मावठ की पहली बौछारों से ही छलनी हुआ डीसीएम लिंक रोड, जगह-जगह बने गढ्ड़े

ढाई माह में फिर से सड़क पर हुए गहरे गड्ढ़े

मावठ की पहली बौछारों से ही छलनी हुआ डीसीएम लिंक रोड, जगह-जगह बने गढ्ड़े

अचानक गड्ढ़ों से गुजरने के कारण हादसे का खतरा बना रहता है।

कोटा। थोक फल सब्जीमंडी से एयरपोर्ट लिंक रोड मावट की पहली बरसात में ही छलनी हो गई। राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज से सटा 2 किमी लिंक रोड पर ढाई माह पहले ही केडीए द्वारा पेचवर्क करवाए गए थे, जो कुछ दिन पहले हुई बारिश में ही जगह-जगह से उखड़ गई। सड़क पर जगह - जगह गहरे गड्ढ़े हो रहे हैं। वहीं, सड़क किनारे नाला निर्माण कार्य होने से निर्माण सामग्री भी फैली हुई है। ऐसे में सड़क की चौड़ाई कम होने और जगह जगह गहरे गड्ढ़े होने से वाहन चालकों के हादसे का शिकार होने का खतरा बना रहता है। 

जगह-जगह गहरे गढ्ड़े, हादसे का रहता डर  
थोक फल सब्जीमंडी चौराहे से एयरपोर्ट की ओर गुजर रहा लिंक रोड पर जगह-जगह गहरे गड्ढ़े हो रहे हैं। जिससे वाहन चालकों के हादसे की आशंका बनी रहती है। छावनी निवासी इदरीस व अनिल कुमार ने बताया कि देर रात व अल सुबह कोहरे के कारण गड्ढ़े दिखाई नहीं देते। अचानक गड्ढ़ों से गुजरने के कारण हादसे का खतरा बना रहता है। जबकि, इस सड़क पर ढाई से तीन माह पहले ही पेचवर्क किया गया था। लेकिन, मावट  की पहली बारिश में ही गड्ढ़े हो गए और जगह जगह डामर की बारिक गिट्टियां फैल गई। जिससे हादसे का खतरा बना रहता है। 

कोहरे में नहीं दिखती सड़क पर पड़ी निर्माण सामग्री 
फल व्यापारी कैलाश विजयवर्गीय, शंभू दयाल नागर ने बताया कि अल सुबह थोक फल सब्जीमंडी में  सब्जियों से भरे वाहन लेकर आते हैं। एयरपोर्ट के सामने लॉयंस क्लब व अपना घर आश्रम के बीच निर्माण सामग्री गिट्टी और बजरी के ढेर लगे हुए हैं,जो कोहरे के कारण दिखाई नहीं देते। ऐसे में कई बार सब्जियों से भरे वाहन बजरी के ढेर पर चढ़ जाते हैं। वहीं, गहरे गड्ढ़ों के कारण वाहन से सब्जियां गिर जाती है। 

गड्ढ़ों से असंतुलित हुई बाइक, हाथ फ्रेक्चर
मैकेनिक रईस अहमद ने बताया कि गत माह पहले मोटर मार्केट से काम  खत्म कर मैं और साथी कालू पांचाल शाम 7 बजे बाइक से घर लौट रहे थे। पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास गड्ढ़ों में बाइक असंतुलित होकर फिसल गई। जिससे बाइक पर पीछे बैठे कालू का हाथ फ्रैक्चर हो गया। जिसे आॅटो कर तुरंत हॉस्पिटल लेकर पहुंचा। यहां गड्ढ़ों  के आसपास डामर की बारीक गिट्टियां फैली हुई है। जिससे बाइक फिसलने से हादसे हो रहे हैं। 

Read More शहर में पॉलिथीन के अलावा डिस्पोजेबल का फेल रहा कचरा, सर्दी में चाय के ठेले व थड़ी वालों के यहां लग रहा कचरे का ढेर

पूर्व में भी गड्ढ़े सही करवाने के लिए पेचवर्क करवाए गए थे, अभी काम चल रहा है, जिसके पूरे होते ही फिर से सड़क की मरम्मत करवा दी जाएगी। 
- रविंद्र माथूर, निदेशक अभियांत्रिकी कोटा विकास प्राधिकरण 

Read More 3 ट्रेनें अब भी बंद, यात्रियों को हो रही परेशानी, कोटा रतलाम ट्रेन फिर से शुरू होने का इंतजार

Post Comment

Comment List

Latest News

एसआई भर्ती-2021 पेपर लीक मामले में सुनवाई के दौरान कड़ी टिप्पणी, यह संवैधानिक आयोग है या गूंगी-बहरी संस्था एसआई भर्ती-2021 पेपर लीक मामले में सुनवाई के दौरान कड़ी टिप्पणी, यह संवैधानिक आयोग है या गूंगी-बहरी संस्था
अदालत के पूछने पर वीके सिंह ने पेपर लीक को लेकर शुरू से लेकर अब तक हुए अनुसंधान की जानकारी...
कट के कारण हो रहे सड़क हादसे : नेशनल हाईवे-9 पर अंडरपास का हो निर्माण, लोगों को आने-जाने में नहीं होगी परेशानी; सैलजा का गडकरी को पत्र
जूली का मोदी सरकार पर हमला : जनगणना नहीं कराने से सामने आई गरीबों के प्रति मानसिकता, सोनिया गांधी ने पीड़ितों के हक की मांग को संसद में उठाया 
किरोड़ी को नोटिस देने का प्रकरण : यह हमारे परिवार का मामला, परिवार में इसे निपटा लेंगे, राठौड़ ने कहा - हम सभी पार्टी के अनुशासित सिपाही 
महाकुंभ मेले के दौरान गुवाहाटी रेलसेवा का मार्ग रहेगा परिवर्तित
सरकार की प्राथमिकता में शामिल नहीं महिला सुरक्षा : किशोरी से दुष्कर्म की खबरें राजस्थान सरकार की खोल रही है पोल, केवल थोथे गाल बजाकर कानून व्यवस्था पर राग अलापती है सरकार; रेप केस पर बोले गहलोत
बड़े उद्योगपतियों के लक्ष्य को साधकर बना है बजट : आम जनता की समस्याओं के लिए नहीं उठाया कदम, किसान की आय दोगुनी करने का कोई रोड मैप नहीं; लोकसभा में बोले अखिलेश