आप बात करा दीजिए... भारत से तनातनी कम करने के लिए ईरान की शरण में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ

22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ 

आप बात करा दीजिए... भारत से तनातनी कम करने के लिए ईरान की शरण में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान से फोन पर बात की है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान से फोन पर बात की है। इस दौरान शहबाज शरीफ ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने के लिए ईरान की मदद की पेशकश का स्वागत किया। हाल ही में ईरान के विदेश मंत्री ने भारत और पाक से बातचीत कर स्थिति सामान्य करने का ऑफर दिया है। 

कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। इस हमले में आतंकियों ने गोलियां बरसाकर 26 लोगों को मार डाला था। इस घटना के बाद भारत-पाक में युद्ध जैसी स्थिति बनती दिख रही है। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पहलगाम हमले के बाद भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया और सभी पाकिस्तानियों को देश छोड़ने के लिए कहा है। वहीं पाकिस्तान ने भारतीय उड़ानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है और शिमला समझौता तोड़ने की धमकी दी है। दोनों देशों की ओर से बेहद तीखी बयानबाजी भी देखने को मिल रही है। ऐसे में ईरान ने मध्यस्थता के लिए हाथ बढ़ाया है।

हम खुद आतंक से पीड़ित : शरीफ

पाकिस्तान ने एक बार फिर पहलगाम हमले में शामिल होने से इनकार किया है। शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान पहलगाम में हुए हमले की पारदर्शी और निष्पक्ष जांच में हर तरह की मदद के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पिछले दो दशकों में आतंकवाद का सबसे बड़ा शिकार रहा है, जिसमें हजारों नागरिकों की जान गई है और सरकार ने इस खतरे से निपटने के लिए अरबों डॉलर खर्च किए हैं। ऐसे में हम पीड़ित हैं, हमें हमलावर कहना ठीक नहीं है।

Read More अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने की ब्याज दर में कटौती, अब 3.75% के दायरे में आई दरें

ईरान ने की तनाव कम करने की अपील :

Read More पाकिस्तानी नौसेना ने सतह से हवा में मार करने वाली लंबी दूरी की मिसाइल का किया सफल परीक्षण

ईरान ने दोनों देशों के बीच तनाव कम करने में मध्यस्थता करने की पेशकश की है। शहबाज शरीफ ने इसके लिए ईरानी राष्ट्रपति का धन्यवाद किया और उनको पाकिस्तान आने का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमेशा ही क्षेत्र में शांति के पक्ष में रहा है। अगर ईरान इस मामले में कोई भूमिका निभाना चाहता है तो पाकिस्तान उसका स्वागत करेगा। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने ट्वीट करते हुए कहा है कि भारत और पाकिस्तान दोनों ईरान के पड़ोसी हैं। दोनों देशों के साथ ईरान के पुराने संबंध हैं। ईरान पड़ोसी होने के नाते दोनों देशों को अपनी प्राथमिकता में रखता है। भारत और पाकिस्तान फिलहाल मुश्किल वक्त में है। ईरान इस मुश्किल समय में दोनों देशों के बीच समझ बढ़ाने के लिए तैयार है।

Read More यूरोप और नाटो से किनारा कर रहे ट्रंप : अमेरिका का भारत-चीन-रूस के साथ कोर-5 प्लान तैयार, सुपरक्लब में दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्तियां होंगी शामिल

Post Comment

Comment List

Latest News

रजब माह का चांद दिखने पर शुरू होंगी मुख्य रस्में : ख्वाजा साहब के 814वें उर्स का दरगाह के बुलंद दरवाजा पर झंडारोहण के साथ आगाज, भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने झंडा किया पेश रजब माह का चांद दिखने पर शुरू होंगी मुख्य रस्में : ख्वाजा साहब के 814वें उर्स का दरगाह के बुलंद दरवाजा पर झंडारोहण के साथ आगाज, भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने झंडा किया पेश
ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के बुलंद दरवाजा पर बुधवार की शाम भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने ख्वाजा साहब...
धर्मेंद्र की अंतिम फिल्म ‘इक्कीस’ की रिलीज डेट बदली : अब 01 जनवरी 2026 को होगी रिलीज, जानें वजह 
घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित, एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 119वीं जयंती मनाई, कार्यालयों में आयोजित किए गए कार्यक्रम
ईडी ने अंतरराष्ट्रीय तस्कर हकीमजादा के आतंकवाद नेटवर्क का​ किया खुलासा, आरोपपत्र दायर
मांगरोल में रिश्तों का खून : पारिवारिक कलह में बेटे ने बाप को धारदार हथियार से वार का मार डाला, दोनों के बीच लम्बे समय से चल रहा था विवाद
काम और जीवन के संतुलन की नई जरूरत