आईटी कंपनी की मैनेजर से गैंगरेप मामला : कड़ी सुरक्षा में कोर्ट पहुंची पीड़िता, बंद कमरे में बयान दर्ज

फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद चार्जशीट और मजबूत

आईटी कंपनी की मैनेजर से गैंगरेप मामला : कड़ी सुरक्षा में कोर्ट पहुंची पीड़िता, बंद कमरे में बयान दर्ज

शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में आईटी कम्पनी की महिला मैनेजर के साथ कथित गैंगरेप के बहुचर्चित मामले में सोमवार को पीड़िता के बयान न्यायालय में दर्ज किए गए। पीड़िता ने मजिस्ट्रेट के समक्ष पूरी घटना का क्रमवार विवरण दिया। न्यायालय परिसर में पीड़िता की पहचान गोपनीय रखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई।

उदयपुर। शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में आईटी कम्पनी की महिला मैनेजर के साथ कथित गैंगरेप के बहुचर्चित मामले में सोमवार को पीड़िता के बयान न्यायालय में दर्ज किए गए। पीड़िता ने मजिस्ट्रेट के समक्ष पूरी घटना का क्रमवार विवरण दिया। न्यायालय परिसर में पीड़िता की पहचान गोपनीय रखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। महिला पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में पीड़िता को अदालत लाया गया और बयान दर्ज होने तक किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश प्रतिबंधित रहा।

पुलिस ने मामले में नामजद आरोपियों स्काई मरिना अपार्टमेंट सुखाड़िया सर्कल निवासी आईटी कंपनी के सीओ जितेश प्रकाश सिसोदिया पुत्र कचरूलाल मेघवाल, सहयोगी गौरव सिरोही पुत्र शक्तिवीर सिंह जाट और उसकी पत्नी शिल्पा मेहता सिरोही निवासी पापग्रह मेरठ हाल हितावाला अपार्टमेंट सुखेर को बीएनएस की धारा 70(1), 115(2)व 303 (ए)में गिरफ्तार किया था। रिमांड के दौरान पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल रिकॉर्ड, वाहन की जानकारी और मेडिकल रिपोर्ट को जब्त किया। साथ ही पार्टी में मौजूद अन्य महिला कर्मचारियों, होटल स्टाफ और जिस जगह से नशीला पदार्थ खरीदा था, उसके मालिक व कर्मचारी से पूछताछ की गई। पुलिस का कहना है कि फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद चार्जशीट को और मजबूत किया जाएगा।

यह है मामला
पुलिस के अनुसार पीड़िता आईटी कम्पनी में मैनेजर है। रिपोर्ट मेें आरोप लगाया कि उसे बर्थडे व न्यू ईयर पार्टी के लिए होटल में बुलाया गया, जहां से देर रात करीब डेढ़ बजे उसे कार से घर छोड़ने के बहाने रोक लिया गया, शेष को जाने दिया। रास्ते में नशीला पदार्थ पिलाने के बाद आरोपियों ने उसके साथ चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना के बाद पीड़िता ने साहस दिखाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। 

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

एसीबी की कार्रवाई : सहायक व्यवस्थापक 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, फसल बीमा योजना राशि का मुआवजा पास करने की एवज में ली रिश्वत एसीबी की कार्रवाई : सहायक व्यवस्थापक 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, फसल बीमा योजना राशि का मुआवजा पास करने की एवज में ली रिश्वत
एसीबी अजमेर इकाई ने ग्राम सेवा सहकारी समिति धातोल के सहायक व्यवस्थापक परमेश्वर कुमार प्रजापत को 30 हजार रुपए की...
कांग्रेस शुरू करेगी मनरेगा बचाओ अभियान : 45 दिनों तक चलेगा राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन, केसी वेणुगोपाल ने कहा- श्रमिकों का हक छीनता है नया अधिनियम
भीलवाड़ा में मंदिर परिसर में दिखा तेंदुआ : लोगों में दहशत, स्थानीय लोगों में बढा डर
यात्रियों को शानदार यात्रा अनुभव प्रदान करेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन : यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए दिया विशेष ध्यान, अश्विनी वैष्णव ने कहा- लोग अपने अनुसार कर सकेंगे रोशनी
कोटा में अनियंत्रित होकर पलटी बस : हादसे में 12 से अधिक यात्री घायल, कोहरे में भी तेज गति से चला रहा था चालक
उत्तराखंड में बढ़ी वन्यजीवों की सक्रियता : मैदानी इलाकों में भालू और हाथी से दहशत, गलियों में आए नजर
बजट पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का फोकस : जनप्रतिनिधियों और आमजन से संवाद, कहा- बढ़ता राजस्थान–निखरता राजस्थान थीम पर बनेगा बजट