देश में कोरोना: 24 घंटे में आए 31443 नए संक्रमित, 2020 मौतें, एक्टिव केस में 18121 की कमी
देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के नए मामलों में गिरावट के साथ ही बीमारी से मरने वालों का दैनिक आंकड़ा फिर 2 हजार के पार पहुंच गया है। हालांकि ऐसा मध्य प्रदेश में 1,478 पुरानी मौतों का आंकड़ा एडजस्ट करने की वजह से हुआ है।
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के नए मामलों में गिरावट के साथ ही बीमारी से मरने वालों का दैनिक आंकड़ा फिर 2 हजार के पार पहुंच गया है। हालांकि ऐसा मध्य प्रदेश में 1,478 पुरानी मौतों का आंकड़ा एडजस्ट करने की वजह से हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 31,443 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 करोड़ 9 लाख 7 हजार 282 हो गया है। इस दौरान 49,007 मरीजों के स्वस्थ होने से इस जानलेवा संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 63 हजार 720 हो गई है। देश में सक्रिय मामले 18,121 घटकर 4 लाख 32 हजार 778 हो गए हैं। इसी अवधि में 2,020 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4 लाख 10 हजार 784 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.40 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.28 फीसदी और मृत्यु दर 1.33 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 7,820 घटकर यह संख्या 1,11,622 हो गई है, जबकि 146 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,26,024 हो गया है। केरल में सक्रिय मामले 3,749 घटकर 1,11,578 हो गए हैं और इस जानलेवा संक्रमण के कारण अब तक 14,686 लोगों की मौत हो चुकी है। कर्नाटक में कोरोना के एक्टिव केस 1,879 कम होकर 34,881 रह गए हैं, जबकि अब तक 35,896 लोगों की जान जा चुकी है। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 488 घटकर 31,819 रह गई है और अब तक 33,454 लोगों की मौत हो चुकी है। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 27,195 रह गए हैं और 13,024 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के एक्टिव केस 370 घटकर 14,531 रह गए हैं और इस जानलेवा संक्रमण से कुल 17,927 लोगों की मौत हुई है।
तेलंगाना में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 168 घटकर 10,148 हो गए हैं, जबकि इस घातक संक्रमण के कारण अब तक 3,735 लोगों की मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 267 घटकर 4,517 हो गए हैं, जबकि मृतकों की संख्या 13,478 हो गई है। पंजाब में सक्रिय मामले 89 घटकर 1,494 रह गए हैं तथा अब तक 16,193 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 130 घटकर 801 रह गए हैं तथा अब तक 10,074 लोगों की मौत हुई है। राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले 50 घटकर 693 रह गए हैं और अब तक 25,018 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 415 रह गए हैं, जबकि 10,506 लोगों की जान चली गई है। उत्तर प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 18 घटकर 1,576 रह गए हैं और इस जानलेवा संक्रमण के कारण अब तक 22,700 लोग दम तोड़ चुके हैं।
Comment List