कोटा समेत तीन रेल मंडलों के 73 स्टेशनों पर बनेंगे छोटे पार्क
हरित पहल : स्टेशनों के पास लगेंगे सुगंधित पौधे, ताकि महक उठे ट्रैक
ट्रेन में यात्रा करते वक्त अब यात्रियों को ट्रैक की तरफ से खुशबू आएगी। इसके लिए रेलवे द्वारा ट्रैक किनारे पीपीपी मोड पर सुगंधित पौधे और खुशबूदार घास लगवाई जाएगी।
कोटा । ट्रेन में यात्रा करते वक्त अब यात्रियों को ट्रैक की तरफ से खुशबू आएगी। इसके लिए रेलवे द्वारा ट्रैक किनारे पीपीपी मोड पर सुगंधित पौधे और खुशबूदार घास लगवाई जाएगी। पहले चरण में पॉयलट प्रोजेक्ट के रूप में कुछ स्टेशनों के आसपास छोटे पार्क तैयार किए जाएंगे, जिनमें खुशबूदार पौधे व घास लगाई जाएगी। कोटा, भोपाल सहित रेल मंडल के 22 स्टेशनों और जोन के तीनों रेल मंडलों के 73 स्टेशन प्रोजेक्ट में शामिल किए गए हैं। इनके तहत 1200 किमी क्षेत्र को इस प्रोजेक्ट के तहत कवर किया जाएगा। 16 जोन में 15 अगस्त से शुरू हुआ काम 16 जोन में अगस्त अंतिम पखवाडे के बाद से प्रोजेक्ट की शुरूआत करने योजना है। भोपाल, जबलपुर और कोटा रेल मंडलों में ट्रैक के नजदीक लाखों एकड़ जमीन मौजूद है। इनका उपयोग नहीं हो रहा है। प्रवक्ता राहुल जयपुरियार ने बताया कि रेल मंत्रालय की हरित पहल के तहत सभी 16 जोन के तहत आने वाले रेल मंडलों में प्रोजेक्ट की शुरुआत 15 अगस्त करने की योजना है। पर्यावरण संतुलन करने की कर रहे पहल ट्रैक के आसपास पौधे लगाने से पर्यावरण संतुलन में मदद मिलेगी। जबलपुर मंडल में कटनी क्षेत्र में ट्रैक किनारे पौधे लगाने का काम पॉयलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू किया जा रहा है। रेलवे लाइन के कुछ हिस्सों का चयन कर लिया गया है। ये पौधे लगाए जाएंगे रेलवे द्वारा सुगंधित और खुशबूदार घास, औषधीय पौधे, जड़ी-बूटी और सजावटी पौधों को भी ट्रैक के किनारे लगवाया जाएगा। साथ ही रंग-बिरंगे फूलदार पौधे भी कुछ स्थानों पर स्टेशनों के नजदीक लगाए जाएंगे। रेलवे अधिकारियों के अनुसार पौधों को ट्रैक के आसपास इस तरह से लगाएंगे कि तेज हवा, बारिश के दौरान वे टूट भी जाएं तो ट्रैक पर न पहुंचे। टूटकर गिरने के बाद भी रेल यातायात बाधित न हो और यात्रियों को परेशान नहीं होना पड़े। ट्रैक के आसपास से खुशबू और सुगंध का अहसास लगातार हो सके, इस उद्देश्य को ध्यान में रखकर ये पौधे लगाए जा रहे हैं।
Comment List