जापान : प्रधानमंत्री ताकाइची ने संसद भंग की, आठ फरवरी को होंगे चुनाव

जापान में मध्यावधि चुनाव की घोषणा

जापान : प्रधानमंत्री ताकाइची ने संसद भंग की, आठ फरवरी को होंगे चुनाव

प्रधानमंत्री सानाए ताकाइची ने संसद भंग कर 8 फरवरी को मध्यावधि चुनाव की घोषणा की, लोकप्रियता के सहारे जनादेश लेने की कोशिश, बजट मंजूरी टलने की आशंका।

टोक्यो। जापान की प्रधानमंत्री सानाए ताकाइची ने पदभार संभालने के केवल तीन महीने बाद शुक्रवार को संसद के निचले सदन 'डाइट' को भंग कर दिया है, जिससे आगामी आठ फरवरी को होने वाले मध्यावधि चुनाव का रास्ता साफ हो गया है। ताकाइची ने यह कदम अपनी वर्तमान लोकप्रियता का लाभ उठाने और हाल के वर्षों में अपनी पार्टी को हुए नुकसान की भरपाई करने के उद्देश्य से उठाया है। हालांकि, इस फैसले के कारण अर्थव्यवस्था को गति देने और बढ़ती कीमतों से निपटने के लिए तैयार किए गए महत्वपूर्ण बजट को मंजूरी मिलने में देरी होने की संभावना है। सदन भंग होने की घोषणा के बाद सांसदों ने पारंपरिक 'बान्जाई' के नारे लगाए और चुनाव अभियान की तैयारियों में जुट गए।

अक्टूबर में जापान की पहली महिला नेता के रूप में निर्वाचित होने वाली ताकाइची की लोकप्रियता रेटिंग लगभग 70 प्रतिशत के मजबूत स्तर पर बनी हुई है। हालांकि, उनकी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) अभी भी भ्रष्टाचार के आरोपों और यूनिफिकेशन चर्च के साथ पुराने संबंधों के कारण चुनौतियों का सामना कर रही है। प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि वह अपनी राजनीतिक साख दांव पर लगा रही हैं और अब जनता को यह तय करना है कि उन्हें पद पर बने रहना चाहिए या नहीं। वह अपने पूर्ववर्ती शिगेरु इशिबा की तुलना में अधिक कट्टर रूढि़वादी रुख अपना रही हैं और सैन्य मजबूती तथा सख्त आप्रवासन नीतियों पर जोर दे रही हैं।

ताकाइची ने दक्षिणपंथी 'जापान इनोवेशन पार्टी (जेआईपी) के साथ मिलकर एक नया गठबंधन बनाया है। यह बदलाव तब आया जब एलडीपी की पुरानी सहयोगी कोमेइतो पार्टी ने वैचारिक मतभेदों के कारण गठबंधन तोड़ दिया था। नए गठबंधन के तहत ताकाइची केवल पुरुषों के शाही उत्तराधिकार और परमाणु रिएक्टरों को फिर से शुरू करने जैसे लक्ष्यों पर आगे बढ़ रही हैं। दूसरी ओर, कोमेइतो ने विपक्षी कांस्टीट्यूशनल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ जापान के साथ मिलकर 'सेंट्रिस्ट रिफॉर्म एलायंस' का गठन किया है। पूर्व प्रधानमंत्री योशिहिको नोडा ने इस नए गठबंधन को समावेशी राजनीति और लोग पहले की नीति का एक अवसर बताया है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ताकाइची के ताइवान समर्थक बयानों के बाद चीन के साथ जापान के संबंधों में तनाव बढ़ गया है, जिससे चीन ने आर्थिक और राजनयिक जवाबी कार्रवाई तेज कर दी है। इसके साथ ही, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी जापान पर अपनी रक्षा क्षमताओं पर अधिक खर्च करने के लिए दबाव बना रहे हैं। 

Read More सीमा सुरक्षा मुद्दा: इराक के प्रधानमंत्री अल-सुदानी ने की सीरिया के अंतरिम नेता अल-शारा ने बात

ताकाइची का मानना है कि उन्हें अपनी नीतियों को लागू करने के लिए जनता के स्पष्ट जनादेश की आवश्यकता है। अब 12 दिनों का आधिकारिक चुनाव अभियान अगले मंगलवार से शुरू होगा, जिसमें ताकाइची अपनी निर्णायक छवि के दम पर बहुमत हासिल करने की कोशिश करेंगी।

Read More असाधारण रूप से बदलती भारतीय विदेश नीति से पश्चिमी राष्ट्र भौंचक्का : ईरान की निंदा के प्रस्ताव के खिलाफ भारत ने चीन और पाकिस्तान के साथ किया मतदान, मानवाधिकारों की बिगड़ती स्थिति की निंदा था मकसद

Post Comment

Comment List

Latest News

कांस्टेबल ऑफ़ द मंथ पुरस्कार से छह पुलिसकर्मी सम्मानित, आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय की भावना स्थापित कांस्टेबल ऑफ़ द मंथ पुरस्कार से छह पुलिसकर्मी सम्मानित, आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय की भावना स्थापित
पुलिस आयुक्त सचिन मित्तल ने मंगलवार को पुलिस आयुक्तालय में आयोजित एक समारोह में दिसंबर 2025 माह के दौरान उत्कृष्ट,...
भारत और यूरोपीय रक्षा उद्योगों को वैश्विक हित में मिलकर काम करने की जरूरत : संयुक्त अभ्यासों से एक-दूसरे की कार्यप्रणालियों से सीखें, राजनाथ सिंह ने कहा- कल्लास से रक्षा से जुड़े मुद्दों पर की चर्चा
उत्तराखंड में दरगाह पर तोड़फोड़ के बाद महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, लगाया पाखंड का आरोप
एमवे इंडिया ने लांच किया न्यूट्रिलाइट बायोटिन सी प्लस, बालों और नाखूनों के स्वास्थ्य को देता है भीतर से सहारा
शंकराचार्य विवाद पर रामानुजाचार्य की तीखी प्रतिक्रिया, बोलें-माघ मेला क्षेत्र पवित्र स्थल, राजनीति का अखाड़ा नहीं
बैंकों में पाँच दिवसीय सप्ताह की माँग पर संग्राम : लगातार चौथे दिन ठप रही बैंकिंग व्यवस्था, राजस्थान में करोड़ों का कारोबार प्रभावित
जयपुर में कल पंचायती राज सशक्तिकरण सम्मेलन, मनरेगा संग्राम से जुड़ेगा चुनावी अभियान