मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया 539 करोड़ के विकास कार्यो का लोकार्पण, कहा- शेखावाटी की 600 हवेलियों को संरक्षित करेगी सरकार
हवेलियों के सरक्षण के लिए जल्द नया कानून
लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कहा कि शेखावाटी की हवेलियों के सरक्षण लिए जल्द नया कानून लेकर आएंगे। शेखावाटी की 600 हवेलियों के सरक्षण का संकल्प सरकार ने लिया है, देश दुनिया के लोग शेखावाटी की हवेलियों को देखने के लिए यहां आएंगे। इस मौके पर उन्होंने सीकर व झुंझुनूं जिले में 539 करोड़ रुपए के विकास कार्यो का रिमोट से बटन दबाकर लोकार्पण-शिलान्यास किया।
सीकर। फतेहपुर शेखावाटी में बुधवार को लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कहा कि शेखावाटी की हवेलियों के सरक्षण लिए जल्द नया कानून लेकर आएंगे। शेखावाटी की 600 हवेलियों के सरक्षण का संकल्प सरकार ने लिया है, देश दुनिया के लोग शेखावाटी की हवेलियों को देखने के लिए यहां आएंगे। इस मौके पर उन्होंने सीकर व झुंझुनूं जिले में 539 करोड़ रुपए के विकास कार्यो का रिमोट से बटन दबाकर लोकार्पण-शिलान्यास किया। धन्यवाद सभा को सम्बोधित करते उन्होंने कहा कि पंजे ने गंजा करने का काम किया है। 70 साल कांग्रेस ने लोगों को ठगने का काम किया। कांग्रेस के लोग खुद ही अपने आदमियों को चोरी करने के लिए भेज देते हैं और फि र पुलिस को कहते हैं कि चोर आ रहा है। इनका गठबंधन दोनों से चल जाता है, लेकिन हमारी सरकार में ऐसा नहीं चलता।
हमने जो संकल्प लिया उसे हम पूरा कर रहे हैं। ट्विटर पर बयान देने वाले नेताओं को पता चल जाएगा कि शेखावाटी के लोगों ने अभी ट्रेलर देखा है, फि ल्म अभी बाकी है। हम सरकार का 1 साल पूरा होने पर भी जनता के बीच अपने कामों का हिसाब देने के लिए आए और अब 2 साल होने पर भी जनता के बीच आए हैं। पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने रामगढ़ शेखावाटी की हवेलियों और कलाकृतियों का जिक्र करते कहा कि ये यहां की ओपन आर्ट गैलरी हैं। कार्यक्रम में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, यूडीएच मंत्री झाबर खर्रा, सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर समेत कई विधायक मौजूद रहे।

Comment List