मावठ की पहली बौछारों से ही छलनी हुआ डीसीएम लिंक रोड, जगह-जगह बने गढ्ड़े
ढाई माह में फिर से सड़क पर हुए गहरे गड्ढ़े
अचानक गड्ढ़ों से गुजरने के कारण हादसे का खतरा बना रहता है।
कोटा। थोक फल सब्जीमंडी से एयरपोर्ट लिंक रोड मावट की पहली बरसात में ही छलनी हो गई। राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज से सटा 2 किमी लिंक रोड पर ढाई माह पहले ही केडीए द्वारा पेचवर्क करवाए गए थे, जो कुछ दिन पहले हुई बारिश में ही जगह-जगह से उखड़ गई। सड़क पर जगह - जगह गहरे गड्ढ़े हो रहे हैं। वहीं, सड़क किनारे नाला निर्माण कार्य होने से निर्माण सामग्री भी फैली हुई है। ऐसे में सड़क की चौड़ाई कम होने और जगह जगह गहरे गड्ढ़े होने से वाहन चालकों के हादसे का शिकार होने का खतरा बना रहता है।
जगह-जगह गहरे गढ्ड़े, हादसे का रहता डर
थोक फल सब्जीमंडी चौराहे से एयरपोर्ट की ओर गुजर रहा लिंक रोड पर जगह-जगह गहरे गड्ढ़े हो रहे हैं। जिससे वाहन चालकों के हादसे की आशंका बनी रहती है। छावनी निवासी इदरीस व अनिल कुमार ने बताया कि देर रात व अल सुबह कोहरे के कारण गड्ढ़े दिखाई नहीं देते। अचानक गड्ढ़ों से गुजरने के कारण हादसे का खतरा बना रहता है। जबकि, इस सड़क पर ढाई से तीन माह पहले ही पेचवर्क किया गया था। लेकिन, मावट की पहली बारिश में ही गड्ढ़े हो गए और जगह जगह डामर की बारिक गिट्टियां फैल गई। जिससे हादसे का खतरा बना रहता है।
कोहरे में नहीं दिखती सड़क पर पड़ी निर्माण सामग्री
फल व्यापारी कैलाश विजयवर्गीय, शंभू दयाल नागर ने बताया कि अल सुबह थोक फल सब्जीमंडी में सब्जियों से भरे वाहन लेकर आते हैं। एयरपोर्ट के सामने लॉयंस क्लब व अपना घर आश्रम के बीच निर्माण सामग्री गिट्टी और बजरी के ढेर लगे हुए हैं,जो कोहरे के कारण दिखाई नहीं देते। ऐसे में कई बार सब्जियों से भरे वाहन बजरी के ढेर पर चढ़ जाते हैं। वहीं, गहरे गड्ढ़ों के कारण वाहन से सब्जियां गिर जाती है।
गड्ढ़ों से असंतुलित हुई बाइक, हाथ फ्रेक्चर
मैकेनिक रईस अहमद ने बताया कि गत माह पहले मोटर मार्केट से काम खत्म कर मैं और साथी कालू पांचाल शाम 7 बजे बाइक से घर लौट रहे थे। पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास गड्ढ़ों में बाइक असंतुलित होकर फिसल गई। जिससे बाइक पर पीछे बैठे कालू का हाथ फ्रैक्चर हो गया। जिसे आॅटो कर तुरंत हॉस्पिटल लेकर पहुंचा। यहां गड्ढ़ों के आसपास डामर की बारीक गिट्टियां फैली हुई है। जिससे बाइक फिसलने से हादसे हो रहे हैं।
पूर्व में भी गड्ढ़े सही करवाने के लिए पेचवर्क करवाए गए थे, अभी काम चल रहा है, जिसके पूरे होते ही फिर से सड़क की मरम्मत करवा दी जाएगी।
- रविंद्र माथूर, निदेशक अभियांत्रिकी कोटा विकास प्राधिकरण
Comment List