कॉलेज में एयरगन दिखाकर पूर्व छात्रा ने मचाया उत्पात, गिरफ्तार
छात्रा ने कॉलेज स्टाफ पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
कॉलेज रिकॉर्ड के अनुसार छात्रा गरिमाशैक्षणिक सत्र 2022-23 और 2023-24 की एमएससी की छात्रा रही हुई है।
रींगस। शहर के वेदांता कॉलेज में इंटर्नशिप कर रही एक छात्रा ने एयरगन दिखाकर कॉलेज स्टाफ को डराया, यहीं नहीं छात्रा ने कॉलेज में तोड़फोड़ भी की। कॉलेज स्टाफ की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से एयरगन जब्त की गई। थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि टेलीफोन से सूचना मिली कि कॉलेज में एक छात्रा पिस्टल दिखाकर स्टाफ को धमकाने के साथ तोड़फोड़ कर रही है। मौके पर पहुंच कर अलवर जिले के थानागाजी निवासी छात्रा गरिमा पुत्री सुभाष को शांतिभंग में गिरफ्तार कर इसके कब्जे से एयरगन जब्त की गई है।
इधर पुलिस पूछताछ में छात्रा ने गत 6 माह से कॉलेज स्टाफ की ओर से उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। मामले को लेकर कॉलेज के सहा. प्राचार्य डा. महेश पालीवाल ने पुलिस रिपोर्ट में बताया कि सोमवार दोपहर करीब 12.30 बजे कॉलेज की पूर्व छात्रा गरिमा शर्मा ने अनाधिकृत रूप से कॉलेज में प्रवेश किया और एडमिन कार्यालय में घुसकर वहां बैठे सहा. प्राचार्य डा. पालीवाल पर पिस्टल तान दी और कॉलेज के पूर्व स्टाफ सहित सहायक प्राचार्य डा. महेश पालीवाल पर मानसिक रूप से परेशान करने और कॅरियर बर्बाद करने का आरोप लगाने लगी। कॉलेज स्टाफ ने छात्रा को समझाने का प्रयास किया गया तो वह उग्र हो गई और कार्यालय में रखे लैपटॉप, शीशे, फर्नीचर की तोड़फोड़ शुरू कर दी।
गत सत्र में एमएससी की छात्रा रही
कॉलेज रिकॉर्ड के अनुसार छात्रा गरिमाशैक्षणिक सत्र 2022-23 और 2023-24 की एमएससी की छात्रा रही हुई है। इस संबंध में कॉलेज प्रचार्या डा. शुभ्रा शर्मा से संपर्क किया गया तो बताया कि वह छुट्टी पर थी और मामले की पूरी जानकारी लेने के बाद ही कुछ कह सकती है।
Comment List