जिन्हें स्कूलों को श्वान मुक्त करने की सौंपी जिम्मेदारी, उन्हीं के ऑफिस में पल रहे कुत्ते

शिक्षा विभाग के ऑफिसों में बेधड़क घूम रहे कुत्ते, भोजन पानी की भी व्यवस्था

जिन्हें स्कूलों को श्वान मुक्त करने की सौंपी जिम्मेदारी, उन्हीं के ऑफिस में पल रहे कुत्ते

शिक्षा निदेशालय ने शिक्षा अधिकारियों को शिक्षण संस्थाएं श्वान फ्री करने के जारी किए आदेश।

कोटा। शिक्षा निदेशालय बीकानेर द्वारा जिन शिक्षा अधिकारियों को शैक्षणिक संस्थाएं व स्कूलों को श्वान फ्री करने के आदेश दिए हैं, उन्हीं के ऑफिसों में ही कुत्ते पल रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी हो या संयुक्त शिक्षा निदेशक, विभाग के दोनों ही कार्यालयों के परिसरों में गुरुवार को कुत्ते घूमते नजर आए। कर्मचारी इन्हीं के बीच से गुजरते रहे लेकिन उन्हें कार्यालय से बाहर करने की जहमत नहीं उठाई। जबकि, शिक्षा विभाग में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों के काटने की बढ़ती घटनाओं पर सख्त रुख अपनाते हुए शैक्षणिक संस्थाओें को श्वान फ्री करने के आदेश दिए हैं। उसी आदेश की पालना में शिक्षा निदेशालय बीकानेर ने सभी शिक्षा अधिकारियों को स्कूलों को श्वान मुक्त रखने के निर्देश जारी किए हैं। जिसकी अवहेलना पर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। लेकिन, शहर के जिला शिक्षा अधिकारियों व संयुक्त शिक्षा अधिकारी के कार्यालयों में स्थिति इसके ठीक विपरीत मिली।

डीईओ ऑफिस परिसर में घूमते रहे श्वान
गुमानपुरा रावतभाटा रोड स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में दोपहर को दो कुत्ते घूम रहे थे। जबकि, कर्मचारी भी वहीं खड़े हुए थे। वहीं, पास में ही एक मादा श्वान अपने पिल्लों के साथ घूम रही थी। कर्मचारियों ने पिल्लों के लिए भोजन पानी की व्यवस्था भी कर रखी थी। कर्मचारियों से इस संबंध में शिक्षा निदेशक सीताराम जाट द्वारा जारी किए आदेश के बारे में पूछा तो उन्होंने अनभिज्ञता जताई।

लेखा व कैशियर अनुभाग के बाहर बैठा रहा श्वान
जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय में शाम 4 बजे करीब लेखा व कैशियर अनुभाग के बाहर कोरिडोर में श्वान बैठा रहा। उनके पैर में जख्म हो रहा था। इस कोरिडोर में अलग-अलग कई अनुभाग बने हुए हैं, जिनमें कर्मचारी काम रहे थे, उनका इस कोरिडोर से भी आना-जाना लगा रहा। इसके बावजूद श्वान को किसी ने भी श्वान को ऑफिस से बाहर नहीं भगाया। ऐसे में स्कूल कैसे श्वान मुक्त होंगे, यह समझ से परे हैं।

जेडी ऑफिस में भी बैठे रहे श्वान
संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय के मुख्य दरवाजे के बाहर व ऑफिस के अंदर श्वान बैठे मिले। हालात यह है कि जेडी के चैम्बर के सामने गार्डन है, जहां अलाव जला हुआ था, वहीं श्वान बैठा हुआ था। पास में ही दो कर्मचारी भी बैठे हुए थे लेकिन किसी ने भी श्वान को कार्यालय से बाहर नहीं किया।

Read More ब्रीडिंग सेंटर और गणना : आंकड़ों में झलकती आशा की किरण, 14,753 वर्ग किमी क्षेत्र में सोलर और पवन ऊर्जा पर रोक ; संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता

सुप्रीम कोर्ट के यह हैं आदेश
सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया द्वारा 7 नवंबर को जारी आदेश जिसमें राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों और भारत सरकार के सभी संवेदनशील क्षेत्रों, जिसमें शैक्षणिक संस्थान भी शामिल हैं, जिन्हें आवारा कुत्तों के प्रवेश से सुरक्षित करने और कुत्ते के काटने की घटनाओं को रोकने के उपायों को मजबूत करने के लिए सख्त और समयबद्ध निर्देश जारी किए हैं। उसी की पालना में माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने राज्य के सभी संयुक्त निदेशकों को उक्त आदेश की पालना में दिशा निर्देश जारी किए हैं।

Read More नीरजा मोदी की संबद्धता बहाल करने की मांग को लेकर प्रदर्शन, शिव सेना शिंदे गुट ने सरकार से लगाई उच्च स्तरीय जांच की गुहार

अब गुरुजी के कंधों पर कुत्ते भगाने की जिम्मेदारी
शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षक पहले से ही गैर- शैक्षणिक कार्यों में उलझे हुए हैं, अब उनके कंधों पर अब एक और जिम्मेदारी आ गई है। शिक्षा विभाग ने स्कूल परिसरों में घूम रहे आवारा कुत्तों को भगाने और संबंधित विभागों से समन्वय कर उन्हें पकड़वाने की जिम्मेदारी शिक्षकों को सौंपी है। विभाग के अनुसार यह कदम विद्यार्थियों और स्कूल स्टाफ को आवारा कुत्तों के संभावित हमलों से बचाने के लिए उठाया गया है, ताकि स्कूल परिसर में कोई अप्रिय घटना न हो।

Read More तेज रफ्तार ट्रेलर ने आठ को रौंदा, 4 की मौत : हाईवे पर पलटे ऑटो को सीधा कर रहे रहे थे, पिकअप को भी चपेट में लिया

इनका कहना है
शिक्षकों को राहत प्रदान करें सरकार
शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों को पहले से ही गैर शैक्षणिक कार्यों जिनमें बीएलओ,चुनाव ड्यूटी, जनगणना, स्वास्थ्य अभियान (टीकाकरण), सर्वे, डाटा फीडिंग (प्रेरणा पोर्टल, आधार, बैंक खाता),मिड-डे-मील प्रबंधन, छात्रवृत्ति वितरण, स्कूल चलो अभियान, स्वच्छता अभियान, और स्कूल प्रबंधन से जुड़े कई प्रशासनिक आदि कार्य शिक्षकों से करवाएं जा रहे जिससे शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं ।अब कुत्ते भगाने व पकड़वाने की नई जिम्मेदारी दे दी गई है, जिससे शिक्षकों को राहत देनी चाहिए।
-मोहर सिंह सलावद,प्रदेशाध्यक्ष, शिक्षक संघ रेसटा

हमने सभी सीबीईओ को निर्देश जारी किए हैं कि वे अपने ब्लॉक के समस्त स्कूलों को श्वान मुक्त बनाए रखने के लिए टीम गठित करें। साथ ही श्वानों को कैम्पस में आने से रोकने व पकड़वाने के लिए संबंधित संस्था से सम्पर्क कर निस्तारण करें। वहीं, हमारा कार्यालय श्वान मुक्त है।
-रामचरण मीणा, जिला शिक्षाधिकारी कोटा माध्यमिक

 

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

कश्मीर और लद्दाख में कड़ाके की ठंड : डल झील के किनारे जमी बर्फ की चादरें, तापमान शून्य से नीचे कश्मीर और लद्दाख में कड़ाके की ठंड : डल झील के किनारे जमी बर्फ की चादरें, तापमान शून्य से नीचे
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में शीतलहर के चलते कड़ाके की ठंड पड़ रही है। श्रीनगर में इस मौसम की सबसे सर्द...
एसीबी की कार्रवाई, अधीक्षण अभियन्ता 84 हजार रुपए का आईफोन लेते गिरफ्तार, रजिस्ट्रेशन कराने की एवज में ले चुका 25 हजार रुपए 
जल जीवन मिशन घोटाला, बागडे ने महेश जोशी के खिलाफ प्रदान की अभियोजन स्वीकृति
चिकित्सा और स्वास्थ्य पर बजट पूर्व चर्चा : सेवा और संवेदना से जुड़ा क्षेत्र है स्वास्थ्य, भजनलाल शर्मा ने कहा- सरकार संसाधनों की नहीं रखेगी कमी
भाजपा की राजनीति में फैल चुका भ्रष्टाचार और अहंकार का जहर : डबल इंजन सरकारों ने तबाह कर दी जनता की जिंदगी, राहुल गांधी ने कहा- सत्ता का दुरुपयोग भाजपा का मूल मंत्र 
201 महिलाओं की भव्य शोभा यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव का शुभारंभ, कलश यात्रा के साथ निकली शोभा यात्रा
पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ के साथ गोविंद देव जी मंदिर में होगा त्रिवेणी जल का पूजन, श्रद्धालुओं के लिए किया जा रहा विशेष धार्मिक आयोजन