ट्रंप का हार्वर्ड यूनिवर्सिटी पर फूटा गुस्सा : फंडिंग रोकी, यूनिवर्सिटी को लगा 2.2 अरब डॉलर का झटका
यह मनमानी हार्वर्ड कभी मंजूर नहीं करेगा
ट्रंप ने हार्वर्ड को एक पत्र भेजा जिसमें ढेर सारी शर्तें लगाई गईं थी, जिसमें ट्रंप चाहते हैं कि हार्वर्ड कैंपस में प्रदर्शनों पर लगाम लगाई जाऐ, यूनिवर्सिटी अपने एडमिशन प्रक्रियाओं और हायरिंग के तरीकों में बदलाव करें।
वॉशिंगटन। डोनाल्ड ट्रंप ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को एक बड़ा झटका दिया हैं। ट्रंप प्रशासन द्वारा हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की 2.2 अरब डॉलर की फंडिंग रोक दी गई है। ट्रंप ने हार्वर्ड को एक पत्र भेजा जिसमें ढेर सारी शर्तें लगाई गईं थी, जिसमें ट्रंप चाहते हैं कि हार्वर्ड कैंपस में प्रदर्शनों पर लगाम लगाई जाऐ, यूनिवर्सिटी अपने एडमिशन प्रक्रियाओं और हायरिंग के तरीकों में बदलाव करें। लेकिन हार्वर्ड के अध्यक्ष एलन गार्बर ने इन शर्तों को मानने से इंकार कर दिया।
इसके बाद ट्रंप प्रशासन ने यूनिवर्सिटी को मिलने वाली 2.2 अरब डॉलर की फंडिंग पर रोक लगा दिया। ट्रंप ने हार्वर्ड को फंडिंग रोककर डराने की कोशिश की, लेकिन ट्रंप की यह मनमानी हार्वर्ड कभी मंजूर नहीं करेगा।
Comment List