राहगीर बुजुर्ग की हत्या, 4 घायल

मकराना में नशे में धुत्त युवक ने धारदार छुरे से किया हमला

राहगीर बुजुर्ग की हत्या, 4 घायल

कस्बे में शुक्रवार को धारदार हथियार से एक बुजुर्ग को मौत के घाट उतारने के साथ ही चार अन्य को घायल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वारदात की सूचना शहर में आग की तरह फैल गई, जिससे दहशत व्याप्त हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी को दस्तयाब कर लिया है। 

मकराना। कस्बे में शुक्रवार को धारदार हथियार से एक बुजुर्ग को मौत के घाट उतारने के साथ ही चार अन्य को घायल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी मिली है कि नशे में धुत्त आरोपी युवक ने गुरुवार शाम को भी कई लोगों को धमकी दी थी। वारदात की सूचना शहर में आग की तरह फैल गई, जिससे दहशत व्याप्त हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी को दस्तयाब कर लिया है। 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब दस बजे मोहम्मद आमीन खत्री पुत्र निशार अहमद खत्री निवासी दो मस्जिद रोड बकरे काटने वाला छुर्रा हाथ में लेकर दो मस्जिद से पुलिया क्षेत्र में घूम रहा था। पुलिया के पास पहुंचा तो यहां राशन सामग्री लेने जा रहे बुजुर्ग अब्दुल जब्बार पुत्र अब्दुल सत्तार गैसावत (गाडे वाले) निवासी काजी कुआ के पास निपेन्सी रोड के गले पर छुर्रे से वार कर दिया। हमले में बुजुर्ग की गर्दन पर गहरे कट लग गये। घटना के साथ ही बुजुर्ग को मौके पर मौजूद लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृतक घोषित कर दिया। जिसके बाद शव को मोर्चरी में रखवाया गया। इसी प्रकार आरोपी ने पुलिया क्षेत्र में शेलून की दुकान करने वाले सुभाष सैन पुत्र रामकिशन सैन पर भी छुर्रे से हमला कर दिया। सुभाष के हाथ, पावं व शरीर के अन्य भागों में चोटे आई। जबकि यहां मौजूद दो अन्य युवक हजारीलाल पुत्र श्योदानराम तथा दिनेश कुमार पुत्र भवानीसिंह पर भी मोहम्मद आमीन खत्री ने हमला कर दिया। हजारीलाल की गर्दन के पीछे गंभीर चोट आई, उसे भी यहां मौजूद लोगों ने तुरन्त अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार देकर जयपुर रैफर कर दिया। जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वही दिनेश की पीठ में चोट लगी है। उसे प्राथमिक उपचार दिया जाकर छुट्टी दे दी गई है। राहगीरों पर हमला करने वाला आरोपी आमीन दो मस्जिद से लेकर पुलिया क्षेत्र तक हमला करने के बाद नग्न अवस्था में छुर्रा लिए घूम रहा था। यहां पर आमीन को समझाने का प्रयास कर रहे मोहम्मद हयात पर भी हमला कर दिया। प्रत्येक्षदर्शियों ने बताया कि आरोपी ने एक राहगिर पर हमले का प्रयास किया और भागने लगा। उधर, घटना की जानकारी मिलने पर थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह कमांडो, हैड कांस्टेबल मोहम्मद सईद सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। यहां पर हमला करने वाला युवक नग्न अवस्था में छुर्रा लेकर घूम रहा था, जिसे बड़ी मुश्किल से काबू में किया जाकर दस्तयाब किया गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि आमीन का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है और वह नशे का आदी है। पुलिस ने बुजुर्ग के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

मुआवजा दिलवाने व सख्त कार्रवाई का आश्वासन

बुजुर्ग की हत्या के मामले में जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। घटना की जानकरी मिलते ही डीडवाना कुचामन पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नुनावत व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामन संजय गुप्ता मकराना पहुंचे। उन्होंने मामले की जानकारी लेते हुए आगे की कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं पूर्व विधायक सहित अंजुमन सदर हाजी नवाब अली रांदड़, नगर परिषद के उप सभापति अब्दुल सलाम भाटी, पार्षद शांति देवी व अन्य हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने घायलों व मृतक के परिजनों के मुलाकात कर घटना की जानकरी ली। उन्होंने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी और लोगों से समझाईस की। वहीं मृतक के परिजन मुआवजे की मांग को लेकर अड़े रहे और दोपहर 2:30 बजे तक पोस्टमार्टम नहीं होने दिया। प्रबुद्धजनों सहित उपखंड अधिकारी जेपी बेरवा, थानाधिकारी राजेंद्र सिंह कमांडों द्वारा हर मुमकिन सहायता व मुआवजा दिलवाने व सख्त कार्रवाई का आश्वासन देने पर पोस्टमार्टम पर पंचनामा पर हस्ताक्षर किए। इसके पश्चात शव का पोस्टमार्टम करवाया जाकर परिजनों के सुपूर्द किया गया। इसके बाद ही पुलिस एवं प्रशासन ने राहत की सांस ली। 

हत्या का मामला दर्ज 

Read More प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने 50 जिलाध्यक्ष नियुक्त किए

मकराना थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह कमांडों ने बताया कि प्रार्थी मोहम्मद आमीन पुत्र अब्दुल जब्बार गैसावत निवासी काजी कुआ निपेन्सी रोड ने लिखित में शिकायत पेश की है,, जिसमें बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 9.30 बजे उसके पिता अब्दुल जब्बार पुत्र अब्दुल सत्तार घर से पुलिया फाटक के पास स्थित राशन की दुकान पर सामान लेने के लिये जा रहे थे। कुचामन मेडिकल के पास पहुुंचे कि सामने से मोहम्मद आमीन पुत्र निसार अहमद खत्री निवासी मच्छी मार्केट, मकराना वाला छुर्रा लेकर आया व आते ही उसके पिता पर जान से मारने के आशय से वार कर दिया। जिन्हें मौके पर उपस्थित लोगो ने हॉस्पिटल पहुंचाया जहां पर उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

Read More राज्य में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए परिवहन विभाग का विशेष अभियान शुरू, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को सावधानी बरतने के लिए किया जाएगा प्रेरित

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई