जंगल से निकलकर होटल परिसर में घुसा पैंथर : होटल में काम करने वाले मजदूर और रेस्क्यू करने गए होमगार्ड पर किया हमला
होटल में काम कर रहे मजदूरों में अफरा तफरी मच गई
प्रदेश के रणथंभौर टाईगर रिजर्व में आज एक बार फिर से पैंथर के हमले का मामला सामने आया
सवाई माधोपुर। प्रदेश के रणथंभौर टाईगर रिजर्व में आज एक बार फिर से पैंथर के हमले का मामला सामने आया। रणथंभौर से सटे जमुल खेड़ा गांव स्थित एक निर्माणाधीन होटल परिसर में आज एक पैंथर रणथंभौर के जंगलों से निकलकर आ घुसा। पैंथर के होटल परिसर में घुसने से होटल में काम कर रहे मजदूरों में अफरा तफरी मच गई। इस दौरान पैंथर ने अचानक से दो मजदूरों पर झपट्टा मार दिया। जिससे दोनों मजदूरों को हल्की-फुल्की खरोच आकर रह गई। पैंथर के हमले में दोनों मजदूर बाल बाल बचे। पैंथर की दहशत के मारे होटल में काम कर रहे सभी मजदूर होटल छोड़ बाहर भागे निकले। होटल कार्मिकों द्वारा पैंथर के होटल परिसर में घुसने की सूचना वन विभाग के आला अधिकारियों को दी गई। जिस पर वन विभाग की टीम त्वरित प्रभाव से होटल में पहुंची। लेकिन लगभग 40 बीघा क्षेत्र में फैली इस होटल में पैंथर को ढूंढना वन विभाग के लिए कड़ी चुनौती था।
ढाई घंटे की कठिन मशक्कत के बाद पैंथर को ढूंढा जा सका। इस दौरान पैंथर ने रेस्क्यू टीम में शामिल एक होमगार्ड के जवान पर भी हमला कर दिया ,पैंथर के हमले में होमगार्ड जवान के हाथ मे हल्की से खरोंच आई। इस दौरान वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पैंथर को ट्रेंकुलाइज किया और पिंजरे में डालकर रणथंभौर टाईगर रिजर्व ले आई और जंगल में छोड़ दिया। तब कहीं जाकर होटल कर्मियों तथा मजदूरों ने राहत की सांस ली। वही पैंथर के हमले घायल दोनों मजदूर जिला मुख्यालय के एक निजी अस्पताल पहुंचे जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई । वही घायल होमगार्ड जिला अस्पताल पहुंचा जहाँ उसे भी प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई ।
घायल वन विभाग के होमगार्ड शेट्टी जैन ने बताया कि आज सुबह जमुलखेड़ा गांव के पास बन रही होटल में पैंथर की सूचना मिली जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पैंथर को रेस्क्यू करने के दौरान निर्माणाधीन होटल में घुसा हुए पैंथर ने वन विभाग के होमगार्ड शेट्टी जैन पर हमला कर दिया। जिससे उसके हाथों में खरोच आ गया ।होमगार्ड ने बताया कि वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पैंथर को ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू किया ओर जंगल में छोड़ दिया।

Comment List