आई ओए ने दी तेजस्वी गहलोत वाले राजस्थान ओलंपिक संघ को मान्यता

लंबे समय से चल रहे विवाद का नए साल में पटाक्षेप हो गया 

आई ओए ने दी तेजस्वी गहलोत वाले राजस्थान ओलंपिक संघ को मान्यता

राजस्थान में दो गुटों के चुनाव के बाद राजस्थान ओलंपिक संघ में विवाद शुरू हो गया था।

जयपुर। प्रदेश में राजस्थान ओलंपिक संघ के दो धड़ों के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद का नए साल में पटाक्षेप हो गया। आईओए ने तेजस्वी सिंह गहलोत की अध्यक्षता वाले राजस्थान ओलंपिक संघ  को मान्यता प्रदान कर दी। भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने इसकी जानकारी मंगलवार (31 दिसंबर 2024) को राजस्थान ओलंपिक संघ के अध्यक्ष तेजस्वी सिंह गहलोत और महासचिव सुरेन्द्र सिंह गुर्जर को एक पत्र के माध्यम से दी। राजस्थान में दो गुटों के चुनाव के बाद राजस्थान ओलंपिक संघ में विवाद  शुरू हो गया था। एक गुट के अनिल व्यास 23 जून को और दूसरे गुट के  तेजस्वी सिंह गहलोत 14 जुलाई को हुए चुनावों में अध्यक्ष पद पर चुने गए थे। 

फैक्ट-फाइंडिंग कमिशन नियुक्त किया :

इसके बाद आईओए ने राजस्थान में आरओए के चुनावों की सत्यता के लिए फैक्ट-फाइंडिंग कमिशन अवजित पॉल को नियुक्त किया। अवजित पॉल 7 दिसंबर को जयपुर आए। आयोग ने दोनों गुटों से संपर्क किया। तेजस्वी सिंह गहलोत की अध्यक्षता वाले आरओए ने राज्य संघों के प्रतिनिधित्वों के साथ कमिशन से मुलाकात की। जबकि अनिल व्यास गुट ने बाहर होने के कारण संपर्क नहीं किया। 

अवजित पॉल ने रिपोर्ट पेश की :

Read More डॉक्टर्स बॉक्स क्रिकेट लीग में फोडूस क्रिकेट कल्ब चैंपियन, महात्मा गांधी हास्पिटल की टीम रही उपविजेता 

अवजित पॉल के कमिशन ने सभी प्रकार की जांच करके 14 जुलाई को आयोजित आरएसओ के चुनाव को न्याय संगत मानते हुए अपनी सिफारिश की, जिसमें तेजस्वी सिंह गहलोत को अध्यक्ष, सुरेन्द्र सिंह गुर्जर को महासचिव और अरुण कुमार सारस्वत को कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया। आयोग ने माना कि कानून के तहत निर्धारित प्रक्रियाओं की पालना करने के बाद कानूनी तरीके से निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव सम्पन्न हुए। 

Read More राजस्थान रॉयल्स ने किया नई जर्सी का अनावरण, वॉटसन-अश्विन सहित दिग्गज क्रिकेटरों को दिया खास तोहफा

मधुकांत पाठक पर्यवेक्षक थे :

Read More पीएम रूंगटा गोल्फ में अंकित, अर्जुन, अनुरुद्ध व युगांक ने खिताब जीते

उल्लेखनीय है कि 14 जुलाई को सम्पन्न इन चुनावों में मधुकांत पाठक ने आईओए के पर्यवेक्षक के रूप में शिरकत की। उन्होंने भी चुनाव में 25 में से 22 खेल संघों के चुनाव में हिस्सा लेने की रिपोर्ट प्रस्तुत की थी। इस प्रकार फैक्ट एंड फाइंडिंग कमिशन अवजित पॉल की रिपोर्ट और सिफारिश के आधार पर भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने तेजस्वी सिंह गहलोत की अध्यक्षता वाले राजस्थान ओलंपिक संघ के चुनाव को मान्यता प्रदान कर राजस्थान में चले रहे विवाद को खत्म कर दिया। 

फैसले को चुनौती देंगे :

आरओए के दूसरे धड़े के अध्यक्ष अनिल व्यास ने बात करने पर कहा कि हमने वैद्य तरीके से चुनाव कराए थे। आईओए ने पूर्व में हमे मान्यता दी थी। अब हम आईओए के इस फैसले को चुनौती देंगे। आरओए के अध्यक्ष तेजस्वी सिंह गहलोत ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब आरओए को लेकर किसी प्रकार का कोई भ्रम नहीं है। हमारा अगला कदम उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में राजस्थान टीमों को भेजना है। हम चाहते है कि राजस्थान का प्रदर्शन अच्छा हो और हमारी टीमें अधिक से अधिक पदक जीते।

Post Comment

Comment List

Latest News

जयपुर से प्रयागराज के लिए इंडिगो की नई फ्लाइट शुरू : महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए होगी बेहद लाभदायक, जानें आने-जाने का समय जयपुर से प्रयागराज के लिए इंडिगो की नई फ्लाइट शुरू : महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए होगी बेहद लाभदायक, जानें आने-जाने का समय
इंडिगो एयरलाइन ने नई फ्लाइट सेवा शुरू कर दी है।
मोदी ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी : स्नान के बाद सूर्य को दिया अर्घ्य, संतों से मुलाकात की संभावना
सरपंच काम की ईच्छा शक्ति दिखाएं, विकास के लिए पैसे की कमी नहीं आएगी : शर्मा
बच्चों को इलाज में मिलेगी राहत : प्रदेशभर में खुलेंगे डायबिटिक मधुहारी क्लिनिक, जेके लोन की कैंसर इकाई आरयूएचएस में होगी शिफ्ट
दिल्ली विधानसभा का चुनाव अच्छाई और बुराई की लड़ाई : यह केवल चुनाव नहीं, धर्म युद्ध, आतिशी बोलीं - आज का दिन परिवार को सम्मानजनक जीवन देने का अवसर 
पूर्ण विद्युतीकरण की राह पर भारतीय रेल
ख्वाजा के दर शान-ओ-शौकत से बसंत पेश, शाही कव्वालों ने निभाई रस्म, अमीर खुसरो के गूंजे कलाम