सीआईडी क्राइम ब्रांच ने 5 हजार के इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार

आरोपी की गिरफ्तारी पर डीसीपी नॉर्थ ने इनाम घोषित किया था

सीआईडी क्राइम ब्रांच ने 5 हजार के इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार

आमेर थाने में 2021 में दर्ज नाबालिग से अप्राकृतिक कृत्य करने के आरोप में फरार चल रहे वांछित 5 हजार रुपए के इनामी आरोपी अकील को सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने आगरा रोड राजेश मोटर चौराहे के पास से डिटेन किया है। इ

जयपुर। आमेर थाने में 2021 में दर्ज नाबालिग से अप्राकृतिक कृत्य करने के आरोप में फरार चल रहे वांछित 5 हजार रुपए के इनामी आरोपी अकील को सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने आगरा रोड राजेश मोटर चौराहे के पास से डिटेन किया है। इसे आमेर थाना पुलिस को दे दिया है। एडीजी क्राइम डॉ. रवि प्रकाश ने बताया कि आरोपी युवक अकील के विरुद्ध 2021 में धारा 377 आईपीसी, 5 (एल) एवं 6 पोक्सो एक्ट के तहत आमेर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद आरोपी फरार हो गया। आरोपी की गिरफ्तारी पर डीसीपी नॉर्थ ने 5 हजार का इनाम घोषित किया था।

डीआईजी सीआईडी क्राइम डॉ. राहुल प्रकाश ने बताया कि सीआईडी की टीम को अकील के आगरा रोड पर होने की सूचना मिली। सूचना पर डीएसपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के निर्देशन एवं इंस्पेक्टर शिवदास मीणा के नेतृत्व में एएसआई दुष्यंत सिंह, कॉन्स्टेबल कृष्ण गोपाल और रविंद्र सिंह की टीम गठित कर मौके पर भेजा गया। आगरा रोड पर तलाशी के दौरान टीम को राजेश मोटर्स चौराहे के पास एक दुकान पर अकील मिल गया। आरोपी को गिरफ्तार कर आमेर थाना पुलिस को दे दिया।


Post Comment

Comment List