मुख्यमंत्री ने ली सभी विधायक की बैठक, फिर वन-टू-वन बातचीत

प्रत्याशियों ने किए ‘श्रीनाथजी’ के दर्शन, विधायकों ने देखी ‘आरआरआर’ मूवी

मुख्यमंत्री ने ली सभी विधायक की बैठक, फिर वन-टू-वन बातचीत

उदयपुर। राज्यसभा चुनाव को लेकर उदयपुर में कांग्रेसी विधायकों की बाड़ेबंदी में सोमवार को बैठकों और वन-टू-वन रायशुमारी का दौर चला, वहीं पार्टी के तीनों प्रत्याशियों रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक व प्रमोद तिवारी ने नाथद्वारा पहुंच कर श्रीनाथजी का आशीर्वाद लिया। इससे पहले रविवार रात को सर्किट हाउस के कमरा नंबर 207 में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा के बीच शिखर वार्ता हुई। सूत्रों के मुताबिक यह बैठक रात 10 से एक बजे तक चली। इस बीच, सोमवार को विधायकों को मोबाइल का इस्तेमाल करने की छूट मिल गई। बताया गया कि मुख्यमंत्री गहलोत का दोपहर में जयपुर जाने का कार्यक्रम तय था, लेकिन सर्किट हाउस में हुई वार्ता के बाद मुख्यमंत्री ने होटल में बैठक की तथा उसके बाद हर विधायक से रायशुमारी की।

 उदयपुर। राज्यसभा चुनाव को लेकर उदयपुर में कांग्रेसी विधायकों की बाड़ेबंदी में सोमवार को बैठकों और वन-टू-वन रायशुमारी का दौर चला, वहीं पार्टी के तीनों प्रत्याशियों रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक व प्रमोद तिवारी ने नाथद्वारा पहुंच कर श्रीनाथजी का आशीर्वाद लिया। इससे पहले रविवार रात को सर्किट हाउस के कमरा नंबर 207 में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा के बीच शिखर वार्ता हुई। सूत्रों के मुताबिक यह बैठक रात 10 से एक बजे तक चली। इस बीच, सोमवार को विधायकों को मोबाइल का इस्तेमाल करने की छूट मिल गई। बताया गया कि मुख्यमंत्री गहलोत का दोपहर में जयपुर जाने का कार्यक्रम तय था, लेकिन सर्किट हाउस में हुई वार्ता के बाद मुख्यमंत्री ने होटल में बैठक की तथा उसके बाद हर विधायक से रायशुमारी की।
 
नियम तो सभी के लिए समान : सीएम
सूत्रों के अनुसार होटल ताज अरावली में हुई बाड़ाबंदी में विधायकों के लिए हर शाम एक बड़े हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने रविवार को रात 10 बजते ही हॉल में लगे माइक-स्पीकर बंद करवा दिए। ऐसे में जब प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा ने कहा कि बिना माइक और स्पीकर के कैसे कार्यक्रम होगा तो मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी के लिए नियम समान है। फिर चाहे विधायक हो या आम आदमी। इसके बाद उन्होंने माइक और स्पीकर नहीं बजाने दिए।

‘सरकार’ ने देखी ‘आरआरआर’ मूवी
प्रदेश सरकार के मुखिया गहलोत ने विधायकों के साथ आरआरआर मूवी देखी। फिल्म का प्रदर्शन होटल में ही किया गया था। इसके लिए एक बड़ा पर्दा लगाया गया। फिल्म को नई तकनीक के साउंड इफैक्ट के साथ देखा गया। इससे पूर्व कुछ विधायकों ने क्रिकेट, बैडमिंटन खेला तो कुछ ने स्वीमिंग की। इसी तरह कुछ विधायकों ने होटल परिसर के आसपास स्थित पहाड़ियों का भ्रमण किया। इधर, मोबाइल की छूट मिलने के बाद विधायकों ने परिजनों से बीतचीत कर हाल-चाल जाने। जानकारी के अनुसार मंत्री लालचंद कटारिया और विधायक जोगिंदर अवाना ने बैडमिंटन खेला। सूत्रों के अनुसार कुछ विधायकों को घूमने के लिए बाहर भी भेजा गया। इसमें कुछ मेनार गए तो कुछ चावंड, तो कुछ ने बायोलॉजिकल पार्क देखा।

 

 

Post Comment

Comment List

Latest News

राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मोतीदुगरी गणेश मंदिर में की पूजा-अर्चना, जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए व्यक्त किया आभार राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मोतीदुगरी गणेश मंदिर में की पूजा-अर्चना, जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए व्यक्त किया आभार
राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को मोतीदुगरी गणेश मंदिर पहुंचे। मुख्यमंत्री...
दिल्ली में घने कोहरे से हवाई यातायात प्रभावित, चार फ्लाइट जयपुर डायवर्ट
एसआई पेपर लीक : 3 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर और डमी कैंडिडेट वीडीओ गिरफ्तार, सेल्फ सरेंडर की अपील
हाईवे पर 6 गाड़ियां भिड़ीं : महिला सहित चार यात्रियों की मौत, नहीं हो पाई मृतकों की शिनाख्त ; कई घायल उदयपुर रेफर
पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग