मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कोटा आगमन की तैयारियां जोरों पर

सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम कर अगले दिन आमजन से करेंगे मुलाकात

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कोटा आगमन की तैयारियां जोरों पर

मुख्यमंत्री ,प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा अध्यक्ष, स्वायत्त शासन मंत्री का देर शाम 7:00 बजे बाद कोटा पहुंचने का कार्यक्रम है । वह सर्किट हाउस में ही रात्रि विश्राम करेंगे। मुख्यमंत्री के कोटा आगमन को देखते हुए जिला व पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुटा रहा । सर्किट हाउस में आमजन से मुलाकात करने की संभावना को देखते हुए प्रशासन की ओर से टेंट लगाए गए और बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई ।

कोटा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार देर शाम को कोटा पहुंचेंगे। वह सर्किट हाउस में ही रात्रि विश्राम करेंगे और अगले दिन शुक्रवार को सुबह आमजन से मुलाकात करने के बाद हेलीकॉप्टर से जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बारां में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दोपहर बाद हेलीकॉप्टर से पहुंचे। उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ,प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ,स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल और सार्वजनिक निर्माण मंत्री समेत कई अन्य मंत्री व विधायक कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ,प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा अध्यक्ष, स्वायत्त शासन मंत्री का देर शाम 7:00 बजे बाद कोटा पहुंचने का कार्यक्रम है ।वह सर्किट हाउस में ही रात्रि विश्राम करेंगे।

मुख्यमंत्री के कोटा आगमन को देखते हुए जिला व पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुटा रहा। सर्किट हाउस में आमजन से मुलाकात करने की संभावना को देखते हुए प्रशासन की ओर से टेंट लगाए गए और बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई। साथ ही सुरक्षा के लिए मेटल डिटेक्टर से जांच की व्यवस्था की गई। शहर पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत, जिला कलेक्टर ओपी बुनकर, एडीएम सिटी बृजमोहन बैरवा, एडीएम प्रशासन राजकुमार सिंह ,एडिशनल एसपी प्रवीण जैन ,राम कल्याण मीणा व पुलिस और प्रशासन के अधिकारी सर्किट हाउस में तैयारियों का जायजा ले रहे थे। यूआईटी सचिव और नगर निगम के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। वहीं मुख्यमंत्री के रात्रि विश्राम के दौरान शहर के विकास कार्यों का अवलोकन करने को देखते हुए पुलिस और प्रशासन की तरफ से पुख्ता व्यवस्था की गई । शहर में साफ सफाई , ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया गया । सर्किट हाउस में स्वागत द्वार बनाए गए।  जगह-जगह पर पोस्टर लगाए गए और शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से मुख्यमंत्री के स्वागत की व्यवस्था की गई।

Post Comment

Comment List

Latest News

सड़क पर कीचड़, जनता भुगत रही खामियाजा सड़क पर कीचड़, जनता भुगत रही खामियाजा
ग्रामीनों ने चेतावनी दी है कि 8 दिन के अंदर पक्की सड़क का निर्माण कार्य नहीं हुआ तो पंचायत का...
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी ने वीकेंड पर की 10.45 करोड़ की कमाई 
भारतीय महिला और पुरूष टीम ने खो-खो विश्व कप जीता, मुख्यमंत्री ने दी बधाई
राहुल को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत में चल रही 'मानहानि' कार्यवाही पर लगाई रोक
भाजपा सरकार से जनता को कोई फायदा नहीं हुआ : पायलट
मावठ की पहली बौछारों से ही छलनी हुआ डीसीएम लिंक रोड, जगह-जगह बने गढ्ड़े
आयुक्तालय का दोहरा मापदंड असमंजस के भंवर में फंसी उच्च शिक्षा