राजसमन्द विधायक दीप्ति माहेश्वरी सड़क दुर्घटना में घायल : उदयपुर जाते वक्त अंबेरी के पास कार से टक्कर, गीतांजलि हॉस्पिटल में चल रहा इलाज
हादसे में उनके कार ड्राइवर और निजी सहायक को भी चोट लगी
राजसमन्द विधायक दीप्ति माहेश्वरी एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गई है । जिनका उदयपुर के गीतांजलि हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है
राजसमन्द। राजसमन्द विधायक दीप्ति माहेश्वरी एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गई है। जिनका उदयपुर के गीतांजलि हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। हादसे में उनके कार ड्राइवर और निजी सहायक को भी चोट लगी है। जानकारी के अनुसार विधायक दीप्ति शुक्रवार देर रात राजसमन्द से उदयपुर जा रही थी, इसी बीच अंबेरी के पास उनकी कार की गलत साइड से आ रही अन्य दूसरी से टक्कर हो गई। जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गई। हादसे में विधायक दीप्ति के फ़सली में गंभीर चोट आई है, इसके अलावा उनके पैर और हाथ में भी चोट लगी है। हादसे के दौरान उनके निजी सहायक जय कनोजिया और ड्राइवर बबलू भी साथ थे, जिनके सिर पर चोट आई। सभी को निजी वाहनों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
वहीं विधायक की कार को टक्कर मारने वाला चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया। इधर, विधायक के घायल होने की सूचना पर बड़ी संख्या में परिजन और उनके परिचित अस्पताल पहुंच गए। वहीं सुखेर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और दुर्घटना को लेकर जानकारी जुटाई।

Comment List