राहुल गांधी हुए कोरोना संक्रमित, संपर्क में आए लोगों से सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी शेयर की। वह होम आइसोलेशन में रहेंगे।
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। राहुल ने संपर्क में आए सभी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। वह होम आइसोलेशन में रहेंगे। राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वी कर कहा कि हल्के लक्षणों का अनुभव करने के बाद मैंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राहुल गांधी ने कहा कि वे सभी जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया सभी सुरक्षा उपायों का पालन करें और सुरक्षित रहें।
बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के कारण राहुल गांधी ने हाल ही में पश्चिम बंगाल की अपनी सभी सभाओं को रद्द करने का फैसला किया था। राहुल गांधी ने बंगाल में सिर्फ 12 ही रैलियों को संबोधित किया था और उसके बाद अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द करने का फैसला लिया था।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List