आई ओए ने दी तेजस्वी गहलोत वाले राजस्थान ओलंपिक संघ को मान्यता
लंबे समय से चल रहे विवाद का नए साल में पटाक्षेप हो गया
राजस्थान में दो गुटों के चुनाव के बाद राजस्थान ओलंपिक संघ में विवाद शुरू हो गया था।
जयपुर। प्रदेश में राजस्थान ओलंपिक संघ के दो धड़ों के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद का नए साल में पटाक्षेप हो गया। आईओए ने तेजस्वी सिंह गहलोत की अध्यक्षता वाले राजस्थान ओलंपिक संघ को मान्यता प्रदान कर दी। भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने इसकी जानकारी मंगलवार (31 दिसंबर 2024) को राजस्थान ओलंपिक संघ के अध्यक्ष तेजस्वी सिंह गहलोत और महासचिव सुरेन्द्र सिंह गुर्जर को एक पत्र के माध्यम से दी। राजस्थान में दो गुटों के चुनाव के बाद राजस्थान ओलंपिक संघ में विवाद शुरू हो गया था। एक गुट के अनिल व्यास 23 जून को और दूसरे गुट के तेजस्वी सिंह गहलोत 14 जुलाई को हुए चुनावों में अध्यक्ष पद पर चुने गए थे।
फैक्ट-फाइंडिंग कमिशन नियुक्त किया :
इसके बाद आईओए ने राजस्थान में आरओए के चुनावों की सत्यता के लिए फैक्ट-फाइंडिंग कमिशन अवजित पॉल को नियुक्त किया। अवजित पॉल 7 दिसंबर को जयपुर आए। आयोग ने दोनों गुटों से संपर्क किया। तेजस्वी सिंह गहलोत की अध्यक्षता वाले आरओए ने राज्य संघों के प्रतिनिधित्वों के साथ कमिशन से मुलाकात की। जबकि अनिल व्यास गुट ने बाहर होने के कारण संपर्क नहीं किया।
अवजित पॉल ने रिपोर्ट पेश की :
अवजित पॉल के कमिशन ने सभी प्रकार की जांच करके 14 जुलाई को आयोजित आरएसओ के चुनाव को न्याय संगत मानते हुए अपनी सिफारिश की, जिसमें तेजस्वी सिंह गहलोत को अध्यक्ष, सुरेन्द्र सिंह गुर्जर को महासचिव और अरुण कुमार सारस्वत को कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया। आयोग ने माना कि कानून के तहत निर्धारित प्रक्रियाओं की पालना करने के बाद कानूनी तरीके से निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव सम्पन्न हुए।
मधुकांत पाठक पर्यवेक्षक थे :
उल्लेखनीय है कि 14 जुलाई को सम्पन्न इन चुनावों में मधुकांत पाठक ने आईओए के पर्यवेक्षक के रूप में शिरकत की। उन्होंने भी चुनाव में 25 में से 22 खेल संघों के चुनाव में हिस्सा लेने की रिपोर्ट प्रस्तुत की थी। इस प्रकार फैक्ट एंड फाइंडिंग कमिशन अवजित पॉल की रिपोर्ट और सिफारिश के आधार पर भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने तेजस्वी सिंह गहलोत की अध्यक्षता वाले राजस्थान ओलंपिक संघ के चुनाव को मान्यता प्रदान कर राजस्थान में चले रहे विवाद को खत्म कर दिया।
फैसले को चुनौती देंगे :
आरओए के दूसरे धड़े के अध्यक्ष अनिल व्यास ने बात करने पर कहा कि हमने वैद्य तरीके से चुनाव कराए थे। आईओए ने पूर्व में हमे मान्यता दी थी। अब हम आईओए के इस फैसले को चुनौती देंगे। आरओए के अध्यक्ष तेजस्वी सिंह गहलोत ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब आरओए को लेकर किसी प्रकार का कोई भ्रम नहीं है। हमारा अगला कदम उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में राजस्थान टीमों को भेजना है। हम चाहते है कि राजस्थान का प्रदर्शन अच्छा हो और हमारी टीमें अधिक से अधिक पदक जीते।
Comment List