मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने लगातार 15 घंटे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड, भारत पर बयान के बाद विपक्ष कर रहा माफी की मांग

राष्ट्रपति मुइज्जू ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने लगातार 15 घंटे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड, भारत पर बयान के बाद विपक्ष कर रहा माफी की मांग

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने लगातार 15 घंटे तक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक अनोखा रिकॉर्ड बनाने का दावा किया है

माले। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने लगातार 15 घंटे तक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक अनोखा रिकॉर्ड बनाने का दावा किया है। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने रविवार को करीब 15 घंटे तक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उनके कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति मुइज्जू ने यूक्रेनी नेता वोलोडिमिर जेलेंस्की द्वारा बनाए गए पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया। 46 साल के राष्ट्रपति मुइज्जू ने शनिवार को सुबह 10:00 बजे (स्थानीय समय) से इस मैराथन प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरूआत की थी। हालांकि उन्होंने इस दौरान नमाज पढ़ने के लिए वक्त लिया था। उन्होंने कुल 14 घंटे और 54 मिनट तक लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

राष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस आधी रात के बाद भी जारी रहा और ये किसी भी देश के राष्ट्रपति द्वारा बनाया गया एक नया विश्व रिकॉर्ड। इस दौरान राष्ट्रपति मुइज्जू लगातार पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। इससे पहले अक्टूबर 2019 में यूक्रेन की राष्ट्रीय रिकॉर्ड एजेंसी ने दावा किया था कि जेलेंस्की की 14 घंटे की प्रेस कॉन्फ्रेंस ने बेलारूसी राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको द्वारा बनाए गए सात घंटे से ज्यादा के प्रेस कॉन्फ्रेंस के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

राष्ट्रपति मुइज्जू ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
राष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि उन्होंने समाज में प्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार किया और तथ्यात्मक, संतुलित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग के महत्व पर जोर दिया। लंबे सत्र के दौरान, मुइज्जू ने पत्रकारों के माध्यम से जनता द्वारा प्रस्तुत प्रश्नों का भी उत्तर दिया। बयान में कहा गया कि 2023 में सत्ता में आने वाले मुइजू ने रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (आरएसएफ) द्वारा प्रकाशित 2025 विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक में 180 देशों में से अपने द्वीप राष्ट्र के दो पायदान ऊपर 104वें स्थान पर पहुंचने का भी संकेत दिया। इस दौरान मालदीव के राष्ट्रपति ने कई तरह के सवालों के जवाब दिए। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान करीब दो दर्जन पत्रकार इसमें शामिल हुए थे, जिनके लिए खाने पीने की व्यवस्था की गई थी। आपको बता दें कि इससे पहले मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने साल 2009 में पानी के अंदर बैठकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। जिसका मकसद समुद्री खतरे की तरफ दुनिया का ध्यान आकर्षित करना था। इस दौरान उन्होंने चिंता जताते हुए कहा था कि समुद्र का बढ़ता जलस्तर निचले इलाकों को डूबो सकता है। वहीं इस दौरान उन्होंने भारत को लेकर जो कुछ कहा, उसके बाद उनसे माफी की मांग की जा रही है। मालदीव के पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने शनिवार को राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की भारत पर दिए गए बयान की आलोचना की है।

राष्ट्रपति मुइज्जू से इसलिए माफी की मांग की जा रही है, क्योंकि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब उनसे भारत को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि भारत के साथ मालदीव ने जो समझौते किए हैं, उसमें कोई चिंता की बात नहीं है। जिसके बाद विपक्ष का कहना है मोहम्मद मुइज्जू लगातार एंटी-इंडिया कैम्पेन चलाते रहे, भारत के खिलाफ लोगों की भावनाओें को भड़काते रहे और जनता को गुमराह करते रहे। लिहाजा मोहम्मद मुइज्जू को माफी मांगनी चाहिए। अब्दुल्ला शाहिद ने कहा कि भारत और मालदीव, दोनों देशों के लोगों से मोहम्मद मुइज्जू को माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि उनके कैम्पेन ने दोनों देशों के संबंध को नुकसान पहुंचाया है। अब्दुल्ला शाहिद ने कहा कि मोहम्मद मुइज्जू ने 2023 के चुनाव में लगातार ढोल पीटा था कि भारत के साथ हुए समझौतों ने मालदीव की अखंडता और संप्रभुता को नुकसान पहुंचाया है।

Read More कौन है नवीद अकरम? जिसने सिडनी में मचाया मौत का तांडव, सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन?

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया कि सरकार के मंत्री ही संसद की कार्यवाही बाधित कर रहे हैं।...
मोदी पर विवादित नारा लगाने वाली मंजुलता मीना अपने बयान पर कायम, कहा- मैंने कोई गलत बयान नहीं दिया
जेडीए द्वारा 16 से 24 दिसंबर तक होगा शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 का आयोजन, लंबित मामलों का होगा निस्तारण
आम आदमी की जेब पर फिर पड़ेगी की महंगाई की मार, थोक मुद्रास्फीति की दर लगातार दूसरे महीने शून्य से नीचे
जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, बिना नंबर की क्रेटा कार व 49 हजार नकद बरामद
दरभंगा से लगातार हैं 6 बार के विधायक संजय सरावगी बने बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, जिम्मेदारी मिलते ही दिया संगठन को मजबूत करने का संदेश
कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल, एक दिवसीय विशेष सत्र की रणनीति पर होगी चर्चा