वर्षों से बिना रजिस्ट्रेशन और एनओसी के चल रहा था शुभम मैरिज गार्डन, आग लगने से हो सकता था बड़ा हादसा

सैकड़ों लोगों के जान पर बन आई थी

वर्षों से बिना रजिस्ट्रेशन और एनओसी के चल रहा था शुभम मैरिज गार्डन, आग लगने से हो सकता था बड़ा हादसा

दैनिक नवज्योति ने पांच दिन पहले ही चेताया था।

कोटा। झालावाड़ रोड स्थित एयरपोर्ट के सामने वर्षोंं से बिना एनओसी और रजिस्ट्रेशन के संचालित शुभम मैरिज गार्डन बड़े हादसे को खुले आम न्यौता दे रहा है। मैरिज गार्डन को नगर निगम अग्निशमन अधिकारी द्वारा पहले भी नोटिस दिया गया था, लेकिन फिर भी कोई ध्यान नहीं दिया गया । ना फायर सिस्टम लगाया ना एनओसी ही ली गई। जिसके चलते सोमवार देर रात को शुभम मैरिज गार्डन में अचानक आग लग गई और बड़ा हादसा होने से बच गया। हादसे के बाद नगर निगम अग्निशमन विभाग ने मंगलवार को मैरिज गार्डन के संचालक को पुन: नोटिस जारी कर सात दिन में  फायर सिस्टम  लगवाकर एनओसी लेने का अंतिम मौका दिया हैैं। सात दिन में एनओसी नहीं ली जाती है तो गार्डन को सीज कर दिया जाएगा। 

सभी मैरिज गार्डन का कराएंगे सर्वे
 मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि झालावाड़ रोड सहित शहर में  लगभग 300 से 400   छोटे बड़े मैरिज गार्डन संचालित किए जा रहे हंै। इस हादसे के बाद से सभी मैरिज गार्डन का सर्वे किया जाएगा ।  कोटा शहर की आवासीय व्यस्तम क्षेत्र में अचानक आग   लगने के मामले में गंभीरता से लिया गया और शहर के समस्त मैरिज गार्डनों का सर्वे किया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग चार टीमें बनाई गई हैं। टीमें सभी मैरिज गार्डनों में सर्वे करेंगी और रिपोर्ट आने के बाद जिन मैरिज गार्डनों में फायर सिस्टम तथा अनियमितताएं मिलेंगी उन्हें सात दिन में सुदृढ़ कर एनओसी लेने के लिए निर्देशित किया जाएगा और फिर ध्यान नहीं दिया गया तो ऐसे गार्डनों को सीज किया जाएगा। 

पूर्व में भी दिया गया था नोटिस 
 सहायक अग्निशमन अधिकारी सीता चौपदार ने बताया कि बूंदी हादसे के बाद कोटा शहर के सभी मैरिज गार्डन का मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास द्वारा सर्वे करवाया गया था। इसके लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई थी। इस दौरान झालावाड़ रोड पर संचालित करीब एक दर्जन से अधिक मैरिज गार्डनों को सर्वे किया गया था। किसी के पास रजिस्ट्रेशन और एनओसी नहीं थी। उस समय शुभम मैरिज गार्डन में अनियमितताएं तथा फायर सिस्टम का अभाव, र स्टेज व खाना बनाने वाले स्थानों पर तार खुले पड़े थे।  प्रशिक्षित फायर मैन नहीं था। गार्डन में अग्नि शमन यंत्र को लगवाने तथा   अनियमितताओं को सुदृढ़ करने के लिए शुभम मैरिज गार्डन के संचालक को सात दिन का नोटिस दिया था तथा एनओसी लेने के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया गया। 

पांच दिन पहले ही नवज्योति ने चेताया था
दैनिक नवज्योति ने बिना एनओसी और रजिस्ट्रेशन के चल रहे मैरिज गार्डन के मामले को लेकर 15 मई को ही चेताया था। समाचार में बताया था कि बिना एनओसी व रजिस्ट्रेशन से चल रहे मैरिज गार्डन में फायर संबंधी इक्यूप्मेंट नहीं होने से कभी हादसा हो तो मुश्किल खड़ी हो सकती है। रजिस्ट्रेशन नहीं होने से जहां गार्डन मालिक चांदी काट रहे हैं वहीं निगम को लाखों का नुकसान हो रहा है। 

