रिवर फ्रंट और ऑक्सीजन पार्क का कल होगा उद्घाटन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व कैबिनेट रहेगी मौजूद
फिल्मी सितारे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी देंगे प्रस्तुति
बॉलीवुड सितारे रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को कोटा नगर विकास न्यास ने चंबल रिवर फ्रंट का ब्रांड एंबेसडर बनाया है ।
कोटा। कोटा में विकसित किए गए चंबल रिवर फ्रंट और सिटी पार्क विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल बनने जा रहे हैं । देशवासियों को पर्यटन स्थलों की सौगात का काउंटडाउन शुरू हो चुका है 12 और 13 सितंबर को कोटा में भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया जा रहा है जिसमें सीएम अशोक गहलोत सहित 25 मंत्री 25 आयोग के अध्यक्ष विभिन्न देशों के राजदूत शामिल होंगे। वहीं बॉलीवुड सितारे रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को कोटा नगर विकास न्यास ने चंबल रिवर फ्रंट का ब्रांड एंबेसडर बनाया है जो साल भर कोटा नहीं देखा तो क्या देखा थीम पर प्रमोशन करेंगे। इन दोनों बॉलीवुड सितारों का उद्घाटन समारोह के दौरान 13 सितंबर को उम्मेद सिंह स्टेडियम में प्रोग्राम भी है जहाँ हजारों लोग इनका परफॉर्मेन्स देखने के लिए शामिल होंगे। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल लगातार अंतिम चरण की तैयारी का जायजा ले रहे हैं। आज भी मंत्री धारीवाल ने चंबल रिवर फ्रंट पर उद्घाटन की तैयारी का जायजा लिया। नयापुरा बावड़ी से ही उद्घाटन समारोह के दौरान घाटों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी का जायजा लिया। रिवर फ्रंट पर विकसित किए गए सभी घाटों की विशेषताओं को बारीकी से देखा, लोक कलाकारों द्वारा अवलोकन के दौरान अद्भुत प्रस्तुतियां दी गई। वहीं कुमाऊँ बैंड ने भी परफॉर्म किया। इस दौरान संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह, कलेक्टर ओपी बुनकर, एसपी शरद चौधरी ,ओएसडीआरडी मीणा व सचिव मानसिंह मीणा समेत प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
Comment List