मुख्यमंत्री ने ली सभी विधायक की बैठक, फिर वन-टू-वन बातचीत

प्रत्याशियों ने किए ‘श्रीनाथजी’ के दर्शन, विधायकों ने देखी ‘आरआरआर’ मूवी

मुख्यमंत्री ने ली सभी विधायक की बैठक, फिर वन-टू-वन बातचीत

उदयपुर। राज्यसभा चुनाव को लेकर उदयपुर में कांग्रेसी विधायकों की बाड़ेबंदी में सोमवार को बैठकों और वन-टू-वन रायशुमारी का दौर चला, वहीं पार्टी के तीनों प्रत्याशियों रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक व प्रमोद तिवारी ने नाथद्वारा पहुंच कर श्रीनाथजी का आशीर्वाद लिया। इससे पहले रविवार रात को सर्किट हाउस के कमरा नंबर 207 में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा के बीच शिखर वार्ता हुई। सूत्रों के मुताबिक यह बैठक रात 10 से एक बजे तक चली। इस बीच, सोमवार को विधायकों को मोबाइल का इस्तेमाल करने की छूट मिल गई। बताया गया कि मुख्यमंत्री गहलोत का दोपहर में जयपुर जाने का कार्यक्रम तय था, लेकिन सर्किट हाउस में हुई वार्ता के बाद मुख्यमंत्री ने होटल में बैठक की तथा उसके बाद हर विधायक से रायशुमारी की।

 उदयपुर। राज्यसभा चुनाव को लेकर उदयपुर में कांग्रेसी विधायकों की बाड़ेबंदी में सोमवार को बैठकों और वन-टू-वन रायशुमारी का दौर चला, वहीं पार्टी के तीनों प्रत्याशियों रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक व प्रमोद तिवारी ने नाथद्वारा पहुंच कर श्रीनाथजी का आशीर्वाद लिया। इससे पहले रविवार रात को सर्किट हाउस के कमरा नंबर 207 में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा के बीच शिखर वार्ता हुई। सूत्रों के मुताबिक यह बैठक रात 10 से एक बजे तक चली। इस बीच, सोमवार को विधायकों को मोबाइल का इस्तेमाल करने की छूट मिल गई। बताया गया कि मुख्यमंत्री गहलोत का दोपहर में जयपुर जाने का कार्यक्रम तय था, लेकिन सर्किट हाउस में हुई वार्ता के बाद मुख्यमंत्री ने होटल में बैठक की तथा उसके बाद हर विधायक से रायशुमारी की।
 
नियम तो सभी के लिए समान : सीएम
सूत्रों के अनुसार होटल ताज अरावली में हुई बाड़ाबंदी में विधायकों के लिए हर शाम एक बड़े हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने रविवार को रात 10 बजते ही हॉल में लगे माइक-स्पीकर बंद करवा दिए। ऐसे में जब प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा ने कहा कि बिना माइक और स्पीकर के कैसे कार्यक्रम होगा तो मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी के लिए नियम समान है। फिर चाहे विधायक हो या आम आदमी। इसके बाद उन्होंने माइक और स्पीकर नहीं बजाने दिए।

‘सरकार’ ने देखी ‘आरआरआर’ मूवी
प्रदेश सरकार के मुखिया गहलोत ने विधायकों के साथ आरआरआर मूवी देखी। फिल्म का प्रदर्शन होटल में ही किया गया था। इसके लिए एक बड़ा पर्दा लगाया गया। फिल्म को नई तकनीक के साउंड इफैक्ट के साथ देखा गया। इससे पूर्व कुछ विधायकों ने क्रिकेट, बैडमिंटन खेला तो कुछ ने स्वीमिंग की। इसी तरह कुछ विधायकों ने होटल परिसर के आसपास स्थित पहाड़ियों का भ्रमण किया। इधर, मोबाइल की छूट मिलने के बाद विधायकों ने परिजनों से बीतचीत कर हाल-चाल जाने। जानकारी के अनुसार मंत्री लालचंद कटारिया और विधायक जोगिंदर अवाना ने बैडमिंटन खेला। सूत्रों के अनुसार कुछ विधायकों को घूमने के लिए बाहर भी भेजा गया। इसमें कुछ मेनार गए तो कुछ चावंड, तो कुछ ने बायोलॉजिकल पार्क देखा।

 

 

Post Comment

Comment List

Latest News

सोना और चांदी सर्वकालिक ऊंचाई पर, चांदी 1500 रुपए और शुद्ध सोना 500 रुपए महंगा  सोना और चांदी सर्वकालिक ऊंचाई पर, चांदी 1500 रुपए और शुद्ध सोना 500 रुपए महंगा 
विलायती बाजार की तेजी के असर से जयपुर सर्राफा बाजार में शनिवार को दोनों कीमती धातुओं में रिकॉर्ड तेजी आई...
बिजली संकट पर अखिलेश का हमला : बोले– भाजपा जानबूझकर व्यवस्था कर रही खराब
110 साल बाद जयपुर की ‘ज्यौनार’ का आयोजन कल, मनुहार के साथ कराया जाएगा जीमन
तड़केश्वर महादेव मंदिर में गूंजे ‘हर हर महादेव’, घी, गन्ने के रस और दूध से हुआ अभिषेक
पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं : एकनाथ शिंदे ने दी चेतावनी, कहा- इससे पार्टी की सार्वजनिक छवि को नुकसान पहुंच रहा
मानव तस्करी पर राजस्थान पुलिस का कदम : जयपुर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन, गृह मंत्रालय के निर्देशों पर 18-19 जुलाई को होगा मंथन; अपराध पर लगेगी लगाम
चीन का तियानझोउ-9 मालवाहक यान प्रक्षेपण स्थल पर स्थानांतरित, अच्छी स्थिति में है उपकरण