नयापुरा स्थित सीवी गार्डन का मामला : कीड़े कांटों का डर, किड्स जोन बना बच्चों के लिए खतरा, झूलों के आस-पास उगी है बड़ी-बड़ी घास
झाड़ झंकार के बीच झूले झूलने को मजबूर बच्चे
बड़ी-बड़ी घास झूलों के आस-पास ही नहीं वहां चलने वाली टॉय ट्रेन की पटरियों पर भी है।
कोटा। बाग-बगीचों में बच्चे ताजी हवा के साथ ही झूला झूलने व खेलने-कूदने का आनंद लेने जाते हैं। लेकिन सीबी गार्डन का किड्स जोन इन दिनों बच्चों के मनोरंजन से अधिक खतरा बना हुआ है। गार्डन में लगे झृूलों के आस-पास बड़ी-बड़ी घास उगी हुई है। जिससे वहां आने वाले बच्चों को कीड़े -कांटों के काटने का खतरा बना हुआ है। सीबी गार्डन में गोपाल निवास बाग की तरफ किड्स जोन बना हुआ है। जहां छोटे-बड़े कई तरह के झूले लगे हुए हैं। उन झूलों में बच्चे यहां सुबह-शाम झूला झृलने आ रहे है। लेकिन हालत यह है कि इन दिनों उन झृूलों के आस-पास इतनी अधिक व बड़ी-बड़ी घास उगी हुई है कि कई बच्चों से तो बड़ी घास होने से वे नजर ही नहीं आते। कई जगह पर इतनी अधिक घनी घास है कि वहां कोई कीडा-कांटा छिपकर बैठा हो तो उसका पता ही नहीं चल रहा। हालत यह है कि अभी दीपावली अवकाश होने से कई बच्चे सुबह की तुलना में शाम के समय गार्डन में घूमने व झृला झृलने आ रहे हैं। घास अधिक व बड़ी होने के बाद भी मजबूरन उन्हें उसी के बीच झूले झूलने पड़ रहे है। जिससे उन्हें कीड़े-कांटों के काटने का डर बना हुआ है।
टूटे झूले व बिजली के खुले पोल भी खतरा
बड़ी-बड़ी घास केवल झूलों के आस-पास ही नहीं वहां चलने वाली टॉय ट्रेन की पटरियों पर भी है। साथ ही जिस जगह यार्ड में ट्रेन रात के समय खड़ी होती है उसके प्रवेश द्वार तक पर बड़ी घास उगी हुई है। गार्डन आने वाले लोगों का कहना है कि बरसात के समय में गार्डन में घास बड़ी हो गई है तो उसे कटवाने की जिम्मेदारी भी संबंधित विभाग की है। नयापुरा निवासी मयंक सैनी का कहना है कि वह अपने दोस्तों के साथ शाम के समय यहां घूमने व झूला झृलने आता है लेकिन यहां घास बड़ी होने व कई झूले टूटे होने के साथ ही बिजली के खुले खम्बे खतरा बने हुए हैं।
अभी बरसात रूकी है, अब कटवाएंगे घास
इधर केडीए अधिकारियों का कहना है कि बरसात के समय में गार्डन में घास बड़ी हो जाती है। बरसात का दौर अब थमा है। ऐसे में संवेदक के माध्यम से अब घास को कटवाया जाएगा। यह काम जल्दी ही करवा दिया जाएगा।
इनका कहना है
जिस तरह की बड़ी घास यहां है उससे तो यहां दिन के समय ही जानवरों व कीड़ों के होने का खतरा बना हुआ है। दोस्तों के साथ यहां आने पर बड़ी-बड़ी घास देखकर झूला झूलने की हिम्मत ही नहीं हो रही है।
- राहुल कुमावत, खाई रोड
स्कूलों की छुट्टी होने से बच्चों को सीबी गार्डन घुमाने लाया था। बच्चे झूला झूलने की जिद करने लगे तो उन्हें यहां लेकर आया। यहां देखा तो काफी झाड़ झंकार हो रहे हैं। छोटे बच्चे से तो बड़ी व घनी घास उगी हुई है। जिससे यह बच्चों के लिए खतरा बना हुआ है। नगर निगम या केडीए जो भी गार्डन की देखभाल करता है उन्हें चाहिए कि वह इस घास को कटवाकर बच्चों के खेलने की जगह को सही करवाएं और टूटे झूले व खुले बिजली के खम्बों को भी सही करवाएं।
- महेश शर्मा सिविल लाइंस

Comment List