सुखाड़िया विश्वविद्यालय में बवाल : एबीवीपी ने किया कुलगुरु का सांकेतिक श्राद्ध, बोले- श्राद्ध का मकसद मेवाड़ के प्रति नकारात्मक सोच वालों को चेतावनी
गहलोत से मिले एसएफएबी कर्मचारी
एसएफएबी संघ अध्यक्ष नारायणलाल सालवी ने बताया कि गहलोत ने मामले में आश्वासन दिया है कि वे इस संबंध में वे पूरा सहयोग करेंगे।
उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की कुलगुरु के विवादित वक्तव्य का विरोध रविवार को भी जारी रहा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कुलगुरु प्रो. सुनीता मिश्रा का सांकेतिक श्राद्ध कर प्रशासनिक भवन के बाहर ब्राह्मण कार्यकर्ताओं को खीर-पूडी का भोज कराया। इधर, सुविवि के सेल्फ फाइनेंस एडवाइजरी बोर्ड के कर्मचारियों ने उदयपुर प्रवास पर आए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सर्किट हाउस में मुलाकात कर उनसे कुलगुरु द्वारा वेतन रोकने, महिला कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करने जैसे मामलों की शिकायत दर्ज कराई। अखिल भारतीय कर्मचारी महासंघ ने भी कुलगुरु पर वित्तीय और प्रशासनिक भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रेषित किया है।
कुलगुरु की कार्यशैली व विचारधारा का विरोध
सांकेतिक श्राद्ध के दौरान एबीवीपी के पुष्पेंद्रसिंह राठौड़ ने कहा कि यह आंदोलन केवल कुलपति की कार्यशैली तक सीमित नहीं है, बल्कि उनके उस विचारधारा के विरोध में भी है जो मेवाड़ की गौरवशाली धरोहर और युद्ध इतिहास की उपेक्षा करती है और यह संघर्ष मेवाड़ की ऐतिहासिक धरोहर और छात्रहितों की रक्षा के लिए है और कुलगुरु को पद से हटाने तक जारी रहेगा। यदि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस प्रकार का कदम उठाता है तो उसे इसकी कीमत चुकाने के लिए तैयार रहना चाहिए। इकाई अध्यक्ष प्रवीण टांक ने कहा कि कुलगुरु विश्वविद्यालय के शैक्षणिक और सांस्कृतिक वातावरण में मेवाड़ की परंपराओं और वीरता के इतिहास को दरकिनार कर रही हैं। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन और उग्र होगा।
आपबीती सुनाते फफक पड़ीं किरण-बेबी
पूर्व सीएम से मुलाकात के दौरान एसएफएबी कर्मचारी बेबी गमेती और किरण तंवर रो पड़ी। किरण ने तो यह तक कह दिया कि उन्हें नौ माह से बेवजह वेतन नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर किया जा रहा है। दोनों महिलाओं ने बताया कि कुलगुरु ने उन्हें गाली गलौच व मारपीट की। उसके बाद भी बात नहीं बनी तो नौ माह से वेतन रोक दिया है। एसएफएबी संघ अध्यक्ष नारायणलाल सालवी ने बताया कि गहलोत ने मामले में आश्वासन दिया है कि वे इस संबंध में वे पूरा सहयोग करेंगे।

Comment List