सूरज की रोशनी बुझा रही जंगल के प्राणियों की प्यास

भीषण गर्मी में वरदान बना सौलर बोरवेल, बेजुबानों के हलक हो रहे तर

सूरज की रोशनी बुझा रही जंगल के प्राणियों की प्यास

मुकुंदरा, भैंसरोडगढ़ व शेरगढ़ सेंचुरी के वाट्र प्वाइंट पानी से लबालब।

कोटा। आसमान से आग बरसाती भीषण गर्मी ने भले ही इंसानों का हाल बेहाल कर रखा है लेकिन यही सूर्य की तपन बेजुबानों का गला तर कर रही है। चिलचिलाती धूप ने जहां शहरों की सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिया वहीं, जंगलों के सूने आंगन खुशी की  बहार लौट आई।  दरअसल, मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व से लेकर भैंसरोडगढ़ व शेरगढ़ वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में 26 से ज्यादा सौलर वाटर लिफ्टिंग सिस्टम लगाए गए हैं, जो सूरज की रोशनी से चार्ज होकर चंबल से पानी लिफ्ट कर दो-दो किमी तक सूखे वाटर प्वाइंट्स को लबालब कर रहे हैं। जिससे जंगल के प्राणियों की प्यास बुझ रही है।   वहीं, दूर-दराज के प्राकृतिक और कृत्रिम वाटर प्वाइंट पर टैंकरों की मदद से पानी पहुंचाया जा रहा है। हालांकि, कई ऐसे वाटर प्वाइंट्स भी हैं, जो संसाधनों के अभाव में सूख गए और कुछ सूखने की कगार पर पहुंच गए। हालांकि, इन उनमें भी पानी पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इन दिनों सौलर बोरवेल से जंगली जानवरों को भरपूर पानी मिल रहा है।  

भैंसरोडगढ़ व शेरगढ़ सेंचुरी में लगाए 10 सौलर बोरवेल 
वन्यजीव विभाग के डीएफओ अनुराग भटनागर ने बताया कि भैंसरोडगढ़ व शेरगढ़ सेंचुरी में कुल 10 ऑटोमेटिक सौलर बोरवेल सिस्टम लगाए गए हैं। जिससे 20 से ज्यादा वाटर प्वाइंट्स कनेक्ट है। सूरज की रोशनी से सौलर चार्ज होकर बोरवेल से पानी लिफ्ट कर वाटर प्वाइंट्स तक पहुंचाया जा रहा है। जिससे वन्यजीवों को भीषण गर्मी में भरपूर पानी मिल रहा है। वाटर प्वाइंट्स पर बड़ी संख्या में एनीमल देखने को मिल रहे हैं 

सेंचुरी में 120 नए वाटर प्वाइंट बनाए 
डीएफओ भटनागर कहते हैं, वित्तिय वर्ष 2024-25 में  भैंसरोडगढ़ व शेरगढ़ में 60-60 नए वाटर प्वाइंट्स बनाए गए हैं। जिनमें से 20 वाटर प्वाइंट ऑटोमेटिक सौलर सिस्टम से कनेक्टेड हैं। अमूमन एक वाटर प्वाइंट में 6 हजार लीटर पानी आता है। जिनमें सौलर बोरवेल के माध्यम से फुल टाइम पानी भरा जाता है। पानी की उपलब्धता होने से वन्यजीवों का भटकाव रुकेगा और इनकी संख्या में इजाफा होगा।

40 टैंकरों से भी पहुंचा रहे पानी 
 वन्यजीव विभाग के अधीन शेरगढ़ व भैंसरोडगढ़ सेंचूरी में टैंकरों के माध्यम से भी वाटर प्वाइंट्स भरे जा रहे हैं।  दोनों अभयारणय में 20-20 टैंकर लगा रखे हैं, जो दूर-दराज के प्वाइंट्स पर पानी पहुंचा रहे हैं। दोनों ही जगह प्रत्येक तीन दिन में 40 टैंकरों से वाटर प्वाइंट्स को पानी से लबालब किया जाता है। वहीं, भैंसरोडगढ़ में 20 तथा शेरगढ़ में 25 प्राकृतिक और आर्टिफिशल वाटर प्वाइंट्स बने हुए हैं। जिसमें से अधिकतर में बारह महीने से ही पानी रहता है

Read More एएनटीएफ का शिकंजा : राजस्थान और गुजरात की नम्बर प्लेट लगाकर कर रहे थे डोडा पोस्त की तस्करी, एक लग्जरी वाहन जब्त

भैंसरोडगढ़ व शेरगढ़ में कुल 165 प्वाइंट
भैंसरोडगढ़ व शेरगढ़ सेंचुरी में नए-पुराने मिलाकर करीब 165 वाटर प्वाइंट हैं। इनमें भैंसरोडगढ़ में 80 और शेरगढ़ में 85 बने हुए हैं। वित्तिय वर्ष 2024-25 में दोनों ही सेंचुरी में 60-60 नए वाटर हॉल बनाए गए हैं। यहां बड़ी संख्या में जंगली जानवर प्यास बुझाने आ रहे हैं। वन्यजीव विभाग द्वारा वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 

Read More प्रवासी राजस्थानी भाइयों को संबोधित करते हुए बोले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा : राज्य में भी लगाएँ उद्योग, सरकार देगी पूर्ण सहयोग

मुकुंदरा में चंबल से लिफ्ट हो रहा पानी
मुकुंदरा हिल्स टाइगर 6 रेंजों में बंटा हुआ है। इसमें बोराबास में 4 ऑटोमेटिक सौलर सिस्टम लगे हैं, जो चंबल और बोरवेल की मदद से तलाइयां व वाटर प्वाइंट्स में पानी भरा जा रहा है। इसी तरह जवाहर सागर में 3, कोलीपुरा में 3, राउंठा में 4 और दरा में 5 सौलर सिस्टम लगे हैं। ऑटोमेटिक सौलर बोरवेल सूरज की रोशनी से रिचार्ज हो रहे हैं। जिनसे प्राकृतिक व कृत्रिम वाटर प्वाइंट पानी से लबालब हो रहे हैं। वहीं, दूर-दराज के प्वाइंट्स में टैंकरों से पानी भरा जा रहा है।  

Read More मुख्यमंत्री का प्रवासी राजस्थानी चैप्टर्स के साथ संवाद : एनआरआर हित में किए गए निर्णयों के लिए जताया आभार, भजनलाल ने कहा- राज्य सरकार निवेशकों को दे रही हरसंभव सहयोग

पैंथर से सिविट केट तक की हो रही साइटिंग 
वनकर्मियों ने बताया कि मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व, भैंसरोडगढ़ व शेरगढ़ सेंचुरी में बने वाटर प्वाइंट्स पर दिनभर में पैंथर से लेकर सिविट केट तक दर्जनों एनीमल प्यास बुझाने आ रहे हैं। यहां भालू, भेड़िया, जरख, सियार, कबर बिज्जु, चीतल, सांभर, चिंकारा, नीलगाय, काले हिरण, चिंकारा, सिविट केट, लंगूर, नेवला, झाऊ चूहा, जंगली खरगोश, गिल्हरी, चिंटीखोर यानी पैंगोलिन, सेही, जंगली चूहा सहित सरीसृप एनीमल्स बड़ी तादाद में पानी  पीते नजर आ रहे हैं। 

वित्तिय वर्ष 2025-26 में भैंसरोडगढ़ व शेरगढ़ सेंचुरी में 10-10 साइड्स पर सौलर पम्प और लगाने के प्रस्ताव उच्चाधिकारियों को भेजे गए हैं। हमारी कोशिश है कि आगामी दो-तीन सालों में दोनों सेंचुरी को ऑटोमेटिक सौलर बोरवेल सिस्टम से कवर करने की है, ताकि टैंकरों का इस्तेमाल पूर्णत: बंद हो सके। टैंकरों से शोर अधिक होता है, जिसकी वजह से एनीमल्स डिर्स्टब होते हैं। वर्तमान में दोनों सेंचुरी में वन्यजीवों को पर्याप्त पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है। भीषण गर्मी के दौर में इन्हें पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।    
- अनुराग भटनागर, डीएफओ वन्यजीव विभाग कोटा

मुकुंदरा टाइगर रिजर्व की जवाहर सागर रेंज में गरड़िया से आगे तीन मंजिल, बोरकुई तथा रोजा का तालाब वनक्षेत्र में तीन सौलर बोरवेल लगाए गए हैं। वहीं, दूर-दराज के वाटर प्वाइंट्स को टैंकरों से भरा जा रहा है। हालांकि, मुकुंदरा की सभी रेंजों के वाटर प्वाइंट में वन्यजीवों के लिए पानी पहुंचाया जा रहा है। भीषण गर्मी को देखते हुए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। 
-जसवीर सिंह भाटी, रेंजर जवाहर सागर रेंज मुकुंदरा 

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश