कोटा दक्षिण वार्ड 22- सब्जीमंडी के शौचालय पर ताला, सड़कों पर पशुओं के जमावड़े से राहगीर परेशान
कॉलोनियों में विकास कार्य को लेकर हो रही खानापूर्ति!
महिलाओं व राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
कोटा। शहर के हृदय स्थल पर स्थित कोटा नगर निगम दक्षिण वार्ड 22 में विकास कार्य को लेकर केवल खानापूर्ति ही की गई है। वार्ड की कॉलोनियों मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। मुख्य सड़क पर स्थित सब्जी मंडी के पास शौचालय पर ताला लगा हुआ है। महिलाओं व राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं सब्जीमंडी का कचरा सड़क पर फैला रहता है। जिसके कारण पशुओं का जमावड़ा होने के कारण वहां से गुजर रहे वाहन चालकों को असुविधा होती है। वार्ड में खुले ट्रांसफार्मर में बिखरे तारों से करंट का डर बना रहता है। सिंधी कॉलोनी निवासी विशाल कुमार व दिनेश कुमार ने बताया कि हमारी कॉलोनी में स्थित सब्जी मंडी से कॉलोनीवासियों को काफी परेशानी होती है। सब्जी विक्रेता शाम को सब्जी बचने के बाद सड़क पर बिखेर देते हैं। जिससे आवागमन भी बाधित होता है। सब्जीमंडी में स्थित महिला टॉयलेट पर ताला होने से भी महिलाओं को परेशानी झेलनी पड़ती हैं।
साजीदेड़ा में नहीं होती नालियों की सफाई
साजीदेड़ा के निवासी अब्दुल गफ्फर, राजू मंसूरी व रेहाना ने बताया कि हमारी तरफ की नालियों में रोजाना सफाई नहीं होने के कारण नालियां कचरे से अटी पड़ी है। बरसात के दिनों में नालियों का पानी ओवर फ्लो होकर सड़क किनारे जमा हो जाता हे।
वार्ड का एरिया: संतकंवर धर्मशाला, सिंधी स्कूल, संपूर्ण सिंधी कॉलोनी, सम्पूर्ण आरपीएस कॉलोनी, साजीदेड़ा आधा राजीव पाठशाला के पीछे वाला हिस्सा इत्यादि क्षेत्र।
पार्क बना कचरा पात्र
वार्ड में स्थित पार्क बदहाल स्थिति में है यहां रहवासियों ने कचरा डालकर कचरा पात्र बना दिया है। बारिश के दिनों में पार्क में फेंके गए कचरे से बदबू आती है। कुछ दुकानदारों ने पार्क में दुकानों का सामान रखकर अतिक्रमण कर लिया है।
वार्ड में सामुदायिक भवन की जरूरत
सिंधी कॉलोनी में रहने वाले राजू व दिनेश ने बताया कि हमारी कॉलोनी में धार्मिक व सामाजिक आयोजनों के लिए सामुदायिक भवन होना चाहिए। कॉलोनी कुछ माह पहले बनी डामर सड़क तेज बरसात के चलते बह गई है। सड़क पर हुए गड्डों में पानी भर जाने के कारण वाहनचालकों व राहगीरों के चोटिल होने का अंदेशा बना रहता है।
हमारी तरफ की नालियों की सफाई नहीं होने के कारण कचरे से अटी पड़ी है जिसे कारण दुर्गंध बनी रहती है।
- चेतन कुमार
रात्रि के समय पर वहां से गुजरने वाले राहगीरों को को श्वान परेशान करते हैं। वाहनचालकों के पीछे दौड़ते है जिससे चोटिल होने की संभावना भी बनी रहती है। हमने कई बार जनप्रतिनिधियों को इस समस्या के बारे में अवगत कराया पर समस्या का समाधान नहीं हुआ।
- असद
सब्जीमंडी में बिखरे कचरे की वजह से सड़कों पर पशुओं काजमावड़ा बना रहता है। इस वजह से मुख्य सड़क जाम हो जाती है। रात्रि में राहगीरों व वाहनचालकों के चोटिल होने का खतरा भी बना रहता है।
- राजेंद्र कुमार
इनका कहना है
टैंडर होने के बाद सड़क का काम चालू करवा देंगे। निगम कांग्रेस पार्षदों के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपना रही है।
- श्रीमती सुमन पेशवानी, पार्षद

Comment List