जानलेवा हमले करके फरार हुए तीन आरोपी गिरफ्तार

एक और आरोपी की तलाश जारी

जानलेवा हमले करके फरार हुए तीन आरोपी गिरफ्तार

इन लोगों को ठेकेदार ने काम से लेन देन के मामले में हटा दिया था।

कोटा। कुन्हाड़ी पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों सूरज मेघवाल, मोनू सुमन और सौभाग्य चंद केवट से मामले में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ कर रही है।
 
पुलिस अधीक्षक कोटा शहर डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि 18 फरवरी को फरियादी रतनदास ने एमबीएस हॉस्पीटल कोटा में बयान में बताया कि वह गुरुकृपा मार्बल की स्टॉक पर काम करता हैं। 17 फरवरी 2024 को रात करीब 10 बजे अपने दोस्त सत्यानारायण के साथ खाना खा रहा था। तभी मोनू, सूरज, सौभाग्यचंद और बृजेश लकड़ी की बल्ली लेकर मार्बल की दुकान पर आए और जान से मारने के इरादे से मारपीट शुरु कर दी। मौके पर मौजूद सत्यनारायण केवट के साथ भी मारपीट की गई। सत्यनारायण ने मामले में बीच बचाव कराया। करीब 3-4 दिन पहले मोनू सुमन, सूरज, सौभाग्यचंद व बृजेश को ठेकेदार दीपक खटीक ने काम से लेन देन के मामले में हटा दिया था। इसी रंजिश को लेकर इन लोगों ने जानलेवा हमला किया।
 
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 341,323,308,34 आईपीसी में मामला दर्ज किया। आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया। टीम अपराधियों के रहने व छिपने के स्थानों पर लगातार दबिश देती रही। कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से घटना में इस्तेमाल बल्ली जब्त की गई। वारदात में फरार शेष आरोपी बृजेश केवट की तलाश जारी  है।

Post Comment

Comment List

Latest News

माधोसागर बांध का पैंदा सूखा : तड़फ कर दम तोड़ रही हैं मछलियां, दुर्गंध से आसपास का वातावरण दूषित माधोसागर बांध का पैंदा सूखा : तड़फ कर दम तोड़ रही हैं मछलियां, दुर्गंध से आसपास का वातावरण दूषित
जीवित मछलियां बची हुई हैं उन्हें कालाखो बांध मोरेल बांध, झिलमिली बांध यह अन्य कहीं पानी पर्याप्त है उसे जगह...
महिला वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आएगी पाक टीम, पीसीबी चीफ बोले- हाइब्रिड मॉडल के तहत बीसीसीआई और आईसीसी न्यूट्रल वेन्यू की घोषणा करे 
मटका गरीबों का धन्वन्तरि : बाजारों में विभिन्न तरह के मटकें-सुराही लोगों को कर रहे आकर्षित
आज का भविष्यफल     
रेल यातायात प्रभावित : यार्ड आधुनिकीकरण कार्य के कारण मार्ग परिवर्तित
आईपीएल पर सट्टा : पांच गिरफ्तार, उपकरणों समेत विदेशी और भारतीय करेंसी बरामद
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का इंडिया कनेक्शन: उषा वेंस चिलुकुरी के माता-पिता आंधप्रदेश के वेस्ट गोदावरी जिले से ताल्लुक रखते हैं