कोटा उत्तर वार्ड 14 - बदहाली: कचरे से अटा पड़ा नाला, सड़क पर खड़े होते ट्रैक्टरों से लगता जाम, रोशनी, बच्चों के लिए नहीं है खेलने का पार्क

वार्ड में लगे खंबों पर नहीं लग रही लाइटें

कोटा उत्तर वार्ड 14 - बदहाली: कचरे से अटा पड़ा नाला, सड़क पर खड़े होते ट्रैक्टरों से लगता जाम, रोशनी, बच्चों के लिए नहीं है खेलने का पार्क

नाले के आस-पास बने मकानों में सीलन भी रहती है।

कोटा। शहर के नगर निगम उत्तर कोटा क्षेत्र के वार्ड 14 में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। प्रेम नगर प्रथम  व द्वितीय कॉलोनी सहित आसपास के क्षेत्रों में नाले की गंदगी, सफाई व्यवस्था की लापरवाही और अव्यवस्थित यातायात ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। रहवासियों ने निगम प्रशासन और पार्षद पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार शिकायत करने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है। वार्ड 14 में पुलिस चौकी के सामने बना नाला स्थानीय निवासियों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बना हुआ है। नाले की चौड़ाई कहीं कम तो कहीं ज्यादा है और पूरा नाला कचरे से अटा पड़ा है। बरसात के दिनों में यही नाला ओवरफ्लो होकर गलियों में तीन-तीन फीट तक पानी भर देता है। इससे आसपास के घरों में नाले के पानी की बदबू फैल जाती है, और मच्छरों के साथ-साथ कई बीमारियों का खतरा भी मंडराता है। वहीं नाले के आस-पास बने मकानों में सीलन भी रहती है। रहवासी बताते हैं कि कॉलोनियों में आधा-अधूरा काम हो रखा है। वहीं कचरा वाहन भी लंबे समय से यहां नहीं आ रहा। ऐसे में मजबूरी में लोग नाले में ही कचरा डाल देते हैं। कुछ सफाईकर्मी और गाड़ी भी कचरा सीधे नाले में ही डालकर चली जाती हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है, जबकि अधिकारी और पार्षद को बार-बार सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जाती।

रहवासियों की मांग-नाले की सफाई जरूरी
स्थानीय निवासियों ने निगम प्रशासन से मांग की है कि नाले की नियमित सफाई करवाई जाए, सड़क पर खड़े वाहनों पर कार्रवाई हो और बंद रोड लाइटें तुरंत ठीक की जाएं। साथ ही कॉलोनी में कचरा गाड़ी का नियमित संचालन सुनिश्चित किया जाए ताकि लोग नाले में कचरा डालने को मजबूर न हों। क्षेत्र में सड़क चौड़ी होने के बावजूद दोनों ओर ट्रैक्टर और अन्य भारी वाहन खड़े रहते हैं, जिससे आए दिन जाम की स्थिति बन जाती है। लोग बताते हैं कि कई बार एम्बुलेंस या जरूरी वाहन भी फंस जाते हैं। स्थानीय प्रशासन से बार-बार निवेदन के बावजूद सड़क पर खड़े वाहनों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। गलियां इतनी संकरी हैं कि जब कोई बड़ा वाहन गुजरता है तो कई बार दीवारें छिल जाती हैं या बिजली के खंभे से टकराव की स्थिति बन जाती है, स्थानीय रहवासियों ने बताया।

वार्ड का एरिया
पुलिस चौकी के सामने प्रेमनगर प्रथम, गोविन्द नगर आंशिक, प्रेमनगर द्वितीय आंशिक भाग सम्मिलित है।

नहीं होती नियमित सफाई
क्षेत्र में आने वाले जमादार और सफाईकर्मी सफाई करवाने के बजाय झगड़ा कर लौट जाते हैं। उनका रवैया बेहद असहयोगी है। सफाई के अभाव में नाले और सड़कों के किनारे गंदगी का अंबार लगा है। आसपास के घरों में लगातार बदबू बनी रहती है और लोगों को सांस लेना तक मुश्किल हो रहा है।
-अनिल सुमन, रहवासी

