कैमरून सैन्य हमले में 11 अलगाववादी लड़ाकों की मौत, एक सैनिक घायल
कैमरून संघर्ष: सैन्य हमले में 11 अलगाववादी लड़ाके ढेर
कैमरून के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में सेना ने अलगाववादियों के काफिले पर हमला कर 11 लड़ाकों को मार गिराया। 2017 से जारी इस संघर्ष में एक सैनिक भी घायल हुआ है।
याउंडे। कैमरून के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में एक सैन्य हमले में कम से कम 11 अलगाववादी लड़ाके मारे गए है। सुरक्षा सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सूत्र ने बताया, यह घटना कल स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 3:00 बजे हुयी, जब सैनिकों ने इलाके के नटाबाह क्षेत्र में अलगाववादी लड़ाकों के मोटरसाइकिल काफिले पर हमला किया।
सूत्र ने बताया कि अभियान में एक सैनिक घायल हो गया और उसका इलाज चल रहा है। उल्लेखनीय है कि, कैमरुन में वर्ष 2017 से सरकारी बल सशस्त्र अलगाववादी ताकतों के साथ संघर्ष कर रहे हैं, जो उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम के अंग्रेजी-भाषी क्षेत्रों को एक नया आजाद देश बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

Comment List