आई ओए ने दी तेजस्वी गहलोत वाले राजस्थान ओलंपिक संघ को मान्यता

लंबे समय से चल रहे विवाद का नए साल में पटाक्षेप हो गया 

आई ओए ने दी तेजस्वी गहलोत वाले राजस्थान ओलंपिक संघ को मान्यता

राजस्थान में दो गुटों के चुनाव के बाद राजस्थान ओलंपिक संघ में विवाद शुरू हो गया था।

जयपुर। प्रदेश में राजस्थान ओलंपिक संघ के दो धड़ों के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद का नए साल में पटाक्षेप हो गया। आईओए ने तेजस्वी सिंह गहलोत की अध्यक्षता वाले राजस्थान ओलंपिक संघ  को मान्यता प्रदान कर दी। भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने इसकी जानकारी मंगलवार (31 दिसंबर 2024) को राजस्थान ओलंपिक संघ के अध्यक्ष तेजस्वी सिंह गहलोत और महासचिव सुरेन्द्र सिंह गुर्जर को एक पत्र के माध्यम से दी। राजस्थान में दो गुटों के चुनाव के बाद राजस्थान ओलंपिक संघ में विवाद  शुरू हो गया था। एक गुट के अनिल व्यास 23 जून को और दूसरे गुट के  तेजस्वी सिंह गहलोत 14 जुलाई को हुए चुनावों में अध्यक्ष पद पर चुने गए थे। 

फैक्ट-फाइंडिंग कमिशन नियुक्त किया :

इसके बाद आईओए ने राजस्थान में आरओए के चुनावों की सत्यता के लिए फैक्ट-फाइंडिंग कमिशन अवजित पॉल को नियुक्त किया। अवजित पॉल 7 दिसंबर को जयपुर आए। आयोग ने दोनों गुटों से संपर्क किया। तेजस्वी सिंह गहलोत की अध्यक्षता वाले आरओए ने राज्य संघों के प्रतिनिधित्वों के साथ कमिशन से मुलाकात की। जबकि अनिल व्यास गुट ने बाहर होने के कारण संपर्क नहीं किया। 

अवजित पॉल ने रिपोर्ट पेश की :

Read More मेसी के दम पर इंटर मियामी ने जीता एमएलएस कप का खिताब, मुलर पर भारी पड़े अर्जेंटीनियाई खिलाड़ी

अवजित पॉल के कमिशन ने सभी प्रकार की जांच करके 14 जुलाई को आयोजित आरएसओ के चुनाव को न्याय संगत मानते हुए अपनी सिफारिश की, जिसमें तेजस्वी सिंह गहलोत को अध्यक्ष, सुरेन्द्र सिंह गुर्जर को महासचिव और अरुण कुमार सारस्वत को कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया। आयोग ने माना कि कानून के तहत निर्धारित प्रक्रियाओं की पालना करने के बाद कानूनी तरीके से निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव सम्पन्न हुए। 

Read More आईपीएल 2026 मिनी-ऑक्शन : बीसीसीआई ने 9 नए खिलाड़ियों को सूची में किया शामिल, खिलाड़ियों की संख्या 359 हुई 

मधुकांत पाठक पर्यवेक्षक थे :

Read More खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स : प्रथमेश फुगे ने तीरंदाजी में जीते दो स्वर्ण पदक, मानसिक मजबूती की मिसाल है केबल ऑपरेटर के बेटे की सफलता की कहानी

उल्लेखनीय है कि 14 जुलाई को सम्पन्न इन चुनावों में मधुकांत पाठक ने आईओए के पर्यवेक्षक के रूप में शिरकत की। उन्होंने भी चुनाव में 25 में से 22 खेल संघों के चुनाव में हिस्सा लेने की रिपोर्ट प्रस्तुत की थी। इस प्रकार फैक्ट एंड फाइंडिंग कमिशन अवजित पॉल की रिपोर्ट और सिफारिश के आधार पर भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने तेजस्वी सिंह गहलोत की अध्यक्षता वाले राजस्थान ओलंपिक संघ के चुनाव को मान्यता प्रदान कर राजस्थान में चले रहे विवाद को खत्म कर दिया। 

फैसले को चुनौती देंगे :

आरओए के दूसरे धड़े के अध्यक्ष अनिल व्यास ने बात करने पर कहा कि हमने वैद्य तरीके से चुनाव कराए थे। आईओए ने पूर्व में हमे मान्यता दी थी। अब हम आईओए के इस फैसले को चुनौती देंगे। आरओए के अध्यक्ष तेजस्वी सिंह गहलोत ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब आरओए को लेकर किसी प्रकार का कोई भ्रम नहीं है। हमारा अगला कदम उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में राजस्थान टीमों को भेजना है। हम चाहते है कि राजस्थान का प्रदर्शन अच्छा हो और हमारी टीमें अधिक से अधिक पदक जीते।

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प