चोरी की 10 मोटरसाइकिल सहित दो गिरफ्तार, एक नाबालिक निरुद्ध
दुपहिया वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा
आरोपी महंगे शौक पूरा करने के लिए शहर में भीड़भाड़ वाले स्थानों से वाहन चोरी करते थे।
कोटा। शहर की किशोरपुरा थाना पुलिस ने शहर में दुपहिया वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा कर दो शातिर दुपहिया वाहन चोरों को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 10 मोटर साइकिल बरामद की। एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि पिछले साल 18 अक्टूबर को दशहरा मेला देखने गये फरियादी शम्भू दयाल की बाइक दशहरा मैदान के पास से कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया था। मुखबिर एवं तकनीकी सूचना के आधार पर सन्दिग्ध मुलजिम की पहचान कर झालावाड़ जिले के खानपुर थाना निवासी महेंद्र कुमार मेघवाल पुत्र रामदयाल (26) एवं विकास मेघवाल पुत्र भीमराज (22) को गिरफ्तार किया ये दोनों आरोपी वर्तमान में कोटा के उद्योग नगर थाना इलाके के प्रेम नगर में रह रहे थे व एक नाबालिक को निरुद्ध किया गया। पूछताछ में इनसे दशहरा मैदान के बाहर से चुराई बाइक सहित 10 चोरी की बाइक जप्त की गई।शहर में हो रही वाहन चोरियों की घटनाओं पर अंकुश लगाने व वाहन चोरों की धर पकड़ के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय गुप्ता व सीओ भवानी सिंह के सुपरविजन एवं एसएचओ रामस्वरूप मीणा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा पुराने संपत्ति संबंधित चालान शुदा अपराधियों से पूछताछ की। आरोपी अपने महंगे शौक पूरा करने एवं अमीर व्यक्ति जैसा लगने का दिखावा करने के लिये शहर में भीड़भाड़ वाले स्थानों से वाहन चोरी की घटना करते थे।
Comment List