प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना, जाने सालाना कितने रुपए मिलेंगे
अगर आप शहीद सेनानियों के बच्चे हैं और 12वीं के बाद पढ़ाई करना चाहते हैं, तो 12वीं में यदि आपको 60 प्रतिशत अंक मिले हैं तो आवेदन कर सकते हैं।
हर साल पीएम स्कॉलरशिप योजना के तहत लड़कों को 2500 रुपये मासिक के हिसाब से 30,000 रुपये सालाना मिलते हैं, जबकि लड़कियों को 3000 रुपये मासिक के लिहाज से 36,000 रुपये सालाना मिलते हैं।
कौन कर सकता है आवेदन
वे छात्र ही आवेदन कर सकते हैं, जिन्हें 12वीं में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक मिले हों। जो छात्र इस स्कॉलरशिप योजना के दायरे में नहीं आते, वे नेशनल स्कॉलरशिप योजना का लाभ उठा सकते हैं।
अगर आप शहीद सेनानियों के बच्चे हैं और 12वीं के बाद पढ़ाई करना चाहते हैं, तो 12वीं में यदि आपको 60 प्रतिशत अंक मिले हैं तो आवेदन कर सकते हैं।
लाभार्थियों का चयन
पूर्व तटरक्षक कर्मियों के बच्चे, विधवाएं (केवल पीबीओआर),दूसरी श्रेणी के तहत वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाले ईएसएम/पूर्व तटरक्षक कर्मियों के बच्चे और विधवाएं। तीसरी श्रेणी सैन्य/तटरक्षक सेवा के कारण विकलांगता वाले सेवा में अक्षम हो चुके ईएसएम/भूतपूर्व तटरक्षक कर्मियों के बच्चे। श्रेणी चार के तहत सैन्य/तटरक्षक सेवा के कारण सेवा के दौरान मृत्यु को प्राप्त ईएसएम/भूतपूर्व तटरक्षक कर्मियों के बच्चे और विधवाएं। श्रेणी पांच के तहत कार्यवाई में अक्षम और सैन्य/तटरक्षक सेवा के कारण विकलांगता के कारण सेवा से बाहर हो गये ईएसएम/पूर्व तटरक्षक कर्मियों के बच्चे और अंतिम श्रेणी के तहत कार्यवाई में मारे गये ईएसएम/तटरक्षक के बच्चे, ये छात्र इसके पात्र हैं।

Comment List