमण नहीं हटे है, जबकि सड़क से सेंटर से छोड़कर दोनों ओर 50 फिट के अंतराल में नगरपालिका ने पट्टे दिए है, तो सुकेत रोड पर 50 फिट छोड़कर अतिक्रमण हटे तो डिवाइडर सड़क का सार्थकता है।
- श्याम आचार्य ब्लॉक इंटक अध्यक्ष  मजदूर नेता रामगंज मंडी 

Read More संजय और ज्योति अग्रवाल फाउंडेशन ने कई शहरों में मेगा रक्तदान शिविर किए आयोजित 

पानी सप्लाई के ये जो दो बड़े गड्ढे है , वह बन्द हो जाएंगे, और उनमे होल करके वाल्व जारी रहेगा। मोबाइल कम्पनी का जो पोल सड़क पर खड़ा है हटा दिया जाएगा।
- अशोक महावर सहायक अभियंता रामगंजमंडी

Read More जलदाय विभाग का साफ इनकार, जनता जल योजना के कार्मिक नहीं होंगे स्थाई

Post Comment

Comment List

Latest News

हरिभाऊ बागडे ने कन्या हॉस्टल का किया लोकार्पण, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का किया आह्वान हरिभाऊ बागडे ने कन्या हॉस्टल का किया लोकार्पण, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का किया आह्वान
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने तेजास्थली मूण्डवा में नवनिर्मित संत दुलाराम कुलरिया व संत पदमाराम कुलरिया ऑडिटोरियम तथा आयचुकी देवी गंगाराम...
बीजेपी मुख्यालय में पीएम मोदी का संबोधन : जेपी नड्डा ने पीएम मोदी का किया स्वागत, मोदी ने कहा- शॉर्टकट राजनीती का शॉट सर्किट हो गया
कांग्रेस ने टीकाराम पालीवाल को दी श्रद्धांजली, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पालीवाल के चित्र पर अर्पित किए पुष्प
दिल्ली की जनता का आप पार्टी से हुआ मोह भंग, मोदी पर जताया भरोसा : राठौड़
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के 44 अपात्र लाभार्थियों को जारी किया नोटिस, हजारों परिवारों ने खाद्य सुरक्षा सूची से हटवाया अपना नाम 
एनजीओ ग्रान्ट योजना में अनुदान के लिए आवेदन आमंत्रित : जैन 
दिल्ली की जनता का जनादेश स्वीकार : आतिशी बोली... यह जीत का समय नहीं, भाजपा के खिलाफ जारी रहेगी जंग