Read More राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, पद रिक्त होने पर यूटीबी चिकित्सकों की सेवाएं जारी रखें 

नाले की सफाई जरूरी
बरसात के दिनों में जब नाला भर जाता है, तो पानी घरों में घुस जाता है। बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह स्थिति बेहद खतरनाक होती है। कई बार शिकायत करने के बावजूद न तो नाला साफ करवाया गया और न ही ड्रेनेज की कोई स्थायी व्यवस्था की गई।          
 -इकरामुद्दीन, रहवासी

Read More घर पर रात में बिगड़ी तबीयत बीएलओ की मौत, परिजनों के अनुसार मानसिक तनाव में थे अनुज

सड़क के बीच में पड़ा टूटा खंबा
रात के समय इस क्षेत्र में अंधेरा पसरा रहता है। कई स्थानों पर रोड लाइटें लंबे समय से बंद पड़ी हैं। अंधेरे में लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती है। प्रेम नगर प्रथम में सड़क पर टूट खंभा पड़ा है तथा उसमें मजबूत सरिए भी निकले हुए है जिससे रात्रि में राहगीरों के चोटिल होने का खतरा भी बना हुआ। कई बार पार्षद को अवगत करवाया, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।
-अनिता प्रजापति, रहवासी

Read More अब तक जारी नहीं हो सका बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम : कार्मिकों के अतिरिक्त कार्य के बहिष्कार का दिखने लगा असर, परीक्षा केन्द्रों के मिनिट्स भी जारी नहीं हुए 

इनका कहना है
पिछले तीन वर्षों में हमारी सरकार नहीं होने के बावजूद क्षेत्र के विकास कार्य रुके नहीं। अब प्रेम नगर स्थित नाले का टेंडर स्वीकृत हो गया है  2 करोड़ 52 लाख रुपये की लागत से जल्द ही नाले का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इससे पहले भी वार्ड में कई महत्वपूर्ण विकास कार्य सफलतापूर्वक पूरे किए जा चुके हैं।
- दीपक कुमार, पार्षद

Post Comment

Comment List

Latest News

उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई सर्दी : खेतों में पाला पड़ना शुरू, फसलों को नुकसान उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई सर्दी : खेतों में पाला पड़ना शुरू, फसलों को नुकसान
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक नए कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से आगामी...
शिक्षा ही वंचितों के उत्थान की बुनियाद : विश्वविद्यालय छात्रों को सार्वजनिक जीवन और राजनीति को गहराई से समझने के लिए करेंगे प्रोत्साहित, गोयल ने कहा- अगले 25 साल विकसित भारत के लिए होंगे निर्णायक युग
नागरिक-पुलिस सहयोग : निजी हाई स्कूल में 'सेल्फ-डिफेंस और कम्युनिटी पुलिसिंग' पर हुआ प्रभावशाली सत्र; विद्यार्थियों ने भूमिका अभिनय से दिया जन सहभागिता का संदेश
देश सेवा को समर्पित : राजस्थान गृह रक्षा का 63वां स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न,जयपुर में हुआ राज्य स्तरीय कार्यक्रम
कांग्रेस की दिल्ली में महारैली की तैयारियों को लेकर बैठक : डोटासरा ने दिए नेताओं व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश, राजस्थान से 50 हजार लोग होंगे शामिल
हवाई यात्रा के अभूतपूर्व संकट की जिम्मेदारी ले सरकार : यह संकट सरकार के एकाधिकार की नीति का पहला नमूना, शशिकांत सेंथिल ने कहा- सरकार जारी करे श्वेत-पत्र 
राजस्थान को देश का माइनिंग हब बनाने में प्रवासी राजस्थानियों की प्रमुख भूमिका, निवेश और सहभागिता में सक्रिय भागीदारी