ट्रंप ने मस्क को किया आमंत्रित : मौजूदगी ने खींचा सभी का ध्यान, दोनों के संबंधों पर नई चर्चा शुरू
मस्क ने ट्रंप की प्रशंसा भी की
अमेरिका में सऊदी क्राउन प्रिंस के सम्मान में हुए डिनर में एलन मस्क की मौजूदगी ने सभी का ध्यान खींचा। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा आमंत्रण और बाद में मस्क की उनकी प्रशंसा ने दोनों के तनावपूर्ण रिश्तों में नरमी के संकेत दिए। 2016 में शुरू हुआ समर्थन बाद में विवादों में बदला, लेकिन स्टेट डिनर ने संबंधों में संभावित सुधार की अटकले बढ़ा दी हैं।
वॉशिंगटन। सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के अमेरिका दौरे के दौरान हुए डिनर में एलन मस्क की मौजूदगी ने सभी का ध्यान खींचा। लंबे समय से तनावपूर्ण रिश्तों के बावजूद मस्क को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस आमंत्रित किया। बाद में मस्क ने ट्रंप की प्रशंसा भी की, जिससे दोनों के संबंधों पर नई चर्चा शुरू हो गई।
2016 में समर्थन से शुरू हुआ उनका रिश्ता समय के साथ ख्रराब हो गया। 2025 में ट्रंप के ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ पर मस्क की आलोचना और समिति से उनका इस्तीफा बड़ा मोड़ साबित हुआ। जवाब में ट्रंप ने मस्क की कंपनियों की सब्सिडी कम करने की चेतावनी दी, जबकि मस्क ने उन्हें ‘ओवररेटेड’ कहा। अब स्टेट डिनर में उनकी मुलाकात ने पुराने मतभेदों के बावजूद रिश्तों में नरमी के संकेत दिए हैं।

Comment List