वर्षों से बिना रजिस्ट्रेशन और एनओसी के चल रहा था शुभम मैरिज गार्डन, आग लगने से हो सकता था बड़ा हादसा

सैकड़ों लोगों के जान पर बन आई थी

वर्षों से बिना रजिस्ट्रेशन और एनओसी के चल रहा था शुभम मैरिज गार्डन, आग लगने से हो सकता था बड़ा हादसा

दैनिक नवज्योति ने पांच दिन पहले ही चेताया था।

कोटा। झालावाड़ रोड स्थित एयरपोर्ट के सामने वर्षोंं से बिना एनओसी और रजिस्ट्रेशन के संचालित शुभम मैरिज गार्डन बड़े हादसे को खुले आम न्यौता दे रहा है। मैरिज गार्डन को नगर निगम अग्निशमन अधिकारी द्वारा पहले भी नोटिस दिया गया था, लेकिन फिर भी कोई ध्यान नहीं दिया गया । ना फायर सिस्टम लगाया ना एनओसी ही ली गई। जिसके चलते सोमवार देर रात को शुभम मैरिज गार्डन में अचानक आग लग गई और बड़ा हादसा होने से बच गया। हादसे के बाद नगर निगम अग्निशमन विभाग ने मंगलवार को मैरिज गार्डन के संचालक को पुन: नोटिस जारी कर सात दिन में  फायर सिस्टम  लगवाकर एनओसी लेने का अंतिम मौका दिया हैैं। सात दिन में एनओसी नहीं ली जाती है तो गार्डन को सीज कर दिया जाएगा। 

सभी मैरिज गार्डन का कराएंगे सर्वे
 मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि झालावाड़ रोड सहित शहर में  लगभग 300 से 400   छोटे बड़े मैरिज गार्डन संचालित किए जा रहे हंै। इस हादसे के बाद से सभी मैरिज गार्डन का सर्वे किया जाएगा ।  कोटा शहर की आवासीय व्यस्तम क्षेत्र में अचानक आग   लगने के मामले में गंभीरता से लिया गया और शहर के समस्त मैरिज गार्डनों का सर्वे किया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग चार टीमें बनाई गई हैं। टीमें सभी मैरिज गार्डनों में सर्वे करेंगी और रिपोर्ट आने के बाद जिन मैरिज गार्डनों में फायर सिस्टम तथा अनियमितताएं मिलेंगी उन्हें सात दिन में सुदृढ़ कर एनओसी लेने के लिए निर्देशित किया जाएगा और फिर ध्यान नहीं दिया गया तो ऐसे गार्डनों को सीज किया जाएगा। 

पूर्व में भी दिया गया था नोटिस 
 सहायक अग्निशमन अधिकारी सीता चौपदार ने बताया कि बूंदी हादसे के बाद कोटा शहर के सभी मैरिज गार्डन का मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास द्वारा सर्वे करवाया गया था। इसके लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई थी। इस दौरान झालावाड़ रोड पर संचालित करीब एक दर्जन से अधिक मैरिज गार्डनों को सर्वे किया गया था। किसी के पास रजिस्ट्रेशन और एनओसी नहीं थी। उस समय शुभम मैरिज गार्डन में अनियमितताएं तथा फायर सिस्टम का अभाव, र स्टेज व खाना बनाने वाले स्थानों पर तार खुले पड़े थे।  प्रशिक्षित फायर मैन नहीं था। गार्डन में अग्नि शमन यंत्र को लगवाने तथा   अनियमितताओं को सुदृढ़ करने के लिए शुभम मैरिज गार्डन के संचालक को सात दिन का नोटिस दिया था तथा एनओसी लेने के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया गया। 

पांच दिन पहले ही नवज्योति ने चेताया था
दैनिक नवज्योति ने बिना एनओसी और रजिस्ट्रेशन के चल रहे मैरिज गार्डन के मामले को लेकर 15 मई को ही चेताया था। समाचार में बताया था कि बिना एनओसी व रजिस्ट्रेशन से चल रहे मैरिज गार्डन में फायर संबंधी इक्यूप्मेंट नहीं होने से कभी हादसा हो तो मुश्किल खड़ी हो सकती है। रजिस्ट्रेशन नहीं होने से जहां गार्डन मालिक चांदी काट रहे हैं वहीं निगम को लाखों का नुकसान हो रहा है। 

Read More फतेहपुर के पास बड़ा हादसा : स्लीपर बस और ट्रक में भिड़ंत, 3 श्रद्धालुओं की मौत

यह था मामला
शुभम मैरिज गार्डन में सोमवार रात रिसेप्शन का कार्यक्रम चल रहा था। दूल्हा दुलहन स्टेज पर बैठे बधाइयां स्वीकार रहे थे। मेहमान आ जा रहे थे। इस बीच अचानक स्टेज के पास से धुआं उठने लगा और देखते देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। दूल्हा दुल्हन ने भाग कर अपनी जान बचाई। गार्डन में अफरा तफरी मच गई। लोग बचने को इधर उधर भागने लगे। आखिर अग्निशमन विभाग की छह दमकल ने मिलकर आग को काबू में किया। 
 
नहीं कराया कोई मुकदमा दर्ज 
 पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि रात को शुभम मैरिज गार्डन में आग लगने के मामले में अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आगे की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।  गार्डन में आग लगी थी उस समय करीब चार सौं से अधिक लोग मौजूद थे और सभी को पुलिस ने समय पर पहुंचकर सुरक्षित बाहर निकाला और  दूल्हा-दुल्हन ने आग लगने के बाद भाग कर जान बचाई। 

Read More कोटा दक्षिण वार्ड 31 - सफाई व्यवस्था चरमराई, नियमित कचरा गाड़ी नहीं आने से निवासी परेशान

फोन रिसीव नहीं किया
मामले में रेवन्यू आॅफीसर नगर निगम दक्षिण विजय अग्निहोत्री से शुभम मैरिज गार्डन सहित अन्य मैरिज गार्डनों के रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी के लिए फोन किया गया, लेकिन फोन को रिसीव नहीं किया गया और ना कोई पक्ष रखा गया। 

Read More असर खबर का - बरुंधन सीसी रोड के अधूरे हिस्सों का कार्य शुरू

इनका कहना है 
कोटा नगर निगम दक्षिण में करीब 75 से 100 छोटे-बड़े मैरिज गार्डन संचालित हैं। इनमें से तीन-चार के अलावा किसी का रजिस्ट्रेशन नहीं है।  सभी बिना रजिस्ट्रेशन और बिना नगर निगम एनओसी के संचालित हो रहे हैं। इस मामले में अन्य जानकारी कल रेवन्यू विभाग से पता करने के बाद बता सकता हूं। 
-राजीव अग्रवाल  महापौर नगर निगम दक्षिण

अग्नि शमन अधिकारी को एक टीम गठित कर मैरिज गार्डन, हास्टल, मल्टी स्टोरी, मॉल, अपार्टमेन्ट  की जांच करने के आदेश दिए हैं। टीम में केईडीएल व जेवीवीएनएल के अधिकारियों के साथ मिलकर जांच करने को कहा है। अग्निरोधक उपकरण नहीं होंगे उनको सीज करने को कहा है। 
-अनुराग भार्गव आयुक्त दक्षिण निगम कोटा 

 इस मामले को लेकर मंगलवार को ही हमने सभी मैरिज गार्डन अपार्टमेंट ,मॉल के संचालकों के साथ बैठक कर विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करेंगे। 
-कृष्णा शुक्ला अतिरिक्त जिला कलक्टर कोटा

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई