सड़क हादसे में नवविवाहित दंपति सहित तीन घायल

हाइवे 27 के सीमलिया बाइपास पर हुआ हादसा

सड़क हादसे में नवविवाहित दंपति सहित तीन घायल

सीमलिया। कोटा जिले में नेशनल हाईवे 27 कोटा-बारां के बीच सीमलिया बाइपास पर शनिवार दोपहर बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे लोहे की जाली से टकरा गई। जिससे नवविवाहित दंपति सहित तीन गंभीर घायल हो गए। सीमलिया टोल की एंबुलेंस से तीनों को कोटा एमबीएस अस्पताल पहुंचाया गया।

सीमलिया।  कोटा जिले में नेशनल हाईवे 27 कोटा-बारां के बीच सीमलिया बाइपास पर शनिवार दोपहर बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे लोहे की  जाली से टकरा गई। जिससे नवविवाहित दंपति सहित तीन गंभीर घायल हो गए। सीमलिया टोल की एंबुलेंस से तीनों को कोटा एमबीएस अस्पताल पहुंचाया गया। नवविवाहित दंपति का 11 जून को ही विवाह हुआ था। ये तीनों सांगोद के पास धार्मिक स्थल पर ढोकने जा रहे थे।  हादसे में पवन की हालत गंभीर बताई जा रही है।


एंबुलेंस में कार्यरत चिकित्सक डॉ दीपक शर्मा ने बताया कि हादसे में पवन कुमार उम्र 30 पुत्र राजेंद्र धाकड़, इसकी बहन सोनू उम्र लगभग 28 वर्ष व पवन कुमार की पत्नी निवासी कुंभा नगर छतरपुरा बूंदी गंभीर घायल हो गए। ये तीनों एक ही मोटरसाइकिल से कोटा से बारां की ओर जा रहे थे। संभवत: बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे लोहे की जाली से टकरा गई। जिससे सीमलिया बाइपास पर एक्सीडेंट हुआ है जिसमें तीनों को गंभीर चोटें आई है। सूचना पर तीनों को कोटा एमबीएस अस्पताल पहुंचा दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गत 11 जून को ही घटना में घायल पवन व इसकी बहन सोनू का विवाह हुआ था। पवन अपनी पत्नी व बहन के साथ सांगोद के पास किसी मंदिर पर ढोकने जा रहा था। इसी बीच यह घटना हुई।

Post Comment

Comment List

Latest News

भाजपा की सरकार बनने पर मध्यम वर्ग परेशान : 10 साल पुरानी गाड़ियों पर बैन से डर में लोग, आतिशी ने कहा- गाड़ियों के मामले में कानून लाएं सरकार  भाजपा की सरकार बनने पर मध्यम वर्ग परेशान : 10 साल पुरानी गाड़ियों पर बैन से डर में लोग, आतिशी ने कहा- गाड़ियों के मामले में कानून लाएं सरकार 
अब 10 साल पुरानी गाड़ियां पर प्रतिबंध लगाने से मध्यम वर्ग डरा हुआ है। उन्होंने कहा कि लोग वर्षों तक...
अश्विनी वैष्णव के पिता दाउ लाल वैष्णव का निधन, जोधपुर में हुआ अंतिम संस्कार 
हज 2026 के आवेदन शुरू : शॉर्ट टाईम हज का विकल्प भी उपलब्ध, 20 दिन होगी अवधि 
जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रीभार में 13 प्रतिशत गिरावट, रैंकिंग में फिसला
बिहार में कानून व्यवस्था खत्म : राज्य में शासन नाम की कोई चीज नहीं, खड़गे ने कहा- खुलेआम हत्याएं और पुलिसकर्मियों पर हो रहे हमले 
रेवाडी-रींगस एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा का संचालन, यात्रियों को होगी सुविधा
पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में जनरेटिव एआई पर एफडीपी, विशेषज्ञों के हुए सत्र