मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेन गेट का काऊ कैचर सालों से खराब

आवारा मवेशी और जानवर घुस जाते हैं परिसर में, लोगों पर कर देते हैं हमला

मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेन गेट का काऊ कैचर सालों से खराब

अस्पताल परिसर में घूम रहे आवारा मवेशीयों को रोकने वाला कोई नहीं।

कोटा। रंगबाड़ी स्थित मेडिकल कॉलेज के मेन गेट पर जानवर पकड़ने के लिए लगाया हुआ काउ कैचर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। साथ ही काउ कैचर पूरी तरह से मिट्टी से भी भर चुका है। ऐसे में जानवरों को पकड़ने के लिए लगाया गया काउ कैचर जानवरों को ही रोकने में असफल हो रहा है। मेडिकल कॉलेज परिसर में आए दिन गाय और अन्य जानवर घुमते हुए मिल जाते हैं। इन जानवरों के परिसर के अंदर खुला घूमने से अस्पताल में आने वाले लोगों को भी इनके हमले का डर रहता है। 

लोग हो चुके हमले के शिकार
काऊ कैचर टूटा होने के चलते अस्पताल परिसर के अंदर कई बार गाय और अन्य जानवर घुस जाते हैं। जो परिसर में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों पर हमला कर देते हैं। तीन दिन पहले भी ओपीडी में दिखाने आई संतोष देवी पर भी गाय ने हमला कर दिया था। किस्मत से उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई। इसी तरह पहले भी कई बार परिसर के भीतर लोगों पर जानवरों के हमले की खबरें आ चुकी हैं। लेकिन काऊ कैचर को अभी तक ठीक नहीं करवाया गया है। इसी तरह बुधवार को भी आवारा मवेशी अस्पताल परिसर में घुम रहे थे जिन्हें रोकने वाला कोई मौजूद नहीं था। 

लोगों का कहना है 
मेडिकल कॉलेज परिसर में काऊ कैचर कई सालों से खराब है, इसके सरियों में मिट्टी भर चुकी है। जिससे जानवर आसानी से जाली को पार कर कॉलेज परिसर में घुस जाते हैं। अस्पताल में दिखाने आने वाले लोगों पर हमला कर देते हैं।
- दिनेश नागर, रंगबाड़ी

अस्पताल के मेन गेट पर काऊ कैचर में मिट्टी भर चुकी है और गेट भी खराब है। आवारा मवेशी और जानवर परिसर में घुस जाते हैं। जिससे लोगों को भी काफी परेशानी होती है, जबकि ये स्थान ही भीड़ भाड़ वाला है। 
- मोहम्मद आसिफ, विज्ञान नगर

Read More जयपुर एयरपोर्ट : उड़ान से ठीक पहले यात्री अचानक बेहोश, अस्पताल में भर्ती

इनका कहना है
मेन गेट पर स्थित काऊ कैचर सहित पूरा गेट क्षतिग्रस्त है जिसके निर्माण के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग को पत्र लिखा हुआ है। वहां से कोई जवाब आने पर ही कुछ कह पाएंगे। फिलहाल आवारा जानवरों को रोकने के लिए अस्थाई व्यवस्था की जाएगी।
- आर. पी. मीणा, अधीक्षक, मेडिकल कॉलेज अस्पताल

Read More प्रवासी राजस्थानी दिवस 2025 : भव्य स्वागत के लिए तैयार हुआ राजस्थान, व्यवस्थाएँ अंतिम चरण में

Post Comment

Comment List

Latest News

मथुरा एक्सप्रेसवे हादसा : सात बसें व तीन कारें टकराईं, चार यात्रियों की दर्दनाक मौत मथुरा एक्सप्रेसवे हादसा : सात बसें व तीन कारें टकराईं, चार यात्रियों की दर्दनाक मौत
मथुरा में मंगलवार सुबह यमुना एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण बड़ा सड़क हादसा हुआ। सुबह करीब 4 बजे सात...
फिल्म प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट गिरफ्तारी मामला : उदयपुर आईजी-एसपी हाईकोर्ट में पेश, 42 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट विवाद की एफआईआर पर फैसला सुरक्षित
1985 में दर्ज मुकदमे में अब मिली राहत, विदेश भेजने के नाम पर ठगी का मामला
एसीबी की बड़ी कार्रवाई : रिश्वत लेते डॉक्टर गिरफ्तार, योजना के बिल पास करने की एवज में ले रहा था घूस
100 करोड़ की ड्रग्स सामग्री जब्त : मुर्गी फार्म में लगाई गई थी फैक्ट्री, सप्लाई देते पकड़ा गया तस्कर
कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला
मोदी पर विवादित नारा लगाने वाली मंजुलता मीना अपने बयान पर कायम, कहा- मैंने कोई गलत बयान नहीं दिया