Read More सोशल मीडिया पर बघेरे का वीडियो वायरल, वन टीम ने गश्त शुरू की

यह था मामला
शुभम मैरिज गार्डन में सोमवार रात रिसेप्शन का कार्यक्रम चल रहा था। दूल्हा दुलहन स्टेज पर बैठे बधाइयां स्वीकार रहे थे। मेहमान आ जा रहे थे। इस बीच अचानक स्टेज के पास से धुआं उठने लगा और देखते देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। दूल्हा दुल्हन ने भाग कर अपनी जान बचाई। गार्डन में अफरा तफरी मच गई। लोग बचने को इधर उधर भागने लगे। आखिर अग्निशमन विभाग की छह दमकल ने मिलकर आग को काबू में किया। 
 
नहीं कराया कोई मुकदमा दर्ज 
 पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि रात को शुभम मैरिज गार्डन में आग लगने के मामले में अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आगे की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।  गार्डन में आग लगी थी उस समय करीब चार सौं से अधिक लोग मौजूद थे और सभी को पुलिस ने समय पर पहुंचकर सुरक्षित बाहर निकाला और  दूल्हा-दुल्हन ने आग लगने के बाद भाग कर जान बचाई। 

Read More हवाई सेवाओं के रद्द होने के कारण स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन, जानें पूरा टाइम टेबल

फोन रिसीव नहीं किया
मामले में रेवन्यू आॅफीसर नगर निगम दक्षिण विजय अग्निहोत्री से शुभम मैरिज गार्डन सहित अन्य मैरिज गार्डनों के रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी के लिए फोन किया गया, लेकिन फोन को रिसीव नहीं किया गया और ना कोई पक्ष रखा गया। 

Read More जयपुर एयरपोर्ट पर क्रू की भारी कमी : इंडिगो एयरलाइन की 7 फ्लाइट्स रद्द, यात्रियों को करना पड़ा घंटों इंतजार

इनका कहना है 
कोटा नगर निगम दक्षिण में करीब 75 से 100 छोटे-बड़े मैरिज गार्डन संचालित हैं। इनमें से तीन-चार के अलावा किसी का रजिस्ट्रेशन नहीं है।  सभी बिना रजिस्ट्रेशन और बिना नगर निगम एनओसी के संचालित हो रहे हैं। इस मामले में अन्य जानकारी कल रेवन्यू विभाग से पता करने के बाद बता सकता हूं। 
-राजीव अग्रवाल  महापौर नगर निगम दक्षिण

अग्नि शमन अधिकारी को एक टीम गठित कर मैरिज गार्डन, हास्टल, मल्टी स्टोरी, मॉल, अपार्टमेन्ट  की जांच करने के आदेश दिए हैं। टीम में केईडीएल व जेवीवीएनएल के अधिकारियों के साथ मिलकर जांच करने को कहा है। अग्निरोधक उपकरण नहीं होंगे उनको सीज करने को कहा है। 
-अनुराग भार्गव आयुक्त दक्षिण निगम कोटा 

 इस मामले को लेकर मंगलवार को ही हमने सभी मैरिज गार्डन अपार्टमेंट ,मॉल के संचालकों के साथ बैठक कर विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करेंगे। 
-कृष्णा शुक्ला अतिरिक्त जिला कलक्टर कोटा

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया कि सरकार के मंत्री ही संसद की कार्यवाही बाधित कर रहे हैं।...
मोदी पर विवादित नारा लगाने वाली मंजुलता मीना अपने बयान पर कायम, कहा- मैंने कोई गलत बयान नहीं दिया
जेडीए द्वारा 16 से 24 दिसंबर तक होगा शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 का आयोजन, लंबित मामलों का होगा निस्तारण
आम आदमी की जेब पर फिर पड़ेगी की महंगाई की मार, थोक मुद्रास्फीति की दर लगातार दूसरे महीने शून्य से नीचे
जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, बिना नंबर की क्रेटा कार व 49 हजार नकद बरामद
दरभंगा से लगातार हैं 6 बार के विधायक संजय सरावगी बने बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, जिम्मेदारी मिलते ही दिया संगठन को मजबूत करने का संदेश
कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल, एक दिवसीय विशेष सत्र की रणनीति पर होगी चर्चा