कश्मीर नहीं, बिजनेस की करे बात : लुकाशेंको

झटका देते हुए ऐसा करने से इनकार कर दिया

कश्मीर नहीं, बिजनेस की करे बात : लुकाशेंको

वह लुकाशेंको से कश्मीर मुद्दे पर भी भारत विरोधी बयान दिलाना चाहते थे, लेकिन उन्होंने शरीफ को झटका देते हुए ऐसा करने से इनकार कर दिया। 

लाहौर। बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने पाकिस्तान का दौरा किया है। लुकाशेंको पाकिस्तान के तीन दिन के दौरे पर पहुंचे थे। उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने आर्थिक समेत कई क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने पर सहमति जताई। पाकिस्तान पीएम शहबाज शरीफ ने प्रोटोकॉल तोड़ते हुए बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको का स्वागत किया। वह लुकाशेंको से कश्मीर मुद्दे पर भी भारत विरोधी बयान दिलाना चाहते थे, लेकिन उन्होंने शरीफ को झटका देते हुए ऐसा करने से इनकार कर दिया। 

पाकिस्तान की पत्रकार आरजू काजमी ने बताया है कि शहबाज शरीफ की ओर से अलेक्जेंडर लुकाशेंको के सामने कश्मीर मुद्दे को उठाया गया। इस पर बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने कहा कि वह कश्मीर पर कोई बयान नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ बिजनेस की बात करने आए हैं और इस संबंध में कैसे बेलारूस के साथ पाकिस्तान के साथ रिश्ते बेहतर बने, इस पर ही अपनी बातचीत का फोकस रखेंगे। कश्मीर या किसी दूसरे राजनीतिक मुद्दे पर वह कोई बयान नहीं देंगे।

पाकिस्तान को उठानी पड़ी शर्मिंदगी
आरजू काजमी ने अपने यूट्यूब पर जारी वीडियो में कहा कि शहबाज शरीफ की मांग को खारिज करते हुए जिस तरह बेलारूसी नेता ने कश्मीर का मुद्दा उठाने से इनकार किया है। वह सीधे-सीधे पाकिस्तान और उसके पीएम के लिए शर्मिंदगी का सबब बना है। काजमी ने कहा कि पाक सेना और राजनेताओं को ये समझना चाहिए कि हर एक मंच पर कश्मीर की बात करना ठीक नहीं है। 
आप सभी से कश्मीर पर बयान जारी कराना चाहेंगे तो फिर यही होगा कि बेलारूसी प्रेसीडेंट की तरह आपको साफ मना कर दिया जाएगा और फिर शर्मिंदगी उठानी पड़ेगी। आरजू काजमी ने इस्लामाबाद में इमरान खान की पार्टी पीटीआई के विरोध प्रदर्शन पर भी बात की है। दरअसल इस प्रदर्शन में शामिल कश्मीरी लोगों के हिस्सा लेने के सवाल पर पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने कहा था कि कश्मीर (पीओके) के लोग पाकिस्तान में आकर प्रदर्शन ना करें क्योंकि कश्मीर विदेशी जमीन है, वो पाकिस्तान का हिस्सा नहीं है। काजमी ने कहा कि पाकिस्तान के नेता खुद ही ऐसी बातें बोलते रहते हैं, जो उनके लिए ही गले की हड्डी बन जाती है। पाकिस्तान के नेता अगर संभलकर नहीं बोलेंगे तो ये होता रहेगा।

 

Read More कोलंबिया में भीषण सड़क हादसा, बस दुर्घटना में 17 लोगों की मौत, 20 अन्य घायल

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई