अमेरिका में एयरपोर्ट हवाई अड्डे पर दो विमानों के पंख टकराए, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
5490 का पंख अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान 4522 से टकरा गया
फ्लाइट 4522, एक एम्ब्रेयर ई175, न्यूयॉर्क में जेएफके अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर जा रही थी।
ह्यूस्टन। वाशिंगटन डी.सी. के रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टैक्सीवे पर दो अमेरिकन एयरलाइंस के यात्री विमानों के पंख टकरा गए। अमेरिकी संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) ने यह जानकारी दी। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एफएए ने एक बयान में कहा कि स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:45 बजे के आसपास रोनाल्ड रीगन वाशिंगटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टैक्सीवे पर अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान 5490 का पंख अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान 4522 से टकरा गया।
फ्लाइट 5490, एक बॉम्बार्डियर सीआरजे900, दक्षिण कैरोलिना में चाल्र्सटन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर जा रही थी, और फ्लाइट 4522, एक एम्ब्रेयर ई175, न्यूयॉर्क में जेएफके अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर जा रही थी।
Related Posts
Post Comment
Latest News
17 Dec 2025 14:22:27
जयपुर दक्षिण पुलिस ने रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में शातिर डमी कैंडिडेट को गिरफ्तार किया है। आरोपी ऋषभ रंजन...

Comment List