जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में बादल फटने से तबाही, अचानक आई बाढ़ से 7 लोगों की मौत, कई लापता
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के डच्चन के होंजर गांव में बुधवार तड़के बादल फटने के बाद अचानक आई बाढ़ से 7 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग लापता है। एडीसी किश्तवाड़ किशोरी लाल शर्मा ने बताया कि बादल फटने की घटना में अब तक 7 शव बरामद हुए हैं, लगभग 31 लोग अभी भी लापता हैं।
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के डच्चन के होंजर गांव में बुधवार तड़के बादल फटने के बाद अचानक आई बाढ़ से 7 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग लापता है। एडीसी किश्तवाड़ किशोरी लाल शर्मा ने बताया कि बादल फटने की घटना में अब तक 7 शव बरामद हुए हैं, लगभग 30 लोग अभी भी लापता हैं। इसके अलावा संपत्ति के नुकसान का जायज़ा लिया जा रहा है। हमने वहां के लिए राहत सामग्री भेजी है। पुलिस, सेना और राज्य आपदा राहत दल (एसडीआरएफ) की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और बचाव कार्य जारी है। उन्होंने कहा लापता लोगों का पता लगाने के लिए खोज अभियान में तेज बारिश से बाधा आ रही है।
जम्मू-कश्मीर के मौसम विभाग की निदेशक सोनम लोटस ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के अधिकांश स्थानों पर बादल छाए हुए हैं और पुंछ, राजौरी, रियासी और पड़ोस के कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश और बारिश हो रही है। उन्होंने कहा कि 30 जुलाई तक रूक रूक कर बारिश जारी रहने की आशंका है और कुछ स्थानों पर तेज बारिश होने भी आसार है। विभाग द्वारा जारी परामर्श के अनुसार इससे निचले इलाको में अचानक बाढ़, भूस्खलन, भूस्खलन और जल भराव की आशंका व्यक्त की गई हैं। डॉ लोटस ने कहा कि लोगों को सतर्क रहने और अत्यधिक अलर्ट रहने की सलाह दी जाती है। पहाड़ी और भूस्खलन की आशंका क्षेत्रों नहीं जाने की सलाह दी जाती है।
किश्तवाड़ पुलिस अपने-अपने क्षेत्रों लोगों को सतर्क रहने की घोषणाएं और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील कर रही है। इसके अलावा किश्तवाड़ जिले में लगातार और भारी वर्षा को देखते हुए अधिकांश नदियों और नालों का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है और अधिकांश नदियों में भारी बाढ़ आ गई है। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की आशंका व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस ने सहायता डेस्क स्थापित किया है और लोगों को सलाह दी जाती है कि वे घर पर रहें और किसी भी जलाशय के पास न जाएं। किसी भी आपात स्थिति में लोग अधिकारियों से संपर्क करे।
सिन्हा ने बादल फटने से हुई मौत पर व्यक्त किया शोक
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को किश्तवाड़ जिले के एक गांव में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ से हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया है। सिन्हा ने ट्वीट कहा कि किश्तवाड़ के डच्चन में बादल फटने के कारण अचानक आई बाढ़ के कारण हुई जनहानि से दुखी हूं। मैं दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ हूं। सिन्हा ने कहा कि उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों और जिला प्रशासन से बात की है। सेना और राज्य आपदा राहत बल (एसडीआरएफ) की टीम लोगों को बचाने और लापता लोगों का पता लगाने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मैं स्थिति पर लगातार नजर रख रहा हूं।
अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल से की बात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना के बाद उप राज्यपाल और पुलिस महानिदेशक से बात कर स्थिति की जानकारी ली है। शाह ने ट्वीट संदेश में कहा कि किश्तवाड़ में बादल फटने के संबंध में मैंने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और पुलिस महानिदेशक से बात की है। एसडीआरएफ, सेना और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में लगा हुआ है, एनडीआरएफ भी वहां पहुंच रही है। अधिक से अधिक लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।
Comment List