कोटा उत्तर वार्ड 49- सड़कों पर बने बडे डिवाइडर दे रहे दर्द
स्वीट कॉलोनी की महिलाएं कड़वाहट से बोलीं: 5 से 6 घंटे रहती है बिजली गुल
कॉलोनी में सफाई भी नहीं होती जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
कोटा। नगर निगम कोटा उत्तर के वार्ड 49 में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। वार्ड में विकास कार्य तो हुए लेकिन आधे अधूरे, जिससे वार्ड वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बापू बस्ती में खुले पड़े नालों व कचरा पाइंट से वार्डवासी परेशान हो रहे हैं। वार्ड में खाली प्लाट कचरा पाइंट बने हुए है। वार्ड क्षेत्र में आने वाली स्वीट होम कॉलोनी में रहने वाले लोगों का कहना है कि अगर एक बार लाइट चली जाती है तो घंटों तक नहीं आती है, वही कॉलोनी में सफाई भी नहीं होती जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
वार्ड का एरिया
विमल किराना स्टोर, हनुमान मंदिर, मरडिया, रामचन्द्रपुरिया, स्वीट होम कॉलोनी एवं बापू बस्ती का क्षैत्र शामिल है।
नहीं होती वार्ड में सफाई
नाले खुले पड़े हुए है, सफाईकर्मी भी रोजाना वार्ड में नही आते। पहले तो एक दिन में तीन बार सफाई होती थी, लेकिन अब तो तीन दिन में एक बार ही वार्ड में सफाई हो रही है।
-कैला देवी, वार्डवासी
पानी और लाइट की परेशानी
वार्ड क्षेत्र में बनी स्वीट होम कॉलोनीवासियों को मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित होना पड़ रहा है। कॉलोनी में एक बार लाइट जाने के बाद घंटों तक नहीं आती, वहीं पानी के आने जाने का समय भी नहीं है, जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
-बृजमोहन बाई, वार्डवासी
इनका कहना है
वार्ड में कई विकास कार्य करवाए गए है। कुछ काम अधूरे रह गए, जिसके लिए मैने कई बार निगम के अधिकारियों को लिखित रूप से कई बार अवगत करवाया, लेकिन राजनीतिक भेदभाव के कारण वार्ड के विकास कार्य रूके हुए है। जिसका खामियाजा वार्डवासियों को भुगतना पड़ रहा है।
-बलविन्दर सिंह, पार्षद

Comment List