पंजाब से इवेंट करवाने आई युवती से उदयपुर में गैंगरेप
51 दिन बंधक बनाकर रखा और दूसरों लोगों को बुलाकर कराया देहशोषण
पंजाब की रहने वाली युवती से तीन आरोपियों ने अप्राकृतिक कृत्य कर बनाया वीडियो
उदयपुर। सविना थाना क्षेत्र में इवेंट करवाने के लिए आई एक युवती से मकान में ले जाकर गैंगरेप और अप्राकृतिक कृत्य का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया। पुलिस के अनुसार पंजाब की रहने वाली 29 साल की युवती ने रिपोर्ट दी कि वह आठ अक्टूबर को इवेंट कराने के लिए उदयपुर आई थी। इस दौरान टैक्सी चालक भूपेंद्र कुमार पटेल ने उसे नारायणलाल पटेल उर्फ बिल्ला से मिलवाया। बाद में आरोपी बिल्ला उसे कार में कार्यक्रम की ओर जानकारी देने के लिए अंबाफला, गुप्तेश्वर रोड स्थित उसके आवास पर ले गया, जहां पर दिनेश कुमार पटेल चाय लेकर आया। उसने चाय पी तो चक्कर आने लगे और बाद में उसे नींद आ गई। रात करीब डेढ़ बजे उसकी नींद खुली तो स्वयं को निर्वस्त्र पाया। कमरे का दरवाजा भी बाहर से बंद था। उसने दरवाजा खटखटाया तो आरोपियों ने दरवाजा खोला। उनके हाथों में शराब के ग्लास थे, जिन्होंने उसे बालों को पकड़कर घसीटा। पलंग पर पटक कर उसके शरीर को आरोपी दिनेश और नारायण ने दांतों से काटा। इसके बाद दिनेश, नारायण एवं भूपेंद्र ने उससे सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपियों ने उससे दुष्कर्म के वीडियो भी बनाए। आरोपियों से सारी हद पार करते हुए उससे अप्राकृतिक कृत्य किया।
Comment List