11वें विम्बलडन सेमीफाइनल में पहुंचे जोकोविच

सेट हारने के बाद वापसी करते हुए सिनर को दी मात

11वें विम्बलडन सेमीफाइनल में पहुंचे जोकोविच

लंदन। विम्बलडन के गत चैंपियन और विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने मंगलवार को सनसनीखेज मुकाबले में इटली के जैनिक सिनर को दो सेट से पिछडऩे के शानदार वापसी करते हुए हराकर 11वीं बार एसडब्ल्यू 19 के सेमीफाइनल में जगह बनाईं।

लंदन। विम्बलडन के गत चैंपियन और विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने मंगलवार को सनसनीखेज मुकाबले में इटली के जैनिक सिनर को दो सेट से पिछडऩे के शानदार वापसी करते हुए हराकर 11वीं बार एसडब्ल्यू 19 के सेमीफाइनल में जगह बनाईं।

जोकोविच ने सेंटर कोर्ट में खेले गये क्वार्टरफाइनल मुकाबले में दो सेट हारने के बाद वापसी करते हुए सिनर को तीन घंटे 35 मिनट में 5-7, 2-6, 6-3, 6-2, 6-2 से मात दी। जोकोविच ने मैच के बाद कहा कि इस बेहतरीन लड़ाई के लिये जैनिक को खूब बधाई। वह अपनी उम्र के लिये काफी परिपक्व हैं। उनके पास अभी बहुत वक्त है। पहले दो सेट में 0-2 से पिछड़े हुए जोकोविच ने कहा कि पहले दो सेट और अंतिम तीन सेट दो अलग-अलग मैचों से थे। वह शुरुआत दो सेट में मुझसे बेहतर खिलाड़ी थे, लेकिन दूसरे सेट के अंत में मैंने प्रकृति की पुकार के लिये ब्रेक लिया। मैंने अपना मनोबल बढ़ाने के लिये खुद से बात की और अपनी एकाग्रता हासिल करने का प्रयास किया।

यह सातवीं बार था कि सर्बिया के जोकोविच पहले दो सेट में पिछडऩे के बाद मैच जीते हों। उन्होंने कहा कि तीसरे सेट में जल्दी पॉइंट हासिल करने के बाद मैंने देखा कि उनके खेल में थोड़ा संदेह पैदा हो रहा है। मेरे पास इन कोट्स पर खेलने और दबाव बर्दाश्त करने का कई सालों का अनुभव है। टॉप सीड जोकोविच ऑल इंग्लैंड क्लब में लगातार 26 मुकाबले जीत चुके हैं। 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता सेमीफाइनल में डेविड गॉफिन या कैमरन नॉरी में से किसी एक का सामना करेंगे। छह बार विम्बलडन का खिताब जीत चुके जोकोविच सातवीं बार विम्बलडन चैंपियन बनकर पीट सम्प्रास के रिकॉर्ड की बराबरी करना चाहेंगे। विम्बलडन में जोकोविच की सबसे हालिया हार पांच साल पहले हुई थी जब वह कोहनी की चोट के कारण रिटायर हुए थे।

Post Comment

Comment List

Latest News

व्यवसाय विरोधी करार देना का प्रयास कर रही भाजपा, एकाधिकारवाद के हूं खिलाफ : राहुल व्यवसाय विरोधी करार देना का प्रयास कर रही भाजपा, एकाधिकारवाद के हूं खिलाफ : राहुल
यह भी स्पष्ट किया कि मैं नौकरियों का समर्थक हूं, व्यवसाय का समर्थक हूं, नवप्रवर्तन का समर्थक हूं, प्रतिस्पर्धा का...
प्रदेश में सड़क नेटवर्क को मजबूत करने के लिए काम कर रही है सरकार : दीया
हरिभाऊ बागड़े ने भारत स्काउट के स्थापना दिवस पर किया स्टीकर का विमोचन
सब्जियों के भावों में देखने को मिल रही है नरमी, आसपस के क्षेत्रों से बढ़ी आवक 
मदन राठौड़ ने ली भाजपा नेताओं की बैठक, चुनावी रणनीति को लेकर दिए निर्देश
आतंकवाद के समर्थन में है इंडिया गठबंधन, संविधान के भी खिलाफ : भाजपा
कांग्रेस ने नरेश मीणा को पार्टी से किया निलंबित, बागी होकर लड़ रहे थे उपचुनाव