दुनिया में कोरोना: संक्रमितों का आंकड़ा 18.83 करोड़ के पार, अब तक 40.58 लाख से ज्यादा लोगों की मौत

दुनिया में कोरोना: संक्रमितों का आंकड़ा 18.83 करोड़ के पार, अब तक 40.58 लाख से ज्यादा लोगों की मौत

विश्वभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18.83 करोड़ से अधिक हो गई है और अब तक इसके कारण 40.58 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3.39 करोड़ से अधिक हो गई है और 6.08 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।

वाशिंगटन। विश्वभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18.83 करोड़ से अधिक हो गई है और अब तक इसके कारण 40.58 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18 करोड़ 83 लाख 61 हजार 244 हो गई है जबकि 40 लाख 58 हजार 122 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3.39 करोड़ से अधिक हो गई है और 6.08 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। भारत में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 करोड़ 9 लाख 87 हजार 880 हो गया है, जबकि 4 लाख 11 हजार 989 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं और यहां अब तक 1.92 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 5.37 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है।

कोरोना संक्रमण के मामलों में फ्रांस चौथे स्थान पर है, जहां अब तक 58.84 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 1.11 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 57.85 लाख से अधिक हो गई है और 1.42 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या 55 लाख से अधिक हो गई है और 50,367 मरीजों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण फिर पांव पसार रहा है और यहां प्रभावितों की संख्या 52.52 लाख से अधिक हो गई है, जबकि 1.28 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अर्जेंटीना में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 47.02 लाख से अधिक हो गई है तथा मृतकों की संख्या 1 लाख के आंकड़े को पार कर गई है। कोलंबिया में कोरोना से 45.65 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 1.14 लाख से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई है। इटली में कोरोना प्रभावितों की संख्या 42.75 लाख से अधिक हो गई है और 1.27 लाख से अधिक मरीजों की जान जा चुकी है।

स्पेन में कोरोना से 40.41 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 81,043 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वालों की संख्या 37.46 लाख से अधिक हो गई है और 91,326 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच ईरान ने संक्रमण के मामले में पोलैंड को पीछे छोड़ दिया है और वहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34.40 लाख से ज्यादा हो गई है तथा मृतकों का आंकड़ा 86,391 तक पहुंच गया है। पोलैंड में 28.81 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 75,179 लोग जान गंवा चुके हैं। इंडोनेशिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 26.70 लाख के पार पहुंच गया है जबकि 69,210 लोगों की मौत हो चुकी है। मैक्सिको में कोरोना से 26.16 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 2.35 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। यूक्रेन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 23.13 लाख से अधिक है और 55,066 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका में संक्रमितों की संख्या 22.36 लाख से अधिक हो गई है और 65,595 लोगों की मौत हो चुकी है।

पेरु में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20.85 लाख से अधिक हो गई है, जबकि अब तक 1.94 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। नीदरलैंड में कोरोना से अब तक 17.83 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और यहां इस महामारी से 18,055 लोग जान गंवा चुके हैं। चेक गणराज्य में कोरोना से अब तक 16.70 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और इस महामारी से 30,335 लोग जान गंवा चुके हैं। महामारी के उद्गम स्थल वाले देश चीन में 1,04,126 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 4,848 लोगों की मौत हो चुकी है। पड़ोसी देश बांग्लादेश कोरोना संक्रमितों के मामले में पाकिस्तान से आगे निकल चुका है और यहां करीब 10.59 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 17,052 मरीजों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 9.81 लाख से अधिक हो गया है और 22,689 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा दुनिया के अन्य देशों में भी कोरोना संक्रमण से स्थिति खराब है।

Post Comment

Comment List

Latest News

कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का पार्टी का था फैसला : आजाद कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का पार्टी का था फैसला : आजाद
संसद का चुनाव नहीं लड़ने का फैसला पार्टी ने लिया है। उन्होंने कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ने के लिए...
इस बार मोदी की बेव नहीं, विकास के मुद्दों पर राजनीति नहीं केवल चुनाव हो : पायलट
राजस्थान में सभी 25 लोकसभा सीट जीतेगी भाजपा : पूनिया
पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, बचे 5 जापानी नागरिक
निर्वाचन विभाग की नहीं मिली वोटर पर्ची, बूथ पर मतदान कर्मियों से उलझे लोग
बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा, भाजपा-तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच पथराव 
अर्विक बैराठी ने लोगों को वोटिंग के लिए किया प्रोत्साहित