कावड़ यात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब; शिवमय हुआ सवाई माधोपुर, शिव भक्तों ने निकाली 11वीं कावड़ यात्रा

कावड़ यात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब; शिवमय हुआ सवाई माधोपुर, शिव भक्तों ने निकाली 11वीं कावड़ यात्रा

जिला मुख्यालय के पुराने शहर में आज कावड़ यात्रा निकाली गई। कावड़ यात्रा में श्रद्धा का सैलाब उमड़ता नजर आया। कावड़ यात्री सोलेश्वर महादेव के यहां से अमृत जल लेकर प्रातः रवाना हुए और राम द्वारा आकर उन्होंने विश्राम किया।

सवाई माधोपुर। जिला मुख्यालय के पुराने शहर में आज कावड़ यात्रा निकाली गई। कावड़ यात्रा में श्रद्धा का सैलाब उमड़ता नजर आया। कावड़ यात्री सोलेश्वर महादेव के यहां से अमृत जल लेकर प्रातः रवाना हुए और राम द्वारा आकर उन्होंने विश्राम किया। दोपहर बाद शहर के रामद्वारा से शुरू हुई कावड़ यात्रा शहर के खंडार तिराहे, सदर बाजार, पुलिस चौकी होते हुवे मुख्य मार्ग से गलता मन्दिर पहुँची। कावड़ यात्रा के दौरान पूरा शहर बम बम भोले और हर हर महादेव के जयकरों से गूंज उठा, इस दौरान डीजे के धुन पर शिव भक्त जमकर थिरकते नजर आए।

कावड़ यात्रा के दौरान वाराणसी से आए कलाकरों ने भगवान शिव के विभिन्न रूपों का स्वांग रचकर कावड़ यात्रा को और भी भव्य और आकर्षक बना दिया। कावड़ यात्रा के दौरान भगवान शिव के विभिन्न स्वरूपों के साथ ही शिव परिवार की सजीव झांकिया भी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही।

गौरतलब है कि हर वर्ष की भांति इस बार भी शहर विश्व हिंदू परिषद कावड़ यात्रा समिति द्वारा कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। कावड़ यात्रा शुरू होने से पुर्व 181 कावड़िये रणथंभौर स्थित सोलेश्वर महादेव पहुँचे और वहाँ से जल लेकर रामद्वारा आये। रामद्वारा में विश्राम करने के बाद रामद्वारा से गलता मन्दिर तक कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। कावड़ यात्रा के दौरान शहर में जगह जगह समाजसेवियों द्वारा यात्रा में शामिल लोगों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई। शहर के लोगों ने जगह जगह पुष्पवर्षा कर कावड़ यात्रा का स्वागत किया। शिव के विभिन्न स्वरूपों से सजी कावड़ यात्रा का नजारा देखने लायक था। कावड़ यात्रा में श्रद्धा का सैलाब इस कदर उमड़ा की बाजार में यात्रा के दौरान पैर रखने की भी जगह नहीं थी और पुरा शहर शिवमय नजर आया। इस दौरान पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद रही और पुलिस के आलाधिकारियों के साथ ही चप्पे चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात नजर आये। कावड़ यात्रा का सामान गलता मंदिर पहुंचकर हुवा, जहाँ प्रसादी वितरण की गई।

Post Comment

Comment List

Latest News

स्वयं को व्यवस्थित करने का गुण रखने वाला ही सफलतापूर्वक जीता है : गोविन्द गिरी स्वयं को व्यवस्थित करने का गुण रखने वाला ही सफलतापूर्वक जीता है : गोविन्द गिरी
भगवद गीता के अद्वितीय दृष्टिकोण से व्यवसाय की चुनौतियों का सामना करना और सफलता प्राप्त करना संभव है।  
मोबाइल छीनने और चोरी के मोबाइल खरीदने वाले बदमाश गिरफ्तार, 10 मोबाइल और चोरी की बाइक बरामद
खेल प्रबंधक की मॉनिटरिंग के लिए लगाई ड्यूटी, खोल दी खेल परिषद की व्यवस्थाओं की पोल, कर दी स्टेडियम की दुर्दशा की हकीकत बयां
25 लाख की राशि लूटने वाले 4 फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार, वारदात को फिल्मी अंदाज में दिया अंजाम
महिला अंडर-19 विश्व कप, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, द. अफ्रीका सुपर सिक्स में 
डिजिटल अरेस्ट और साइबर अपराधों को रोकने के लिए क्या कार्रवाई की : हाईकोर्ट
दिल्ली : चुनाव के दौरान 4 दिनों तक रहेगा ड्राई डे, बंद रहेंगी शराब की सभी दुकानें