नॉन इण्टरलाकिंग कार्य के चलते प्रभावित रेल यातायात बहाल

नॉन इण्टरलाकिंग कार्य के चलते प्रभावित रेल यातायात बहाल

जयपुर। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अलीपुरद्वार मण्डल पर कालाईग्राम-गुमानी हाट रेलखण्डों के मध्य नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य में 1 दिन की कमी के कारण पूर्व में रद्द की गई कुछ रेलसेवाओं को बहाल किया जा रहा है।

जयपुर। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अलीपुरद्वार मण्डल पर कालाईग्राम-गुमानी हाट रेलखण्डों के मध्य नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य में 1 दिन की कमी के कारण पूर्व में रद्द की गई कुछ रेलसेवाओं को बहाल किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार भगत की कोठी-कामाख्या स्पेशल 5 अक्टूबर को,  कामाख्या-भगत की कोठी स्पेशल 8 अक्टूबर को, बीकानेर-गुवाहाटी स्पेशल 6 अक्टूबर को, गुवाहाटी-बीकानेर स्पेशल 9 अक्टूबर को संचालित होगी। उन्होंने बताया कि उपरोक्त रेलसेवायें अपने निर्धारित समयानुसान संचालित होगी।

Post Comment

Comment List